पटना: स्वतंत्रता सेनानी और हिंदुत्व विचारक वीर सावरकर की 137 वी जयंती के उपलक्ष्य में अंबेडकर सावरकर संवाद और अखिल भारतीय दलित युवा संघ के द्वारा ई संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बीकानेर के सांसद तथा भारत सरकार में राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अपने विचारों को प्रस्तुत किया।
संगोष्ठी के दौरान उन्होंने युवाओं को सावरकर और अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलने का आग्रह किया तथा वर्तमान परिपेक्ष में सावरकर के विचारों से संबंधित कई महत्वपूर्ण तथ्यों का व्याख्यान प्रतिभागियों के समक्ष किया।
पटना विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर गुरु प्रकाश ने पूरे संवाद का समन्वय किया। इस ई-गोष्टी में कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और सावरकर के संदर्भ में मंत्री के विचारों को सुना।