Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

31 मई : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

नल-जल योजना का कार्य 15 तक करें पूरा

मधुबनी : झंझारपुर प्रखंड कार्यालय के बीआरसी भवन में प्रभारी बीडीओ सह वरीय उपसमाहर्ता विकाश कुमार ने सात निश्चय योजना को लेकर वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव एवं मुखिया संग समीक्षात्मक बैठक की।

इसमें यह बात छनकर सामने आई कि प्रखंड के विभिन्न 49 वार्ड में नल जल योजना का काम पेंडिग है। सभी योजनाओं में राशि की निकासी लगभग निकासी की जा चुकी है। इसे गंभीरता से लेते हुए बीडीओ ने हर हालत में योजना का काम 15 जून तक पूरा करने का निर्देश दिया। इस बैठक में यह बात भी सामने आई कि कई नल जल योजना पानी बिजली कनेक्शन के अभाव में पानी नहीं उड़ेल रहा है। बीडीओ ने दूरभाष पर विद्युत विभाग के जेई को दूरभाष पर ऐसे सभी वार्ड में कनेक्शन की बाधा दूर करने का निर्देश दिया।

काम की प्रगति की प्रतिदिन मॉनिटरिग करने का निर्देश पंचायत सचिवों को दिया गया। बीडीओ ने पंचायत सचिवों को बैठक में हड़काया भी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इसमें कोताही बरती गई, तो उनके खिलाफ निलंबन की अनुशंसा डीएम से सीधे की जाएगी। उन्होने कहा कि वे एक जून को इसकी फिर समीक्षा करेंगे, ताकि काम की गति की जानकारी प्राप्त हो सके। 128 वार्ड में गली नाली का काम पूरा हो चुका है। कई वार्ड में येाजना पैसा के अभाव में प्रारंभ नहीं हो रहा है।

बीडीओ ने पंचायत सचिवों को ऐसे काम की सूची उपलब्ध कराने को कहा, ताकी जिला से राशि का डिमांड किया जा सके। उन्होने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि जो भी पंचायत प्रतिनिधि विकासात्मक कार्य में रूचि नहीं दिखायेंगे, उनके खिलाफ पदच्यूत करने का प्रस्ताव पंचायती राज विभाग को भेजा जाएगा। उन्होने पंचायत प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि काम में रूचि लें, और समय पर काम पूरा करायें। इस बैठक में बहुतेरे वार्ड सदस्य, सभी पंचायत सचिव एवं मुखिया गण अथवा उनके प्रतिनिधि मौजूद थे।

4100 राशनकार्ड धारियों की नही मिल रही आधार कार्ड संख्या

मधुबनी : बाबूबरही प्रखंड में लाख मशक्कत के बाद भी प्रखंड क्षेत्र के 4100 राशन कार्डधारियों की आधार संख्या नहीं मिल रही है। प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है। एसडीओ सदर सुनील कुमार ने ई-किसान भवन बाबूबरही में विकास मित्रों के साथ बैठक की। ऐसे लोगों को नोटिस तामिल कराने का निर्देश दिया गया है। फिर भी आधार संख्या नहीं मिली तो ऐसे लोगों का नाम सूची से हटा दिया जाएगा। इतने नए वंचित लोगों को राशनकार्ड मिल सकेगा।

एसडीओ ने कार्यपालक सहायकों के साथ बैठक कर डीबीटीएल इंट्री की समीक्षा की। समीक्षा में यह बात सामने आई कि अब तक प्रखंड क्षेत्र के एक हजार लोगों के राशन कार्ड को खाते से लिक नहीं किया गया। फलस्वरूप कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा दिए एक हजार रुपये के लाभ से वंचित हो रहे हैं। कोविड-19 के दौरान घर आए प्रवासियों के खाते व आधार संख्या शीघ्र प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। ताकि, इनके खाते में एक हजार रुपये दिया जा सके। इस बैठक में बीडीओ प्रकाश कुमार, सीओ सतीश कुमार, एमओ सुरेश कुमार आदि मौजूद थे।

