कोरोना को दी मात, स्वस्थ हो घर लौटे दो युवक
मधुबनी : एक ओर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही। वहीं दूसरी ओर इस बीमारी को मात देने वाले भी कम नहीं। रविवार को बेनीपट्टी अनुमंडल मुख्यालय के एएनएम सेंटर के आइसोलेशन वार्ड में बने कोरोना केयर में भर्ती दो युवकों ने कोरोना को मात दी। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच दोनों को फूल व माला पहनाकर अस्पताल के चिकित्सक व कर्मियों ने विदाई दी।
पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शंभू नारायण झा तथा कोरोना केयर के नोडल पदाधिकारी डॉ. पीएन झा ने बताया कि रहिका प्रखंड के खाजीपुर मलंगिया गांव का चंदन कुमार सिंह (24) दिल्ली से छह मई को आया था। उसे रहिका क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। 12 मई को जांच में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद उसे कोरोना केयर सेंटर में आइसोलेट किया गया। वहीं बसोपट्टी प्रखंड के गौसनगर गांव का चंदन चौधरी (32) मुंबई से आया था। मुंबई में ही उसकी जांच हुई थी। वह भी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था। मगर, वह वहां से घर आ गया था। 16 मई को रहिका जीवछ चौक से उसे आइसोलेट कर बेनीपट्टी कोरोना केयर सेंटर लाया गया। दोनों के सैंपल की ताजा रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसलिए उन्हें अस्पताल से घर भेजा जा रहा है। वे वहां एक सप्ताह तक होम क्वारंटाइन में रहेंगे।
मनरेगा के तहत हो रहे काम का मंत्री ने लिया जायजा
मधुबनी : लौकही के महादेवमठ में बिहार सरकार के आपदा मंत्री व क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मेश्वर राय महादेवमठ के क्वारंटाइन सेंटर व मनरेगा के तहत खड़क नदी मे चल रही उराही के के कार्य को औचक निरिक्षण करने आए।
इस कोरोना महासंकट मे मजदूरों के लिए सरकार विशेष रूप से इस प्रकार के कार्य को करवाने का आदेश दिये हैं, ताकि आर्थिक रूप से कुछ हद तक संबल हो पाए।
मंत्री श्री राय ने पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार पंडित की सराहना करते हुए कहा की इस महासंकट जैसी स्थिति मे क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्थित के साथ साथ अपने पंचायत के मजदूर भाईयों के लिए ततपरता के साथ इस उड़ाही कार्य को संपादन कर रहें हैं, जो काबिले तारीफ हैं। साथ ही मनरेगा के सभी पदाधिकारी को भी धन्यवाद किया, और मजदूर भाइयों को विशेष रूप से कहा की कार्य करने समय मुँह पर मास्क लगाकर अवश्य आएं और सोसल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें।
जब सरकार ने नहीं दिया ध्यान तो प्रवासी मजदूर बगीचे में हुए क्वारंटाइन
मधुबनी : लौकही थाना क्षेत्र के झहुरी गाँव मे दिल्ली, हरियाणा, कलकत्ता, मुंबई विभिन्न राज्यों से ट्रक, मोटरसाइकिल, बोलोरो निजी गाड़ी भाड़ा कर के प्रवासी मजदूर गरीबो ने बाहर से अपना घर आए।
