Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

30 सितंबर : सिवान की मुख्य ख़बरें
बिहार अपडेट सिवान

29 मई : सिवान की मुख्य ख़बरें

जिले का पहला न्यूरो क्लिनिक का हुआ उद्घाटन

सिवान : जिले का पहला न्यूरो फिजिशियन चिकित्सक के निजी क्लीनिक का उदघाटन आज भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव रत्नेश कुमार सिंह ने फीता काट कर किया। क्लिनिक के डॉ अनुराग झा वर्तमान में पीजीआई, लखनऊ में पदस्थापित है। क्लीनिक का उद्घाटन भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव रत्नेश प्रसाद सिंह एवं प्रबंध समिति के सदस्य राजीव रंजन राजू ने फीता काटकर किया तथा डॉ झा को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग का अक्षरसः पालन किया गया। रेडक्रॉस के सचिव रत्नेश जी ने बताया की सिवान में न्यूरो के चिकित्सकों की भारी कमी है, डॉ झा के आने से सिवान के न्यूरो के मरीजों को बहुत सहूलियत होगी। डॉ झा प्रत्येक शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से संघ्या 04 बजे तक मरीजो को देखेंगे। इस अवसर पर गणेश दत्त झा विवेक कुमार गुलशन कुमार डॉ भरत सोनी प्रोफेसर पारसनाथ से पंकज किशोर सिंह पूर्व मुखिया मिथिलेश कुमार सिंह अधिवक्ता विजय कुमार पांडे मनोज कुमार सिंह मोहम्मद खालिद तथा अजय चौधरी उपस्थित थे।

जिले के आदर्श क्वारंटाइन केंद्र पर आवासितो की स्थिति बदतर

सिवान : कोरोना संक्रमण का बढ़ता दायरा चिंता का विषय है। भारी संख्या में प्रवासी मजदूर बिहार वापस आ रहे है। सरकार हर संभव सहायता दे रही है। मजदूरों की थरमल स्क्रीनिंग कर उन्हें क्वारंटाइन केंद्रों पर भेजा जा रहा है, जहाँ उनकी प्रवास तथा भोजन को ब्यवस्था की गई है। राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने लगातार क्वारंटाइन केंद्रों का निरीक्षण किया तथा कई अनियमितताएं पाई।

आज अपराह्न तीन बजे सचिव जिला विधिक सेवा प्रधिकार एन के प्रियदर्शी ने मैरवा स्थित संस्कृति इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आदर्श क्वारंटाइन केंद्र का निरोक्षण किया। इस केंद्र पर नोएडा, सूरत, अहमदाबाद तथा गुरूग्राम से आए हुए प्रवासी मजदूर रह रहे हैं। कुछ प्रवासी वहाँ सपरिवार रह रहे हैं जिनमें कुछ बच्चे भी हैं । एक महिला तथा दो पुरुष प्रवासियों से केंद्र की व्यवस्था के बारे में पूछे जाने पर पता चला कि दो-तीन दिनों से चाय बन्द कर दी गई है।

पिछले रात प्रवासियों को दिनकर चार लिटिया दी गयी मांगे जाने पर बताया गया कि इससे ज्यादा नहीं दिया जा सकता है। नास्ते मे केवल चना दिया जा रहा है। सरकार के द्वारा निर्धारित मीनू के अनुपालन की स्थिति तो पूरे जिले में कार्यरत किसी भी कोरेंटिंन केंद्र पर तो विरले ही देखने को मिली ।इसको लेकर आवासितो में भारी असन्तोष देखा जा रहा है।

डिग्निटी किट के संबंध में पूछे जाने पर पता चला की डिग्निटी किट में अंडरवियर नहीं दिया जा रहा है तथा 75 नंबर की गंजी ही सारे प्रवासियों को दी जा रही है। विदित हो कि इसी आदर्श क्वॉरेंटाइन सेंटर को आदर्श घोषित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री से आवासितो से वार्ता करा कर जिला प्रशाशन वाहवाही लूटी औऱ अपनी पीठ थपथपाई थी। आमतौर पर हर क्वारंटाइन सेंटरों पर प्रतिनियुक्त कर्मचारी गण अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं ।

