कोरोना योद्धाओं को अभिप्ररेणा सेवा समिति द्वारा किया गया सम्मानित
मुंगेर : कोरोना काल में खुद की जिंदगी दांव पर लगाकर लोगों की जिंदगी बचाने वाले कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य कर रहे जमालपुर के 30 दैनिक सफाई कर्मचारियों को अभिप्रेरणा सेवा समिति, बिहार के मुंगेर इकाई के सदस्यों द्वारा अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित एवं उत्साहवर्द्धन किया गया।
सम्मानित होनेवाले कर्मचारियों में मुख्य रूप से धर्मदेव राम जमादार, महेन्द्र राउत हाड़ी, राजेश राउत, अनिल मेहतर, अशोक कुमार, गोपाल घड़ीया, एतवारी डोम, रमेश राउत, पुनीत लाल हाड़ी, सीमा राउत, रासो, मो0 मधु देवी, प्रमिला देवी, मंजू देवी, मालती देवी, मनोज राउत, छोटू राउत, शेकी कुमार, राजन कुमार, नरेष हाड़ी, साजन राउत, करण हांड़ी, जीतन हांड़ी, मिकन कुमार, शषि कुमार, शेर हर हाड़ी, रोहित टीका हांड़ी, संजय, अमृत कुमार, सागर कुमार एवं दीलीप हांड़ी से उपस्थित थे।
कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न वैश्विक संकट का दूरगामी परिणाम
इस अवसर समिति के वरिष्ठ एवं संस्थापक सदस्य राकेश नारायण अम्बष्ठा ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी ने एक वैश्विक संकट पैदा कर दिया है, जिसके दूरगामी सामाजिक, आर्थिक परिणाम देखने को मिलेंगे। इस महामारी को गंभीरता से लेना और पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करना बेहद महत्वपूर्ण है। यह डर और घबराहट का समय नहीं है बल्कि अनिश्चितता का एक अस्थायी चरण है। इस महामारी को अपने दिमाग में हावी न होने दें।
इसके साथ ही समिति के सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता रतन घोष ने कहा कि संकट की इस घड़ी में अंतहीन टीवी बहस और नासमझ सोशल मीडिया में समय बीताने के बजाए लोगों को एक-दूसरे की देखभाल एवं यथासंभव उनकी मदद करनी चाहिए तथा अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को आसन, प्राणायाम और ध्यान के सहारे बढ़ाने का कार्य करना चाहिए जिससे कोरोना वायरस से बचा जा सके।
केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें लोग
मौके पर उपस्थित समिति के सदस्य एवं प्रसिद्ध समाजसेवी उदय कुमार ने कहा कि इस महामारी को हराने के लिए प्रत्येक व्यक्ति सरकार द्वारा बताये गये दिशा-निर्देशो जैसे- बार-बार साबून से हाथ धोना, सामाजिक दूरी को बनाए रखना, स्वच्छता को अपनाना आदि का पालन करें। उन्होनें कहा कि लोग इस समय सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं तथा अपने मन को मजबूत कर जरूरतमंदों को सांत्वना देने के लिए अपने हृदय के द्वार खोलकर यथाशक्ति दान करें ताकि बेसहारा, प्रवासी मजदूर एवं कम आय वाले लोगों के आर्थिक बोझ को समाज द्वारा साझा किया जा सके।
विद्या भारती के कार्यकर्ता रहें उपस्थित
कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने वालों में मुख्य रूप से समिति के अन्य सदस्यों के अलावे विद्या भारती के कार्यकर्ता शशिभूषण मिश्र, आलोक कुमार, आकाश कुमार, संतोष कुमार सुधीर सिंह, निर्मल कांती देव, त्र्यंबकेष, अभिषेक, नम्रता एवं अनिता कुमारी आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
संतोष कुमार की रिपोर्ट