लौकही हॉस्पिटल डॉक्टर के जाँच के उपरांत सभी 75 प्रवासी मजदूर ठीक पाए गए। सभी प्रवासी मजदूर कोवारेंटाइन सेन्टर में नहीं रह कर झहुरी गाँव के आम के बगीचा में झोपड़ी बना कर लॉक डाउन को पालन करते हुए रह रहे हैं, और अपने अपने घर से खाना मंगवा कर ख़ाना खा रहे है। प्रशासन के तरफ से कोई सुविधा नहीं मिलते देख कर समाज सेवी धर्मलाल राय, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ट के पंचायत अध्यक्ष मंत्री लाल राय व ग्रामीणों के के द्वारा गंजी एवं साबुन का वितरण प्रवासियों के बीच किया। हालांकि सरकारी सुविधा नही मिकने के कारण इनमे आक्रोश भरा हुआ है।
क्वारंटाइन केंद्रों का राजद विधायक ने लिया जायजा
मधुबनी : राजद विधायक समीर महासेठ इन दिनों कोरोना से परेशान अपने क्षेत्र की जनता व प्रवासियों का हाल जानने केलिए बिधानसभा क्षेत्र के सकरी, पंडौल, रहिका के कई गावों व कोरेंटाइन सेंटरों पर घूम-घूम कर उनका दर्द बाट रहे हैं।
प्रवासियों को जरूरी सामाग्री खाध्य सामग्री, सेनेटाइजर, फेस मास्क, साबुन आदि उपलब्ध करा कर उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए समझा कर कोरोना संकट से उबरने की विश्वास मन मे पैदा कर रहे हैं। उनके इस कार्य से प्रवासीयों में संतोष देखा गया, और अपने विधायक के इस प्रयास को वो सब लोग काफी सराह रहे है। इस दौरान पूर्व मुखिया रत्नेस्वर यादव, खजूरी के पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार यादव, सामाजिक कार्यकर्ता पंकज गुणानंद सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
काफ़ी मशक्क़त के बाद मलबे में दबे बच्चे को निकला गया
मधुबनी : बीते रविवार की देर रात हुई भारी बारिश और तूफान ने मधुबनी जिले के जयनगर वार्ड नं-06 के एक परिवार के ऊपर कहर बरपाया। इसकी जानकारी मिलते ही तुरंत ही मौके पर समाजसेवी सह आम आदमी पार्टी के जयनगर प्रखंड सचिव अमित कुमार महतो ने वहाँ पहुंच कर उस परिवार के घायल हुए लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाके भर्ती कराया और उनका उपचार कराया।
देर शाम आई आंधी तूफान और वर्षा के कारण शहरी क्षेत्र के वार्ड-06 के कमला बांध के समीप नवनिर्मित साई मंदिर के समीप बांध किनारे बसे घर पर एक विशाल जलेबी का पुराना पेड़ बिजली की तारों को तोड़ते हुए धड़ाम से गिर गया। पेड़ गिरने से मलबे में तब्दील हुए घर में एक बच्चा दब गया। पेड़ गिरने की जोर की आवाज सुन कर आसपास के घर से भी लोग बाहर निकले। पेड़ गिरने से बिजली के पॉल में लगे बिजली सप्लाई के डिब्बे में अचानक आग भी लग गई, जिससे अफरा तफरी का माहौल हो गया। संयोग से तब ही बिजली कट गई, आंधी तूफान वर्षा हो रही थी।
पेड़ मोहम्मद शमीम के घर पर गिरा, जिससे शमीम का घर मलबे में तब्दील हो गया। शमीम और घर के अन्य सदस्य चिल्लाते हुए घर से बाहर निकल बांध की ओर दौड़े, लेकिन शमीम का एक 08 वर्षीय बच्चा मोहम्मद बरकत उर्फ छोटू उसी मलबे के अंदर दबा गया। उस बच्चे की चीख सुनकर लोग उस मलबे की तरफ देखे तो पता चला कि छोटू उसी मलबे में फसा हुआ है।
आधे घण्टे की काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगो एवं आम आदमी पार्टी के जयनगर प्रखंड सचिव एवं समाजसेवी अमित कुमार महतो के सहयोग से उस जख्मी बच्चा को निकाल कर एक निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया गया। जख्मी और डरा हुआ बच्चा का ईलाज आज सुबह तक जारी बताया गया।