शिक्षा विभाग के पदाधिकारि एवं कर्मियों की हुई जांच, सभी स्वस्थ

मधुबनी : जिला मुख्यालय स्थित शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यालयों में पदस्थापित पदाधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक का कोरोना संक्रमण को लेकर थर्मल स्क्रीनिग की गई। शिक्षा विभाग के कार्यालयों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों की थर्मल स्क्रीनिग सदर अस्पताल में हुई। जिला शिक्षा पदाधिकारी से लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों, कार्यक्रम पदाधिकारियों एवं कर्मियों तक की स्क्रीनिग की गई। हालांकि, किसी भी पदाधिकारी एवं कर्मियों में कोरोना संक्रमण का कोई लक्षण नहीं पाया गया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी नसीम अहमद ने बताया कि सदर अस्पताल में शिक्षा विभाग से जुड़े जिलास्तरीय सभी कार्यालयों के पदाधिकारियों एवं र्किमयों की थर्मल स्क्रीनिग में किसी भी पदाधिकारी एवं कर्मी में कोरोना संक्रमण का कोई भी लक्षण नहीं पाया गया। सभी पूरी तरह फिट हैं। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए समाहरणालय के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों की भी जांच जिला अतिथि गृह में मेडिकल टीम द्वारा की गई है। कई के सैंपल भी लिए गए हैं। सदर अनुमंडल कार्यालय कर्मियों की भी कोरोना संक्रमण की जांच की जा रही है।

बीडीओ ने आंगनवाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण, कई खामियां हुई उजागर

मधुबनी : बाल विकास परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर का वितरण किया गया है, जिसमें व्यापक गड़बड़ी उजागर हुई है। इस मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी बी०के० राम ने पिपरासी प्रखंड के मुराडीह पंचायत स्थित हरिजन टोली ठोरी केंद्र संख्या 88/22 आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया।

बीडीओ श्री राम ने बताया कि लाभार्थियों से पुछने पर पता चला कि सेविका ममता देवी द्वारा 01 किलो चावल, आधा किलो दाल, 100 ग्राम सोयाबीन, एक भेली गुड़ का वितरण किया गया है। वही सेविका द्वारा केंद्र पर 50 किलो चावल, 15 किलो सोयाबीन,10 किलो दाल और 3 किलो गुड़ लेकर बैठा पाया गया।
इसी में से सभी लाभार्थियों का वितरण भी हुआ।

बीडीओ ने बताया कि सेविका के द्वारा लाभार्थियों के बीच निर्धारित मात्रा से कम पोषाहार का वितरण किया जा रहा था। वही केन्द्र पर सेविका द्वारा दूध और अंडा नहीं रखा गया था, और ना ही लाभार्थियों के बीच इसका वितरण हुआ। उन्होंने बताया कि सेविका द्वारा बताया गया कि 96 लाभुकों के बीच टेक होम राशन का वितरण किया जाएगा, लेकिन 2:00 बजे तक सेविका द्वारा मात्र 37 लाभार्थियों के बीच ही राशन वितरण किया जा सका था। वही पिपरासी प्रखंड के केंद्र संख्या 72/6 कठहवा रेता पर टीएचआर का वितरण नहीं किया गया है।

केंद्र की सहायिका मेनका देवी के पति ने बताया कि सेविका द्वारा केंद्र पर टीएचआर का वितरण नहीं किया गया है। वैसे पिपरासी मधुबनी बाल विकास परियोजना में 147 केंद्र कार्यरत है, जिसमें से मात्र 90 केंद्रों पर ही टेक होम राशन वितरण हेतु राशि भेजी गई थी। शेष केंद्रों पर टेक होम राशन का वितरण नहीं किया गया है, जो नियम के विरुद्ध है।

उन्होंने बताया कि पिपरासी मधुबनी बाल विकास परियोजना के अंतर्गत पिपरासी प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्र भगवान भरोसे है। पूर्व में भी केन्द्रों का निरीक्षण किया जा चुका है। जिसमें व्यापक गड़बड़ी सामने आई थी, लेकिन फिर भी केन्द्र संचालन से लेकर टीएचआर वितरण करने में वाल विकास परियोजना मधुबनी व पिपरासी सुधरने का नाम नहीं ले रही है। बीडीओ ने बताया कि हरिजन टोली ठोरी बाजार आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका के खिलाफ कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारी को लिखा जा रहा है।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिनग का ख्याल रखते हुए सुनी मन की बात

मधुबनी : पूरे देश मे आज 11बजे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रेडियो, टीवी एवं अन्य माध्यमों से मन की बात का प्रसारण किया गया, जिसको देश भर में भाजपा, एनडीए के कार्यकर्ताओं ने ही नही बल्कि देश के लाखों लोगों ने सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करते हुए सुना। इसी क्रम में आज मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड एवं नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने बूथ शक्ति केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिनग का ख्याल रखते हुए सुना।

