Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

पिता और MLA भाई पहुंचे मुंबई, सुशांत के दोस्त रिया और महेश से होगी पूछताछ

मुंबई/पटना : बॉलीवुड के उभरते बिहारी सितारे सुशांत सिंह राजपूत का आज मुंबई में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें शामिल होने के लिए पटना से उनके पिता तथा चचेरे भाई और भाजपा एमएलए नीरज कुमार बबलू समेत कई परिजन आज दिन की फ्लाइट से मुंबई पहुंचे।कल रविवार को सुशांत ने अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इधर इस मामले में मुंबई पुलिस ने सुशांत के दो दोस्तों—रिया चक्रव​र्ती और महेश शेट्टी से पूछताछ करने का फैसला किया है। इन्हीं दोनों को सुशांत ने मरने से पहले आखरी कॉल किया था।

आखिरी कॉल रिया और महेश को किया

एक्टर के मोबाइल रिकॉर्ड के मुताबिक उन्होंने अपना आख‍िरी कॉल अपनी को—स्टार रिया चक्रवर्ती और महेश शेट्टी को मिलाया था। लेक‍िन दोनों ने ही सुशांत का कॉल नहीं उठाया। अब इस केस को आगे ले जाते हुए पुलिस दोनों से पूछताछ करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक 13 जून को रात 12 बजे के बाद सुशांत ने रिया चक्रवर्ती और महेश शेट्टी को कॉल किया था, पर दोनों ने कोई जवाब नहीं दिया।

पोस्टमॉर्टम में दम घुटने से हुई मौत

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून सुबह 6:30 बजे उठे थे. सुबह 9:30 बजे उन्होंने बहन से फोन पर बात की। करीब 10:30 बजे सुशांत अपने कमरे से निकले और जूस लिया और वापस कमरे में लौट गए। कुछ देर बाद जब नौकर लंच पूछने गया तो कमरा बंद था और वो दरवाजे को खोल नहीं रहे थे। साथ रहने वाले दोस्तों और नौकरों ने सुशांत को फोन भी किया लेकिन फोन नहीं उठाया गया। इसपर सब घबरा गए। अब पुलिस ने सुशांत के दोस्तों—रिया और महेश से पूछताछ का नोटिस दिया है। पुलिस वह वजह पता लगाना चाहती है कि आखिर क्यों सुशांत ने आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस को सुशांत के कमरे से ना कोई सुसाइड नोट मिली और ना ही कोई अन्य जानकारी। रिया और महेश के अलावा पुलिस सुशांत के कुछ अन्य दोस्तों से भी पूछताछ करेगी। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक भी सुशांत की मौत फांसी के चलते दम घुटने से हुई है।