पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, सनसनी
आरा : जिले में सहार थाना क्षेत्र के हनुमान छपरा गांव के घोरान बगीचा में एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। शव मिलते ही गांव एवं आस-पास के इलाके में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंचा और शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। मामला प्रेम प्रसंग से जुदा हुआ बताया जा रहा है।
सहार थानाध्यक्ष मनिन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक हनुमान छपरा गांव निवासी हवलदार पांडेय का 21 वर्षीय पुत्र राजन पांडेय है। मृतक रविवार की शाम करीब 4 बजे अपने घर से निकला था, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन की। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। इसी बीच सोमवार की रात करीब 10 बजे हनुमान छपरा गांव के घोरान बगीचा में उसका शव पेड़ से लटकता मिला।
थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक एक सप्ताह पूर्व ही क्वांरटाइन सेंटर से घर लौटा था। परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी। शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
थानाध्यक्ष ने पुनः बताया कि रविवार की रात प्रेम -प्रसंग में एक युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद आत्माह्त्या का रंग देने के उद्देश्य से शव को पेड़ से लटका दिया गया। इसे लेकर पांच के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सहार थानाध्यक्ष ने बताया कि हनुमान छपरा गांव निवासी राजन पांडेय रविवार की शाम करीब चार बजे घर से नहाने जाने के लिए बोलकर निकला हुआ था। काफी देर होने के बाद जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजना शुरू कर दी। इस दौरान सोमवार की रात करीब 10 बजे युवक का शव गांव के बगीचे में पेड़ से लटके हुआ बरामद किया गया। वारदात की सूचना मिलते पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंच पेड़ से लटके युवक के शव को बरामद किया। गर्दन में गमछा बंधा था।
राजन पांडेय पहले मुंबई के एक प्राईवेट कंपनी में कार्य कर रहा था। लॉकडाउन के दौरान अपने घर आया था। प्रेम -प्रसंग में लड़की के परिजनों द्वारा घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है। ग्रामीणों की मानें तो हत्या के दौरान लड़की के भाई का गमछा का प्रयोग किया गया है।
इधर, यह भी बात सामने आ रही कि युवक राजन पांडेय गांव की एक लड़की से प्रेम करता था। इस बीच रविवार की रात लड़की द्वारा कॉल कर कहा गया कि राजन गांव के बगीचा में आत्महत्या करने कोशिश कर रहा है। जिसके बाद परिजनों ने गांव के बगीचे में खोज बीन शुरू की। इधर, मृतक के पिता हवलदार पांडेय द्वारा गांव की लड़की सहित पांच लोगों पर हत्या करने की आशंका जताई गई है।
सांवले रंग के कारण विवाहिता को पीटा
आरा : बिहार के भोजपुर में एक मामले ने सबको हैरान कर रख दिया है। एक विवाहिता को इसलिए पीट-पीट कर घायल कर दिया गया और उसके मायके पहुंचा दिया क्योंकि विवाहिता सांवली थी।
सांवली होने के कारण पहले एक विवाहिता की बेरहमी से पिटाई की गई। बाद में उसे घर से निकाल कर मायके पहुंचा दिया गया। मामला बिहिया थाना क्षेत्र के बारा गांव से जुड़ा है। बाद में हो-हंगामा के बाद पुलिस ने पिटाई से घायल विवाहिता को मायके पहुंचाने आए भैंसुर और गोतनी को हिरासत में ले लिया है तथा कार को भी जब्त कर लिया है ।
पिटाई से घायल विवाहिता 20 वर्षीय अंकिता देवी बारा गांव निवासी हनुमान राय की पुत्री बताई जाती है। मंगलवार को जख्मी विवाहिता का इलाज सदर अस्पताल, आरा में इलाज कराया गया।
भूमि विवाद को ले दो पक्षों में मारपीट-चार जख्मी
आरा : जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के धुसरियां गांव में सोमवार की शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुयी मारपीट में एक पक्ष के पिता-पुत्र समेत चार लोग जख्मी हो गए। सभी को इलाज के लिए बड़हरा के मनीछपरा पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया। जख्मियों में धुसरियां गांव निवासी रामजी महतो, उनका पुत्र कुश महतो व दो पुत्री श्रीदेवी एवं सोनी देवी है। बताया जाता है कि जख्मी रामजी महतो के जमीन पर गांव के ही एक युवक कुछ दिनों रह रहा था। जब उन्होंने उसे खाली करने के लिए कहा तो वह बहस-विवाद करने लगा। जिसके बाद चारो लोगो की पिटाई कर दी गई।
करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत
आरा : भोजपुर में मंगलवार को विद्युत करंट से दो लोगों की मौत हो गयी। घटना सिन्हा ओपी क्षेत्र के छीनेगांव और तरारी थाना क्षेत्र के धमना गांव की है। मरने वालों में एक छीनेगांव निवासी स्व.लक्ष्मण प्रसाद के पुत्र रामबरण प्रसाद थे। सूचना मिलने पर टाउन थाना की पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
छीनेगांव की घटना के संबंध में बताया जाता है कि रामबरण प्रसाद मंगलवार सुबह शौच करने के लिए खेत पर गये थे। रास्ते में पहले से करंट प्रवाहित तार टूट कर जमीन पर गिरा था। वापस घर लौटने के समय वह उसी तार की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गये। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिये आरा सदर अस्पताल लाया गया। लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मृतक की पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था।
दूसरी ओर तरारी थाना क्षेत्र के धमना गांव में मंगलवार की सुबह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक धमना गांव निवासी स्व.शिव प्रसाद सिंह का 46 वर्षीय पुत्र अयोध्या सिंह है। वह पेशे से किसान थे। आज सुबह वे घर से बाहर जा रहे हैं थे। जहां पहले से बिजली का तार टूट कर गिरा था। इसी दौरान वे विधुत प्रवाहित तार की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। मृतक के परिवार में सिर्फ पत्नी वृंदा देवी है। मृतक को कोई संतान नहीं है।
मरीज का इलाज कराने आये लोगों ने पुलिस जमादार को पीटा
आरा : आरा सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में सोमवार की रात महिला का इलाज कराने आये लोगों ने एक पुलिस जमादार की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान जमादार को गोली मारने की धमकी भी दी गयी। मारपीट की घटना टाउन थाना के जमादार संतोष कुमार सिंह के साथ हुई। इसमें उनको काफी चोटें आयी है। उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। इसके पूर्व इमरजेंसी वार्ड की एक नर्स और फार्मासिस्ट के साथ भी नोकझोंक व गाली-गलौज की गयी। इसे लेकर इमरजेंसी वार्ड में काफी देर तक अफरातफरी मची रही। इस घटना के बाद इमरजेंसी वार्ड के कर्मियों ने काम ठप्प कर दिया।
इधर, मारपीट को लेकर जमादार संतोष कुमार सिंह ने नगर थाने में दो लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है। इसमें शहर के आयर थाना क्षेत्र के बरनांव और जगदेव नगर के रहने वाले दो लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया गया है। पुलिस जमादार के अनुसार सोमवार की रात वह सड़क हादसे में एक मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने गये थे। रात सवा एक बजे शहर के जगदेव नगर निवासी संतोष कुमार सिंह अपनी पत्नी संजू देवी का इलाज कराने इमरजेंसी वार्ड में आया था। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद डाक्टर को दिखा मरीज को ओटी में ले गया। सदर अस्पताल में महिला मरीज का इलाज कराने आए लोग बेड सेनिटराइज करने को लेकर कर्मियों से भिड़ गए। लोगों का कहना था कि आप पहले बेड को सेनिटराइज करें। उसके बाद ही मरीज को बेड पर लेटाएंगे। इस पर कर्मी समझाने लगे कि बेड को सेनिटराइज नहीं किया जाता है। प्रतिदिन समय-समय पर वार्ड को सेनिटराइज किया जाता है। लेकिन मरीज के साथ आए लोग मानने को तैयार नहीं थे।
इसी बात को लेकर वह और उसके साथी ओटी में मौजूद डियूटी पर तैनात फार्मासिस्ट मो अनवर अलाम व नर्स रीना सिंह से उलझ पड़े। उनके साथ गाली गलौज भी किया | बताया जा रहा कि महिला का इलाज कराने आए लोगों ने पंजीयन रशीद कटवाने के समय से ही दंबगई दिखाना शुरू कर दिए थे। जब ड्यूटी पर कार्यरत कर्मी ने दो रुपये पंजीयन शुल्क मांगा तो अपने को एक राजद विधायक का नाम लेकर धौंस दिखाया और शुल्क नहीं दिए। इसको लेकर हो-हल्ला होने लगा| इसे सुन टाउन थाना के पुलिस जमादार संतोष कुमार सिंह ओटी में पहुंचे। उन्होंने मरीज के साथ आये लोगों को शांत करा दिया। इसके बाद बाहर आकर दवा दुकान के पास बैठ गये और अपना काम करने लगे।
इसी बीच महिला मरीज के साथ आये दोनों लोग पहुंच गये और उन्हें कुर्सी से धकेल कर नीचे गिरा दिया। इसके बाद गमछे से गला दबाने लगे। उनकी छाती पर चढ़ गये और पिटाई कर दी। इस दौरान दोनों ने जमादार को गोली मारने की भी धमकी भी दी। इसके बाद मारपीट करने वाले लग्जरी वाहन से निकल गये। इसकी सूचना पुलिस जमादार ने टाउन थाना की पुलिस व वरीय पुलिस अफसरों को दी है हालांकि जबतक पुलिस अस्पताल पहुंचती तब तक दोनों गाड़ी पर सवार हो भाग निकले।
