बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है। राज्य में संक्रमण का कुल आकंड़ा 6,355 पर पहुँच गया है। वहीं, आज दिन का पहला अपडेट आया है जिसमें 66 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार 3686 मरीज ठीक हो चुके हैं हालांकि 36 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
आज मिलने वाले मरीजों में 4 बांका से, 3 भागलपुर से, 1 भोजपुर से, 4 बक्सर से, 3 पूर्वी चंपारण से, 1 मधुबनी से, 2 मुंगेर से, 2 मुज़फ्फरपुर से, 1 नवादा से, 1 पटना से, 11 सिवान से, 14 शिवहर से, 12 सीतामढ़ी से, 4 वैशाली से, 3 पश्चिमी चम्पारण से सम्बंधित हैं।
वही अगर दुसरे तरफ पुरे देश की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,135 मरीज ठीक हुए हैं। शनिवार को यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। मंत्रालय ने बताया कि अब तक देश में कोरोना के कुल 1,54,329 मरीज ठीक हो चुके हैं। यानी कोरोना पर हमारा रिकवरी रेट 49.95% है। हालांकि, मौजूदा समय में 1,45,779 एक्टिव केस हैं और ये सभी एक्टिव मेडिकल सुपरविजन में हैं।