Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
अरवल बिहार अपडेट

दरभंगा की बहादुर बेटी ज्योति पर पूरे देश को गर्व : सत्येन्द्र रंजन

अरवल : वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण सभी उद्योग धंधे बंद हो गए है, ऐसे में दैनिक मजदूरी कर गुजर बसर करने वाले लोगों को काफ़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी ही समस्या से जूझ रही गुरुग्राम में फांसी दरभंगा निवासी ज्योति कुमारी ने अपने बीमार पिता को साइकल पर बैठकर 1200 किलोमीटर की लंबी हरयाणा से दरभंगा की दूरी तय कर एक मिशाल पेश की है।

दरभंगा की बहादुर बेटी ज्योति कुमारी ने अपने बीमार पिता मोहन पासवान को साईकिल पर बैठाकर हरियाणा के गुरुग्राम से दरभंगा के बीच लगभग 1200 सौ किलोमीटर का सफर मात्र 7 दिनों में तय कर अपने गांव पहुंचने पर बिहार लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव सत्येन्द्र रंजन ने बधाई देते हुए कहा कि बिहार के दरभंगा की बहादुर बेटी ज्योति कुमारी पर पूरे देश को गर्व है।

उन्होंने कहा कि आज बिहार के दरभंगा की बहादुर बेटी ज्योति की हर तरफ तारीफ हो रही है। ज्योति की इस असाधारण कार्य की चर्चा सिर्फ देश ही में नही बल्कि विदेशों मे भी खुब चर्चा हो रही है । कक्षा 8 वीं में पढ़ने वाली दरभंगा के मोहन पासवान की बहादुर लाडली बेटी ज्योति कुमारी को दुनिया के सबसे ताकतवर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप भी प्रेरणा बन गई, कल शाम अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इवांका ट्रंप ने ज्योति के बारे में पोस्ट करते हुए उसकी तारीफ की।

ज्योति कुमारी को भारतीय साइकिलिंग फेडरेशन के द्वारा दिए गए ऑफर के खबर को शेयर करते हुए लिखी 15 साल की ज्योति कुमारी ने अपने बीमार पिता को साईकिल से सात दिनों में लगभग 1400 सौ किलोमीटर दूरी तय करके अपने गांव पहुंची ।ज्योति कुमारी के सहनशीलता और प्यार की इस वीरगाथा ने भारतीय लोगो और साईकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया को ध्यान अपनी ओर खींचा है। कोरोना संक्रमण महामारी से बचने के लिए घर मे रहे, स्वस्थ रहे, सुरक्षित रहे। जान है तो जहान है।

राहुल हिमांशु