इस मौके पर जानकारी देते हुए जयनगर भाजपा नगर अध्यक्ष राजकुमार साह ने बताया को आज सभी बूथ शक्ति केंद्रों पर सप्तऋषियों एवं अन्य कार्यकर्ता के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना और देखा गया। बता दें कि देश इस समय वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ रहा है, ऐसे में प्रधानमंत्री के द्वारा किया जाने वाला हर संबोधन भी लोग खासे उत्सुक होकर देखते ओर सुनते हैं। ऐसे में ये मन की बात कार्यक्रम कार्यकर्ता में जोश और उत्साहवर्धन का कार्य किया है। इस कार्यक्रम को जयनगर प्रखंड एवं नगर के सभी बूथ शक्ति केंद्र पर सुना और देखा गया।

चाइल्ड लाइन सब-सेंटर के द्वारा फेस मास्क व साबुन का किया गया वितरण

मधुबनी : चाइल्ड लाइन सब-सेंटर, जयनगर के द्वारा बलुआ टोला वार्ड नंबर-03 महादलित बस्तियों में साबुन और फेस मास्क सैकड़ो लोगो के बीच वितरण किया गया। इस दौरान लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया गया।

चाइल्ड लाइन सब सेंटर जयनगर के कर्मी सविता देवी ने कहा कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। लॉक डाउन के दौरान बेवजह घर से बाहर न निकले, घर के अंदर और बाहर साफ सफाई का ध्यान रखे। अपने हाथों को समय समय पर साबुन से धोना तथा मास्क का प्रयोग करना कोरोना का हराने के लिए जरूरी उपाय है। इस कार्य मे चाइल्ड लाइन सब सेंटर जयनगर के कर्मी तारानंद ठाकुर, सविता देवी और रंजीता देवी मौजूद थे।

मजदूरों के नेताओं ख़िलाफ़ दर्ज़ प्राथमिकी को वापस लेने की उठाई मांग

मधुबनी : इसीआरइयू के समस्तीपुर डिवीजन के डिवीजनल सेक्रेटरी के रत्नेश वर्मा के नेतृत्व में ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन की ओर से इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन एवं ऑल इंडिया सेन्ट्रल कॉउन्सिल ऑफ ट्रेड यूनियन के नेताओं डा० कमल(राष्ट्रीय सचिव, एक्टू व उपाध्यक्ष आई०आर०ई०एफ०), कॉमरेड मनोज पाण्डेय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, एक्टू व अध्यक्ष आइ०आर०ई०एफ० सहित अन्य 13 मजदूर नेताओं पर उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा एफ०आई०आर० दर्ज किए जाने के खिलाफ रोषपूर्ण प्रर्दशन किया गया।

सभी वक्ताओं ने एक सुर से स्पष्ट शब्दों में कहा कि लॉकडाउन की आड़ में सरकार कर्मचारियों एवं मजदूरों के लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचल रही है, और मज़दूरों के गरिमा को समाप्त कर रही है। देश में पूंजीपतियों द्वारा भयावह परिस्थितियाँ पैदा की जा रही है। आखिर में 20 लाख करोड़ रुपए के विशाल आर्थिक पैकेज का परिणाम क्या हुआ? इतनी भारी-भरकम पैकेज के बावजूद रेलवे के कर्मचारियों एवं पेंशनरों के दो वर्षों के डी०ए० पर रोक क्यों लगाई गई? विभिन्न प्रकार के भत्तों में क्यों कटौती की गई है? श्रमिक विरोधी श्रम नीति क्यों लाई गई।

सरकारी संपत्तियों-रेलवे,रक्षा उत्पादन इकाइयों का निजीकरण क्यों किया जा रहा है? रेलवे में कर्मचारियों की छँटनी करने की नीयत से 55 वर्ष उम्र अथवा 30 वर्ष सेवा कर चुके लोंगों की सेवा का पुनर्मूल्यांकन कराने का कार्य चल रहा है। एनपीएस में सरकारी भागीदारी 14% से घटाकर 10% कर दी गयी है। इसी सबके लिए जब मजदूर नेताओं और संगठनों ने इसका विरोध किया तो उन पर एफ०आई०आर० दर्ज कर यू०पी० सरकार ने दमनात्मक कार्रवाई से डराने की कोशिश की है। मगर हम उनसे डरने वाले नहीं हैं, हम इसका जबरदस्त प्रतिरोध करेंगे।

