Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

चीनी सामानों का बहिष्कार कर आत्मनिर्भर बने देश – सुमीत श्रीवास्तव

पटना : कोरोना वायरस महामारी से पूरी दुनिया में उत्पन्न आर्थिक संकट का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रूपये के पैकेज के आर्थिक पैकेज के साथ ही साथ आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य की दिशा में एक ‘बड़ा कदम’ उठाया है। उन्होंने कहा कि देशवासियों के लिए यह योजना अर्थव्यवस्था को वर्तमान संकट से उबार कर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रही दुनिया के सामने एक मिसाल कायम करेगा। इस कड़ी में आज पटना के दीघा विधानसभा क्षेत्र के शिवाक्ष यूथ क्लब द्वारा भारतीय उत्पाद का पकड़ो हाथ चीनी उत्पाद का छोड़ो साथ अभियान की शुरुआत किया गया।

हम सबको आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर होना हमारा लक्ष्य

कार्यक्रम की अध्यक्षता आशीष कुमार कर्ण ने किया एवं क्लब के संरक्षक भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमीत श्रीवास्तव ने कहा चीनी सामानों का बहिष्कार होना चाहिए और आदरणीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर हम सबको आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर होना है। इस मुद्दे को लेकर क्लब के सारे सदस्य दीघा विधानसभा क्षेत्र के हर कोने में जाएंगे। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी प्रशांत राज, विकास कुमार, अभिनीत सिन्हा, प्रसून गौरव आदि लोग मौजूद रहें।