Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

महाराष्ट्र और दिल्ली के राज्य सरकारों ने किया बिहारी मजदूरों के साथ अन्याय – पप्पू वर्मा

पटना : पूरे देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से चल रहा है। इसके संक्रमण चैन को रोकने के लिए देश में लॉक डाउन कानून पिछले 61 दिनों से लागू है।इस लॉक डाउन के कारण बहुत से मजदूरों तबके के लोग दूसरे राज्यों में फंसे है जिन्हें केंद्र सरकार द्वारा श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाकर अपने राज्य में भेजा जा रहा है। इस बीच पटना विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य पप्पू वर्मा ने कहा कि वैश्विक महामारी के समय महाराष्ट्र और दिल्ली प्रदेश के राज्य सरकारों ने बिहार के मजदूरों के साथ बहुत ही अमानवीय व्यवहार किया है जिसके कारण मजदूर वहां से जल्द से जल्द अपने घर वापस आना चाहते हैं।

बिहारी श्रमिकों के कारण है उद्योग जगत को लगे पंख

वर्मा ने कहा की महाराष्ट्र और दिल्ली प्रदेश के उद्योग धंधे को चमकाने में बिहार के श्रमिकों का खून पसीना लगा हुआ है। महाराष्ट्रा व दिल्ली प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में बिहार के लोगों का मेहनत व ईमानदारी से उन प्रदेशों का सेवा करने का परिणाम है की वे लोग आज आर्थिक सम्पन्न है। इसके साथ ही साथ पप्पू वर्मा ने राज्य सरकार पर तंज करते हुए कहा कि बिहार का दुर्भाग्य रहा कि सत्ता ऐसे लोगों के हाथ में रहा जो मेहनतकश मजदूरों के हाथों में काम देने के बजाए सभी उद्योग धंधा चौपट करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इसके कारण ही बिहारी मजदूर बिहार से पलायन करने पर मजबूर हो गए है।

बिहारी मजदूरों ने किया दूसरे राज्यों को संवारने का काम

बिहार से बाहर गए मजदूरों ने उन प्रदेशों को अपनी मेहनत से सजाने संवारने का तो काम किया ही उनको आर्थिक महाशक्ति बनाने का भी काम किया। लेकिन वैश्विक महामारी के समय कल कारखाने थोड़े दिनों के लिए बंद हुए तो तो उन लोगों ने इन मजदूरों से मुंह मोड़ना शुरू कर दिया,वर्षों से काम ले रहे बिहार के इन मजदूरों के साथ ना सिर्फ उनलोगो ने अमानवीय व्यवहार किया बल्कि उनके बाल बच्चों सहित उन्हें सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया।

दिल्ली महाराष्ट्र के राज्य सरकारों द्वारा फैलाया गया अफवाह

इस जघन्य कृत्य में वहां की राज्य सरकारों द्वारा भी मुसीबत के समय मजदूरों को वहां से भगाने के लिए नए-नए तरकीब इजाद करने का काम किया गया है। उनके द्वारा मजदूरों के बस्तियों में जाकर अफवाह फैलाना,उनको बाल बच्चों सहित भगाने के लिए महामारी के संबंध में कई प्रकार का मनगढ़ंत बातें उन लोगों के बीच में उड़ाया गया। जबकि बार-बार भारत सरकार द्वारा इन लोगों को मदद करने के लिए कई प्रकार का आर्थिक बजट भी इन राज्य सरकारों को दिया गया। वैश्विक महामारी के समय इन राज्यों द्वारा किए गए बिहार के मजदूरों के साथ दुश्मनों जैसा बर्ताव का जवाब बिहार के लोगों द्वारा बिहार को आर्थिक रूप से मजबूत बनाकर देना होगा।