डिवीजनल सेक्रेटरी रत्नेश वर्मा ने बताया कि देश के कारपोरेट पुंजीपतियों के इशारों पर केंद्र-सरकार द्वारा श्रम कानुनों में बदलाव, सार्वजनिक क्षेत्रों का नीजीकरण, कर्मचारियों के मँहगाई भत्ते को जुलाई-2021 तक रोकने, 12 घंटे की बंधुआ मजदूरी वाले श्रम कानुन लाने, एनपीएस में सरकारी भागीदारी को कम कर देने एवम सेवानिवृत्ति से पहले हीं छँटनी करने की सरकार की नीयत के खिलाफ व कुछ अन्य माँगो को लेकर देशभर में ऐक्टु सहित 10 राष्ट्रीय ट्रेड युनियन के आवाहृन पर 22 मई 2020 को पुरे देश में विरोध- दिवस पर कर्मचारी संगठनों द्वारा नारेबाजी किया गया, जो सरकार को नागवार लगा। इसी संदर्भ में इलाहाबाद में लाॅकडाउन का पुर्णतया पालन करते हुए ऐक्टु सहित एटक,सीटु इंटक, एआईटीयूसी, ठेका मजदुर, सफाई कर्मी, राज्य कर्मचारी केंद्रीय कर्मचारियों ने श्रम आयुक्त कार्यालय पर ज्ञापन दिया।

लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तानाशाही तरीके से बेवजह मजदुर नेताओं, जिसमें ऐक्टु के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व इंडियन रेलवे इम्पलाईज फेडरेशन(आईआरइएफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष काॅमरेड मनोज पांडेय, ऐक्टु के राष्ट्रीय सचिव व आईआरइएफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ० कमल उसरी सहित तेरह मजदुर नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस संदर्भ में प्रेस-विज्ञप्ति जारी करते हुए समस्तीपुर डिवीजन के डिवीजनल सेक्रेटरी रत्नेश वर्मा ने कहा कि मजदुर विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध कर रहे मजदुर नेताओं पर बेवहज मुकदमा दर्ज कर यू.पी. सरकार घृणित राजनीति कर रही है, जिसका ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाई युनियन कडे़ शब्दों में निंदा करती है।

श्री वर्मा ने कहा कि देश भर में कोविद-19 लाॅकडाउन के चलते श्रमिकों/मजदूरों का जीवन नर्क बन गया है। लोंगों की नौकरियां खतरे में है। श्रमिक/कामगार शहर/महानगरों से पलायन कर रहे है। कुल मिलाकर हालात यह है, कि देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाले मेहनतकश मजदूर ज्यादा बदहाली में जी रहे हैं। ऐसे में होना तो यह चाहिए कि केंद्र व राज्य सरकारें मजदूरों को हर संभव कोशिश कर उनका मदद करती। लेकिन राज्य और केंद्र सरकार पुंजीपतियों के इशारों पर कोरोना की आड़ में मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए बने उन श्रम कानूनों को खत्म कर रही है, और जब कोई मजदूर संगठन इन नीतियों का विरोध करता है तो उन्हें डराने/ धमकाने के लिए उन पर मुकदमा दर्ज कर उनके आवाज को दबाने का प्रयास किया जाता है।

श्री वर्मा ने सवाल किया कि श्रम कानूनों को समाप्त करने का विरोध करना हमारे सांविधानिक अधिकारों (मौलिक अधिकार अनिच्छेद-14 से 28) में है, तो सरकार हमें उन अधिकारों से क्यों बंचित कर रही है? हम मजदूरों की एकता के बल पर उनके हक की माँग करते रहेंगे, ये हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है। हम सरकार के सामने नहीं झुकेंगे। वैसे हम ये भी स्पष्ट कर देना चाहते हैं, कि इलाहाबाद सहित पुरे देश में हुए यह कार्यक्रम पुरी तरह से मजदूरों/ कर्मचारियों द्वारा किये गये थे। इसलिए इसे राजनीतिक दृष्टि से देखकर कारवाई करना पुरी तरह से गलत है। हम माँग करते हैं कि यू.पी.सरकार इस मुकदमा को तुरंत वापस ले। इस मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गोपालगंज में जदयू विधायक द्वारा किए गए मर्डर के खिलाफ प्रतिरोध दिवस मनाया भाकपा

मधुबनी : भाकपा माले जयनगर के द्वारा राज्यव्यापी प्रतिरोध दिवस के तहत मधुबनी जिले के जयनगर स्थित राजपूताना टोला में प्रतिरोध दिवस मनाया गया। चलितर पासवान की अध्यक्षता में आयोजित सभा को प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने काहे की लॉक डाउन के आर गोपालगंज जिला के हथुआ प्रखंड के अंतर्गत रूपनचक गांव में बाहुबली जदयू विधायक अमरेंद्र पांडे उर्फ पप्पू पांडे गिरोह द्वारा बर्बर नरसंहार रचा गया था, जिसमें भाकपा माले नेता किसी तरह बच गए और उस गांव के लोगों की हत्या हो गई।

