एडवॉन्स टेकनेलॉजी का प्रयोग ही ऑनलाईन कक्षा की सफलता:- प्रकाश चन्द्र जायसवाल
मुंगेर : देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन कानून लागू हैं। इस लॉकडाउन कानून के कारण देश के सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय बंद है। हालांकि इस लॉकडाउन के कारण बच्चों को पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई अत्यधिक दिक्कत ना हो इसके लिए ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली की शुरुआत कर दी गई है। इसी बीच मुंगेर के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सदस्यों एवं आचार्यों की आज ऑनलाईन बैठक की गई।यह बैठक प्रदेश सह सचिव प्रकाश चन्द्र जायसवाल के साथ संपन्न हुई।इस बैठक की शुरुआत प्रधानाचार्य शंकर प्रसाद सिंह ने किया ।
कोरोना काल में बढ़ा ऑनलाइन शिक्षण प्रणाली का चलन
शिशु मंदिर शिक्षण प्रमुख पूनम कांति ने विद्यालय में ऑनलाईन शिक्षण गतिविधियों की जानकारी प्रदेश सचिव को दी। वाटिका शिक्षण प्रमुख रेखा कुमारी ने भी ऑनलाईन शिक्षण से संबंधित जानकारियाँ प्रदेश सचिव से साझा किया।वहीं विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष रतन घोष ने कहा की इस महामारी के बीच भी आचार्यो के लगन और मेहनत का ही परिणाम हैं कि विद्यालय और बच्चों का विकास सम्भव हो सका हैं। इसके साथ ही मंत्री सुधीर सिंह ने कहा की आचार्यो को इस नए डिजिटल माध्यम को अपना कर ही पठन पाठन के कार्य को और उन्नत कर एक मिशाल पेश करनी होगी, ताकि बच्चों के साथ साथ अभिभावक भी संतुष्ट हो सकें ।
एंडरॉयड मोबाईल का बड़ा महत्व
कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर खेतान एवं समिति सदस्य दिलीप कुमार ने आचार्यो के ऑनलाईन पठन पाठन के कार्य को सराहा । प्रकाश चन्द्र जयसवाल ने आज आचार्यों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में अब एंडरॉयड मोबाईल का महत्व बढ गया है । जो मोबाइल फोन आज तक बातचीत का साधन हुआ करती थी आज वहीं ऑनलाईन पठन पाठन में अग्रिनी भुमिका निभा रही है। इसके साथ उन्होंने आचार्यों के साथ एन0सी0ई0आर0टी0 से संबंधित प्रमुख वेब साईट और नवीनतम एप्प की जानकारी के उपयोग पर भी विस्तृत चर्चा भी किया । उन्होंने बताया कि बिना ब्लैक बोर्ड के ऑनलाईन कक्षाएँ किस प्रकार से करवाई जा सकती है।इसके साथ ही हम एप्प के माध्यम से कैसे अपनी कक्षाओं को उन्नत कर सकते हैं। इसकी भी जानकारी उन्होंने साझा किया।
टेकनेलॉजी का प्रयोग कर सकते हैं ऑनलाईन कक्षा का संचालन
वर्तमान परिवेश में एडवांस टेकनेलॉजी का प्रयोग कर के ही आप सफल ऑनलाईन कक्षा का संचालन सकते हैं । संगणक आचार्य आलोक कुमार ने सरस्वती शिशु मंदिर, मुंगेर पथ, जमालपुर में ऑनलाईन कक्षा से संबंधित जानकारी साझा किया। जिसमें उन्होंने ऑनलाईन उपस्थिति पी0ए01 ऑनलाईन परीक्षा का सफल संचालन एव विद्यालय के युट्यूब चैन्नल से भेजे जाने वाले डिजिटल कंन्टेंट की जानकारी दीं । इस बैठक में कमल कुमार सिंह, संजय सैलानी, रेखा कुमारी, रूपम सिन्हा, मधु कुमारी , अभिषेक वर्मा आदि उपस्थित थे । शांति मंत्र के साथ इस बैठक को संपन्न किया गया ।
संतोष कुमार