क्वारंटाइन सेंटर पर प्रतिनियुक्त कर्मचारियों को साबुन ,मास्क तथा ग्लोब्स उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। विदित हो कि वे लोग विपरीत परिस्थितियों में कार्य कर रहे हैं और उनको पीपीई किट भी देने की आवश्यकता है ।केंद्रों पर पदास्थापित कर्मियों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराया जाना चाहिये। ए डी जे 6 जीवन लाल ने बताया कि केंद्रों पर पदस्थापित कर्मचारियों की भी नियमित जांच होनी चाहिये। श्री लाल ने आदर्श क्वारन्टीन केंद्र की अब्यवस्था पर आश्चर्य ब्यक्त किया। केंद्र पर कोई भी जिम्मेदार पदाधिकारी वहा उपलब्ध नही था। थी । प्रवाशियो से पूछे जाने पर लोगों ने बताया की पूर्व में यहां भोजन बनता था लेकिन अब बंद हो गया है और किसी एजेंसी द्वारा खाने की आपूर्ति की जा रही है

इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता विजय कुमार पांडेय, राजीव रंजन राजू समेत प्राधिकार कर्मी प्रभात कुमार,रंजीत दुबे,बलवंत सिंह, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे।

डीएलएसए की टीम ने एडीजे के नेतृत्व में क्वारंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण

  • कोरोना संक्रमण पर जागरूकता एवं जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का किया वितरण

सिवान : कोरोना संक्रमण से पूरा विश्व ग्रसित है। इस संक्रमण से बहुत जान माल का नुकसान हुआ।लाखो की मृतयु हुई ।लगभग 250 से ज्यादा देश प्रभावित हैं, जिनका आर्थिक ढांचा लड़खड़ा रहा है। भारत भी इससे अछूता नही है।सरकार अपने स्तर से युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। विश्व का सबसे बड़ा राहत और बचाव कार्यक्रम भारत मे चल रहा है। लाखो की संख्या में मजदूर अपनी प्रदेश लौट रहे है।

भारत के इतिहास में पहली बार कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये न्यायपालिका लोगो को न केवल जागरूक कर रही है बल्कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे राहत और बचाव कार्यक्रमों एवम कोरेंटिंन केन्द्रों में आ रहे प्रवासी आवासितों के रख रखाव की भी निरीक्षण एवम मार्गदर्शन कर रही है।जिला जज मनोज शंकर के नेतृत्व में तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में लॉक डाउन प्रथम से ही जरूरतमंदों के बीच कच्चे अन्न का वितरण किया जा रहा है।इसी कड़ी में आज गुठनी प्रखंड के ओधीखोर गांव में ए डी जे 6 जीवन लाल के नेतृत्व में लोगो को जागरूक किया गया।

श्री लाल ने लोगो को बताया कि कोरोना एक अदृश्य दुश्मन है जिसका सामना करने के लिये हमे सोशल डिस्टेंनसिंग का खयाल रखना होगा, मास्क का उपयोग नियमित रूप से करना चाहिए और हमे ब्यक्तिगत स्वच्छ्ता का पालन करना होगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एन के प्रियदर्शी ने भी लोगो को संबोधित किया। श्री प्रियदर्शी नेलोगो ने सोशल डिस्टेंनसिंग के नियम का अक्षरसः पालन करने का निवेदन किया। जागरूकता कार्यक्रम के उपरांत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में लगभग 45 अति जरूरतमंद परिवारों के बीच कच्चे अन्न का वितरण किया गया।पैकेट में आटा, दाल, सब्जी, मसाला, तेल, साबुन तथा मास्क अन्य चीजों का वितरण किया गया ।

साथ ही साथ कोरोना वायरस के लक्षण एवं बचाव से संबंधित हैंड बिल लोगों में वितरित किया गया। श्री प्रियदर्शी किसी को सर्दी खांसी गले में खराश या बुखार होता है ऐसी स्थिति में अविलंब चिकित्सक से परामर्श लें। इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता अशोक मांझी, अधिवक्ता डॉ विजय कुमार पांडेय, सामाजिक कार्यकर्ता एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी सचिव राजीव रंजन राजू ,गणेश राम,समाजसेवी चंद्रमा मांझी,राधामोहन मांझी,हरे राम,धर्मेंद्र एवं पी एल वी राम सागर हरिजन समेत प्राधिकार कर्मी रंजीत दुबे,बलवंत सिंह, मनीष जी, समेत अनेक समाजसेवी उपस्थित थे।

डॉ विजय कुमार पाण्डेय