घटना की सूचना पाकर तुरन्त समाजसेवी अमित कुमार महतो एवं वार्ड पार्षद गंगा साह पहुँच घटना की जानकारी में जुट गये। आप के अमित कुमार महतो ने कहा कि पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। स्थानीय वार्ड पार्षद ने सुबह जेसीबी से मलवा हटाने की बात कही। स्थानीय लोगो ने आरोप लगाया कि प्रशासन को घटना की सूचना देने के लिये कॉल किया गया, लेकिन प्रशासन ने कॉल रिसीव नहीं किया। जयनगर थाना को भी घटना की जानकारी दी गई, लेकिन थाना से कोई भी अभी तक प्रशासन घटना स्थल पर नहीं पहुँचा। आंधी-तूफान और वर्षा के कारण हुई क्षति के कारण पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
आज ईद हैं। इस बाबत उक्त पीड़ित मुस्लिम परिवार को अमित महतो एवं स्थानीय लोगों ने ढाढस दिया और कहा कि इस दुःख घड़ी में हम सभी आपके साथ हैं। फिर देर दोपहर उस छोटे बच्चे को निजी क्लिनिक से इलाज करवाकर एवं दवा दिला कर बच्चे को घर पहुंचा दिया। इस बाबत आप के प्रखण्ड सचिव अमित महतो ने सूखा राशन, सेवइयां ओर अन्य जरूरी सामान भी उक्त परिवार को दिया। ओर भरोसा दिया कि जो भी सहायता हमसे बन पाएगा वो हम करेंगें।
जयनगर प्रखंड सचिव ने ईद मद्देनजर इलाके को कराया सैनिटाइज
मधुबनी : कोविड-19 नोबल कोरोना वायरस के कारण पूरे राष्ट्र में देशव्यापी लॉक डाउन किया गया है। डब्लूएचओ एवं केंद्र एवं राज्य सरकार के ओर से बार-बार साफ-सफाई और सेनेटाइज रहने की बात लगातार कही जा रही है। इसी के मद्देनजर मधुबनी जिले के खजौली विधानसभा के जयनगर प्रखंड के आम आदमी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार महतो लगातार पिछले कुछ दिनों से जयनगर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्डों के घरों के बाहरी परिसर एवं सड़क,मोहलों एवं जयनगर प्रखंड के अन्य कई गाँव को निजी स्तर पर आम आदमी पार्टी के बैनर तले करवा रहे हैं।
बता दें कि वैश्विक महामारी बन चुके कोविड-19 नोबल कोरोना वायरस के प्रति सचेत करने और स्वच्छता के लिए जागरूकता के उद्देश्य से खजौली विधानसभा के कई गाँव में राशन, फेस मास्क ओर साबुन गाँव के लोगों के बीच वितरण डोर-टू-डोर एवं जयनगर के पटना गद्दी चौक पर पिछले 37 दिनों से कम्यूनिटी किचन चला कर निर्धन, गरीब, निःसहाय, मजदूर वर्ग के लोगों को खाना खिलाते हुए समाजसेवी सह खजौली विधानसभा प्रत्याशी अमित कुमार महतो ने ग्रामीणों के बीच जाके उनको इस वायरस से सावधान रहने को आगाह किया।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो कहा है, और जो दिशा-निर्देश हमें सरकार के तरफ से मिले हैं, उनका पालन हम सभी को शत-प्रतिशत करना है। सोशल डिस्टेंस बनाये रखना है, ओर अधिक जरूरत नही हो तो घर से बाहर बिल्कुल नही निकलें।