इस सभा के माध्यम से मांग करते हैं कि रूपनचक जनसंहार के साजिशकर्ता जद(यू) विधायक अमरेंद्र पांडेय की विधानसभा सदस्यता खत्म करने, रूपनचक जनसंहार के साजिशकर्ता जद(यू) विधायक अमरेंद्र पांडेय को गिरफ्तार करने, अपराधियों का संरक्षण बंद करने, अपराधियों का राज रोक लगाने, पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए रूपनचक गांव में पुलिस कैम्प बहाल करने, रूपनचक जनसंहार पीड़ित परिवार को 1 करोड़ मुआवजा और नौकरी देने, बिहार में अपराधियों का सत्ता का संरक्षण बंद करने की मांग किया गया। इस सभा को चलित्तर पासवान, मो०मुस्तुफा, श्रवण पासवान, महेश्वर पासवान, रामचंद्र यादव, केवल मण्डल, मो० इम्तियाज, अरुण राय, राजेश्वर यादव ने संम्बोधित किए।

घायल व्यक्ति की विधायक ने की आर्थिक मदद, बेहतर ईलाज का दिया आश्वासन

मधुबनी : लॉकडाउन मे मधुबनी नगर के वार्ड नंबर-26 के निवासी पवन यादव जो बहुत ही गरीब है। जोकि मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। अचानक से पेड़ उनपर गिर गया और वे बुरी तरह घायल हो गये। उन्हें बेहतर ईलाज के साथ आर्थिक मदद की भी जरूरत है। पवन यादव के साथ हुई घटना की जानकारी मिलते ही नगर विधायक समीर कुमार महासेठ उनके घर गए और हाल चाल जाना। इसके बाद उन्होने तत्काल ही आर्थिक मदद की साथ ही पटना के बड़े अस्पताल में सरकारी स्तर से इलाज कराने में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस बाबत पीड़ित के परिजनों में खुशी और आशा दिखाई दी।

95 पेटी विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

मधुबनी : उत्पाद अधीक्षक मधनिषेध राकेश कुमार ने आज प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि मुख्यालय पटना से संयुक्त आयुक्त मद्यनिषेध महोदय के निर्देश पर मधुबनी जिला में मद्यनिषेध विभाग, मधुबनी द्वारा सकरी थानान्तर्गत नरपतनगर हाटी टोल ग्राम से 95 पेटी विदेशी शराब कुल 1140 बोतल 855 लीटर बरामद किया गया। मौके से एक व्यक्ति को, हाटी टोल नरपतनगर, थाना-सकरी, जिला-मधुबनी से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि वह व्यक्ति शराब अपने घर में रखता था, और अपने घर से बाहर सप्लाई करता था।

छापेमारी टीम में अधीक्षक मद्यनिषेध राकेश कुमार, निरीक्षक मद्यनिषेध सौरभ कुमार, निरीक्षक मद्यनिषेध चौधरी सूर्यभूषण, मद्यनिषेध सिपाही रूपेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, गौतम कुमार, परमेन्द्र तथा सैप जवान एवं गृह रक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे।

ऋषि कुमार बने मिथिला स्टूडेंट यूनियन के मधुबनी जिला कोषाध्यक्ष

मधुबनी : मिथिला स्टूडेंट यूनियन मिथिला क्षेत्र एवं छात्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध एकमात्र गैर राजनीतिक छात्र संगठन है। आज रविवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के मधुबनी कार्यालय पर जिला कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ, जिसमें वर्ष 2020-21 हेतु मधुबनी के तमाम प्रखंड से आए हुए यूनियन के सेनानी ने जिला कार्यकारिणी का चुनाव किया गया।
जिसमें सर्वसम्मति से निम्न पदों पर चुनाव हुए :
1). जिलाध्यक्ष विजयश्री टुन्ना।
2). जिला संगठन मंत्री अंकित आजाद।
3). प्रधान सचिव राजन झा।
4). कोषाध्यक्ष ऋषि कुमार।
5). कॉलेज प्रभारी अभय झा।

उपरोक्त पदों पर चुना गए लोगों की जिम्मेदारी है, कि विस्तृत रूप में जिला कार्यकारिणी का गठन करें तथा पंचायत प्रखंड से लेकर जिला तक मिथिला बाद आबाद हो यह सुनिश्चित करें। इस बैठक में मयंक बिसवास, अभय अमन सिंह, सत्यम पांडेय, नमन झा, मनोहर झा के साथ अन्य सेनानी उपस्थित थे।

सुमित राउत