तेजस्वी को गोपालगंज जाने से रोका तो विस अध्यक्ष से सत्र बुलाने की लगाई गुहार
पटना : गोपालगंज हत्याकांड में जदयू विधायक अमरेंद्र पांडेय की गिरफ्तारी की मांग के साथ आज शुक्रवार को तेजस्वी यादव को अपनी पार्टी के तमाम विधायकों के साथ पटना से गोपालगंज जाने से पुलिस ने रोक दिया। इससे वे भड़क उठे और गुस्से में विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी से जाकर मिले तथा उनसे विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की। तेजस्वी ने विस अध्यक्ष से कहा कि बिहार में अपराध बेलगाम है। ऐसे में किससे फरियाद करें। सरकार गोपलगंज जाने नहीं दे रही। अब तो बस सदन का ही भरोसा रह गया है।
इधर आज दिन में राबड़ी देवी के आवास के बाद जबर्दस्त ड्रामेबाजी हुई। तेजस्वी ने पटना जिला प्रशासन से विधायकों के साथ गोपालगंज जाने की अनुमति मांगी थी। लेकिन पटना डीएम ने लॉकडाउन का हवाला देते हुए इसकी अनुमति नहीं दी। तेजस्वी यादव गोपालगंज जाने के लिए राबड़ी आवास से निकले लेकिन प्रशासन ने उन्हें गोपालगंज जाने से रोक दिया। तेजस्वी ने इस दौरान मीडिया से कहा कि बिहार सरकार ने जितना फोर्स हमें रोकने के लिए लगाया है यदि इतना फोर्स अपराधी को पकड़ने में लगाते तो अब तक जदयू विधायक गिरफ्तार हो जाते।