फार्मासिस्ट व नर्स के साथ बदसलूकी के विरोध में स्वास्थ्य कर्मियों ने इमरजेंसी में काम का बहिष्कार कर दिया | इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बाद में सदर अस्पताल के अधीक्षक डाॅ. सतीश कुमार सिन्हा की पहल पर मंगलवार की सुबह कर्मी काम पर लौटे।
बालू के अवैध स्टॉक जब्त करने गयी पुलिस टीम पर हमला
आरा : अवैध बालू कारोबारियों का दु:साहस दिनोदिन बढ़ता चला जा रहा है। अवैध कारोबारी अब पुलिस टीम पर हमला करने लगे हैं। सोमवार की शाम जिले के बड़हरा में अवैध कारोबारियों ने जिला खनन पदाधिकारी व पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान टीम पर रोडे़बाजी व फायरिंग की गयी। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस कर्मी व खनन पदाधिकारी बाल-बाल बच गये। लेकिन सूत्रों के अनुसार तीन ग्रामीणों को छर्रा लगा हैं। घटना सोमवार की शाम फूहां बांध के समीप हुई। खनन पदाधिकारी के बयान पर बालू के अवैध भंडारण में जुटे 31 लोगों पर बडहरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार एवं बडहरा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि थानान्तर्गत फुहा गाँव में बालू का अवैध भंडारण किया जा रहा है | मिली शिकायत के आधार पर खनन पदाधिकारी पुलिस बल के साथ फुहा गाँव बालू के अवैध स्टॉक को जब्त करने सोमवार की शाम पहुंचे तभी अवैध कारोबारियों की ओर से रोडे़बाजी शुरू कर दी गयी। अवैध कारोबारियों की ओर से दो-तीन राउंड गोली चलायी गयी है। इसके बाद सभी को खदेड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि तीन ग्रामीणों को छर्रा लगने की बात सामने आ रही है। इसमें अवैध बालू के 31 कारोबारियों को नामजद तथा 10-15 अज्ञात लोगों को भी आरोपित किया गया है।
बालू कारोबारियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस
वहीं सूचना मिलने पर आरा सदर एसडीपीओ अजय कुमार भी दलबल के साथ पहुंचे और धरपकड़ अभियान शुरू कर दिया गया। एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच और आरोपितों की धरपकड़ के लिये छापेमारी की जा रही है। तीन ग्रामीणों को छर्रा लगने की भी छानबीन की जा रही है। बालू के अवैध कारोबार को हर हाल में खत्म किया जायेगा।
अवैध बालू स्टॉक को कब्जे में लेने पहुंची खनन विभाग की टीम व पुलिस पर भी पथराव किए जाने की बात सामने आ रही है। इसे लेकर तनाव गहरा गया है। एक रोज पूर्व राजापुर-पचरुखियां कला बांध के समीप गोलीबारी हुई थी। बताया जा रहा कि फूहां गांव के लोगों द्वारा सोन नदी का बालू का भंडारण बधार के विभिन्न स्थानों पर बड़े पैमाने पर किया गया है। इधर, सोन बालू निकासी व बिक्री का टेंडर ब्रॉडसन कंपनी को मिला है। कंपनी के कर्मी अपना घाटा समझकर फूहां गांव में स्टॉक कर रखे गए बालू का उठाव अपने बड़े लाव-लश्कर के साथ आकर करने लगे। जिसका विरोध बालू धंधे से जुड़े लोगों ने किया। विरोध इतना बढ़ गया कि ईंट-पत्थर भी चलने लगा। स्थिती गंभीर होने पर गोलियां भी चलने लगी। इससे भगदड़ मच गई।
हिसक संघर्ष में फूहां गांव के छोटू सिंह,मंजीत शर्मा,मोहन सिंह,अमीत सिंह,गोलू सिंह,पपु सिंह सहित कई लोग घायल हो गए।घटना की सूचना पाकर आरा सदर डीएसपी अजय कुमार,खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार, कोईलवर इन्सपेक्टर, कोईलवर थाना तथा बड़हरा थाना पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है।
पानी भरे गड्ढे में डूबने से बालक की मौत
आरा : जिले के चांदी थाना क्षेत्र के भदवर गांव में सोमवार की शाम पानी भरे गड्ढे में डूबने से पटना के बालक की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृतक पटना जिला के मनेर थाना क्षेत्र के मौलानीपुर गांव निवासी सुरेश राय के 14 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार है। वह भदवर गांव में एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए आया था। आज शाम वह घर के पास खेल रहा था। इसी बीच वह पानी भरे गडढे में डूब गया।
घटना के बाद शादी का माहौल गम में तब्दील हो गया। पुलिस ने शव का आरा सदर अस्पताल में अंत्यपरीक्षण करावाया । वहीं हादसे के बाद मृतक की मां मीना देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।