इन मौकों पर श्री महतो ने लोगों से कहा कि बहुत जरूरत होने और ही घर से बाहर निकालें, ओर मास्क लगाएं एवं घर से बाहर जाने-आने के क्रम में हाथ को बढ़िया से धोएं ओर साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें। उन्होंने स्थानीय लोगों से उनके घर-घर जाके कहा कि ये एक महामारी बन चुका है, इसलिए अपने यहां भी हम इसके प्रभाव से बचने के लिए इससे बच कर रहें। क्योंकि अभी तक इसकी वैक्सीन या इससे निपटने की दवा का ईजाद नही हुआ है।
आपको बता दें कि अमित कुमार महतो वर्ष 2015 में खजौली विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं, और 2020 में खजौली विधानसभा से भावी प्रत्याशी भी हैं। इससे पहले वो कई खजौली विधानसभा के दर्जनों प्रखंड के गाँव में जाकर अनाज, राशन, फेस मास्क ओर साबुन इत्यादि चीजों का वितरण कर चूके हैं, इस कार्य मे रोशन पूर्वे, मनोज पासवान इस कार्य मे उनका सहयोग कर रहे हैं।
क्वारेंटाइन केंद्र पर हुई वृद्ध की मौत
मधुबनी : अंधराठाढ़ी प्रखंड के साहूरिया नवटोली विद्यालय के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे एक व्यक्ति की अचानक मौत हो गई। मौत की खबर फैलते ही लोग आशंकित हो उठे। सूचना मिलते ही बीडीओ राजेश्वर राम, थानाध्यक्ष अमृतलाल वर्मन, डॉ० उमेश राय, डॉ० विकास चंद्रा, स्वास्थ्य प्रबंधक सुशील कुमार कश्यप, एएसआई दयाराम यादव और किशोर कुमार झा आदि दल बल के साथ भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। डॉ० उमेश राय के मुताबिक मौत की वजह हृदयाघात है। मृतक की पहचान स्थानीय साहूरिया गांव निवासी शिव लखन राय के रूप में हुई है। वह 4 दिन पहले कोलकाता से गांव आया था।
साहूरिया गांव निवासी शिव लखन राय को शनिवार रात 9:00 बजे अचानक सीने में तेज दर्द हुआ। उनकी मौत क्वारंटाइन केंद्र में हो गई। प्रवासियों के अनुसार केंद्र में 38 लोग रह रहे थे। 10 लोगों को 14 दिन बाद शुक्रवार को घर भेज दिया गया। वर्तमान में 28 लोग थे। प्रवासी मजदूरों के कहने के अनुसार अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन लोगों का कोई मेडिकल चेकअप नहीं किया गया है।
क्वारंटाइन सेंटर पर कुव्यवस्था पर प्रवासियों ने किया प्रदर्शन
मधुबनी : पंडौल प्रखण्ड के मेघौल गाँव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में सोमवार को प्रवासी लोगों में काफी आक्रोश दिखा। पूछने पर उनलोगों ने बताया कि मुखिया द्वारा खाने-पीने की व्यवस्था उनके अनुकूल नहीं है। सेनेटरी किट भी प्रदान नहीं किया गया है, जबकि प्रशासन द्वारा ही उनलोगों को स्कूल में रहने को भेज दिया गया। स्कूल में भोजन बनानेवाली महिला सावित्री देवी भी बोली कि खाने का पूरा सामान नहीं दिया जा रहा है।
इस सम्बन्ध में मुखिया प्रमोद देवी के प्रतिनिधि राकेश रंजन उर्फ पप्पू गिरि ने बाकायदा इन आरोपों को सिरे से नकार दिया। उनका कहना था कि सरकार ने पंचम वित्त आयोग से संबंधित जो चिट्ठी जारी की है। उसमें कहीं भी मुखिया द्वारा प्रवासियों के खाने-पीने की व्यवस्था करने का ज़िक्र नहीं किया गया है। केवल मास्क और साबुन का वितरण करने का निर्देश दिया गया है । इस परिस्थिति में अगर वे भोजन की व्यवस्था भी कुछ समय के लिए करते हैं, तो अपनी ओर से ही। इसलिए प्रवासियों द्वारा लगाया गया आरोप पूर्णतः निराधार है।
