Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

30 जुलाई : जुलाई बाढ़ की मुख्य ख़बरें24 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें21 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें8 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें6 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें4 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें28 जून : बाढ़ की मुख्य ख़बरें
बाढ़ बिहार अपडेट

30 मई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

एनटीपीसी व एसएससी के कर्मियों ने प्रवासी मजदूरों के बीच किया खाद्य सामग्री का वितरण

बाढ़ : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को लेकर जारी लॉक डाउन कारण एनटीपीसी परियोजना एवं एसएससी के कर्मियों द्वारा दूर-दराज से आने-जाने बाले लोगों के बीच एनटीपीसी के वित्त विभाग के रविरंजनजी के नेतृत्व में गत एक माह से लंच एवं पेयजल का वितरण किया जा रहा है। इस सेवा के लिये सर्वत्र एनटीपीसी एवं एसएससी कर्मियों की सराहना की जा रही है।

वित्त विभाग के रविरंजन ने बताया कि एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक आसित कुमार मुखर्जी के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये एनटीपीसी में कर्मियों और एनटीपीसी संविदाकर्मियों के बींच राहत सामग्रियों के वितरण किया जा रहा है और उसी कार्यक्रम के तहत एनटीपीसी के मेटेरियल गेट पर आने-जाने बाले हर प्रवासी मजदूरों के बींच निःशुल्क लंच पैकेट एवं पानी दिया जा रहा है। देश को कोरोना संक्रमण मुक्त किये जाने का हर संभव प्रयास केंद्र या राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है और एनटीपीसी भी इस कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

नरक में तब्दील हुआ जगन्नाथन हाई स्कूल का खेल का मैदान

संक्रमण और दुर्गंध का पर्याय बना जगन्नाथन हाई स्कूल का खेल का मैदान

बाढ़ : वैश्विक महामारी बेलगाम होते कोरोना संक्रमण में भी लोग संक्रमण से जूझने को विवश हैं,यह नजारा अनुमंडल मुख्यालय का सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्र सदर बाजार से सुविख्यात उमानाथ मन्दिर व घाट जाने के मुख्य मार्गों के बींच का है। नगर परिषद क्षेत्र के जगन्नाथन हाई स्कूल खेल मैदान नरक में तब्दील हो गया है। मैदान में कई घरों का गंदा पानी एवं नालों का पानी गिरता है, जो दुर्गंध करता रहता है। जिसके कारण बहां के स्थायी निवासियों और अनजाने वाले लोगों को भयंकर बीमारी फैलने का भय बना हुआ है।

वहीं इसी रोड से लिंक रोड के चुनाखाडी रोड़ के बींच सड़क को एक ब्यक्ति द्वारा अपने निजी स्वार्थ में बेगैर प्रशासनिक आदेश के ही सरकारी सड़क से करीब डेढ़ फीट ऊंचा कर दिये जाने तथा सरकारी नालों को भर दिये जाने से गन्दे पानी का जमाव होने से लोगों को जीना दूभर हो गया है। इसी खेल मैदान के पास मुख्यमार्ग के किनारे हाल में ही नये बिछाये गये पाइप बूरी तरह फट जाने से लोगों के घरों में आपूर्ति किये जाने वाला पेयजल यूं ही सड़को पर बहता रहता है। जिससे प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पेयजल बर्बाद हो रहा है।

फ़टे पाइपों से गन्दे पानी भी लोगों के घरों में गिर रहा है ।एक ओर जहां कोरोना संक्रमण को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन के तहत लोग अपने-अपने घरों में रहने को विवश हैं और केंद्र या राज्य सरकार कोरोना संक्रमण से लोगों के बचाव को लेकर तरह-तरह की योजनायें चला रही है,बहीं सरकारी अकर्मण्यता के कारण लोग संक्रमण से जूझने को विवश हैं। इस गंभीर समस्याओं से निजात पाने के लिये दर्जनों लोगों ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी एवं मुख्य पार्षद से शिकायत किया गया। पर इस समस्याओं से नागरिकों को निजात दिलाने की कोई कार्रवाई अब तक नही किये जाने से लोगों में अनुमंडल प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश ब्याप्त है।

इस बाबत कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि शीघ्र ही जगन्नाथन हाई स्कूल खेल मैदान में पार्क बनाने की प्रक्रिया शुरू किया जायेगा और अपने मकान के आगे बेगैर आदेश के रोड को ऊंचा करने बाले ब्यक्ति पर कठोर कार्रवाई भी किया जायेगा।मुख्य पार्षद शकुंतला देवी ने बताया कि इन सारी समस्याओं से नागरिकों को निजात दिलाने के लिये हम कठोर कदम उठायेंगे और इसमें कार्यपालक पदाधिकारी का सहयोग जरूरी है। क्योंकि इनके पहले दो महिला कार्यपालक पदाधिकारी सिर्फ कानाफूसी में रहे,जिसके कारण नगर में विकास कार्य बाधित रहा।

कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार एवं मुख्यपार्षद शकुंतला देवी

उधर, राजद के जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा न तो नगर में सैनिटाइजर या बिलीचिंग पाउडर का छिड़काव ही कराया जाता है और न तो उनके द्वारा नगर के सभी वार्डों का निरीक्षण कर समस्याओं से आमजनों को निजात ही दिलाये जाने की चिंता है।राजद प्रवक्ता मिथिलेश कुमार यादव उर्फ मिथ्थे भैया ने बताया कि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी और वार्ड पार्षदों के बींच सिर्फ बंदरबांट को लेकर नागरिक कठिनाइयों एवं परेशानियों के दौर से गुजरने को विवश हैं।दर्जनों लोगों ने बताया कि अगर अनुमंडल प्रशासन द्वारा इस समस्या से शीघ्र निजात नही दिलाया गया तो हमलोग आंदोलन करेंगे।

बाढ़ से सूरज कुमार की रिपोर्ट