Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending अररिया पटना बिहार अपडेट

जदयू के राज्यस्तरीय नेता से मांगी 1 करोड़ की रंगदारी, हत्या की धमकी

अररिया/पटना : कोरोना संकट के बीच बिहार में अपराध को छोड़ सबकुछ लॉक है। आलम यह है कि अपराधी खुलेआम न सिर्फ पुलिस को चुनौती दे रहे हैं, बल्कि वे सत्ता पक्ष से जुड़े नेताओं को भी नहीं बख्श रहे। ताजा मामला अररिया का है जहां बदमाशों ने सत्तारूढ़ जदयू से जुड़े एक प्रदेश स्तर के नेता से 1 करोड़ की रंगदारी मांगते हुए इसे नहीं देने पर उनके बेटे की हत्या कर देने की धमकी दी है। दहशतजदा जदयू नेता ने एसपी से अपने और परिवार के जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

मिली जानकारी के अनुसार जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और फारबिसगंज के मशहूर व्यवसायी मूलचंद गोलछा से अपराधियों ने 1 करोड़ की रंगदारी डिमांड की है। श्री गोलछा के मोबाइल पर कॉल कर अपराधियों ने यह डिमांड की और साथ ही यह मैसेज भी भेजा कि पैसे नहीं देने पर पुत्र या भतीजे को गोली मार देंगे। धमकी के बाद से व्यवसायी का पूरा परिवार दहशत में है।

जदयू नेता मूलचंद गोलछा ने स्थानीय थाने में इस संबंध में एक मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि एक अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल फोन पर कॉल और फिर एक मैसेज आया जिसमें रंगदारी मांगी गई और जान से मारने की धमकी दी गई। उन्होंने एसपी को भी यह सूचना देते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।