इस लॉकडाउन में वर्षों बाद फिर से लहलहाएंगी फसलें
मधुबनी : कुछ ही दूरी पर पानी रहते हाल के कुछ वर्षो तक सैकड़ों एकड़ भूमि को सूखा निगल जाता था, जबकि ढाई दशक पूर्व यहां फसलें लहलहाती थीं। मगर, कहते हैं जब संकट आती है तो आदमी के सामने कई रास्ते भी खुल जाते हैं। ग्राम सभा में आए लोगों के बीच से एक आइडिया आया। इसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। लॉकडाउन के कारण गंभीर संकट से गुजर रहे मजदूरों के लिए भी यह आइडिया कारगर रहा।
बाबूबरही की धमौरा पंचायत के मुखिया ने मनरेगा से पारित इस पाइन उड़ाही के कार्य को प्राथमिकता दी। पंचायत के मोगलाहा झांकी नदी से लेकर पश्चिम वैद्यनाथ ठाकुर के खेत तक शाखा पाइन उड़ाही का कार्य जोर शोर से चल रहा है। बेहाल मजदूरों के चेहरे पर रौनक लौटने लगी है। वहीं किसानों में फसलें लहलहाने की आस जगी है।
मालूम हो कि दो दशक पूर्व तक यह पाइन अस्तित्व में था। मगर, कालांतर में यह मिट्टी से भर गया। झांकी नदी में कोसी से छोड़ा गया पानी आते रहता है। इस कारण बरसात में यहां प्रचुर मात्रा में पानी लगा रहता। तकरीबन 13 सौ फीट में उड़ाही होनी है।
विगत पांच दिनों से कार्य चल रहा है। एक सप्ताह में कार्य पूर्ण हो जाने की संभावना है। मुखिया मुकेश कुमार गुड्डू ने बताया कि परदेश से आए वैसे इच्छुक मजदूर, जिन्होंने 14 दिनों का क्वारंटाइन पूरा कर लिया है। उन्हें इस कार्य में लगाया गया है। उड़ाही से मोगलाहा, मिश्रौलिया, सिगियौन, धमौरा आदि बधारों के खेतों को पानी मिल सकेगा। पानी का संचय व सदुपयोग हो सकेगा।
ग्रामीणों ने मोटर साईकिल चोर को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
मधुबनी : राजनगर थाना क्षेत्र के लहेरिया गंज के समीप आम के बगीचे का है, जहाँ बगीचे में मोटर साईकिल चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा । थाना क्षेत्र के लहेरियागंज निवासी मो० जमील पिता हबीब जो अपने आम के बगीचे में बजाज डिस्कवर मोटर साईकिल नम्बर:-BR32F-9799 लगा कर आम बगीचे का रखबाली कर रहे थे।
आज लगभग सुबह छः बजे करीब उक्त चोर के द्वारा मौका पाते ही मोटरसाइकिल का हैंडल लॉक तोड़कर चोरी कर ले जाने के दौरान ही अचानक उच्चको पर कुछ ग्रामीणों की नजर जैसे गई, चोर ने भागने का प्रयास किया। ग्रामीण सहित मोटर साईकिल ऑनर एक एक पहुँच कर स्थान पर उक्त चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया।
ग्रामीणों के द्वारा पूछताछ के क्रम में पकड़े गए शातिर बदमाश ने अपना नाम राकेश कुमार साहू, उम्र-25 वर्ष, पिता-विशनाथ साहू, ग्राम-दल्लीपट्टी, थाना-खुटौना बताया।
इसकी सूचना राजनगर थाना पुलिस को देते हुए मो० जमील ने लिखित आवेदन देते हुए उक्त चोर के खिलाफ कानूनी करवाई की जाय। पुलिस ने घटना स्थल पहुँच कर पकड़े गए युवक को अपने हिरासत में लेकर पूछ ताछ करते हुए कानूनी करते हुए। उक्त चोर को गिरफ्तार कर लिया अपने कब्जे में लेकर जेल भेज दिया गया।
इस बाबत राजनगर थाना में केस दर्ज कर लिया गया है।
सुमित राउत