युद्धस्तर पर राशन कार्ड बनाने का एसडीएम ने दिया निर्देश
मधुबनी : बेनीपट्टी प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय प्रकोष्ट में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन की अध्यक्षता में पदाधिकारियों और कर्मियों की बैठक हुई। जिसमें जीविका और गैर जीविका परिवारों का राशनकार्ड बनाने, चयनित प्रदेशों से आने वाले अप्रवासियों को प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन केंद्र पर रखने, शतप्रतिशत पंजियन कराने, सभी सुविधा मुहैया कराने सहित कई विन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में एसडीएम ने कहा कि जीविका और गैर जीविका परिवारों के राशनकार्ड निर्माण कार्य में पदाधिकारी एवं कर्मी सक्रियता दिखाएं। साथ ही यह भी निश्चित करें कि चयनित प्रदेशों से आने वाले अप्रवासियों को ही प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन केंद्र पर रखना है। साथ ही सभी का पंजियन भी कराना है, ताकि उन्हें सरकार द्वारा दी जा रही सभी योजनाओं का लाभ मिल सके।
कमला नदी पर बने पुल के जीर्णोद्धार से झंझारपुर से दरभंगा जाना हो जाएगा आसान
मधुबनी : झंझारपुर के कमला नदी स्थित रेल सह सड़क का अब नया लुक में जीर्णोद्धार का कार्य बहुत तेजी के साथ चल रहा है, जिससे आरएस बाजार के व्यवसायियों से लेकर कई गांवों के लोगों में खुशी है। पुल का जीर्णोद्धार हो जाने के बाद रेलगाड़ी छोड़कर सभी वाहनों का परिचालन होगा। झंझारपुर के व्यवसायी व जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अजय कुमार टिबडेवाल ने कहा कि वर्तमान में रेलवे के आमान परिवर्तन एवं कमला नदी के रेल सह सड़क पुल क्षति ग्रस्त हो जाने के बाद आरएस बाजार की रौनक समाप्त हो गई है।
अब इस पुल के बन जाने के बाद आरएस बाजार से दरभंगा जाने में एक घंटे की बचत होगी और एक ही घंटे में दरभंगा लौट जाएंगे। वहीं बाहर से माल मंगाने में समय की बचत के साथ भाड़ा कम लगेगा। झंझारपुर आर एस बाजार से एन एच 57 पर जाने में जाम की समस्याओं से भी निजात मिलेगी। पुल का निर्माण होने से लोगों में व्यापक खुशी है।
मुख्यमंत्री ने जाना मधुबनी प्रवासियों का हाल, पूछा सुविधाएं मिल रहीं या नहीं
मधुबनी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को जिले के क्वारंटाइन कैंपों का जायजा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लिया। इस दौरान अधिकारियों तमाम व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इसके बाद सेंटर पर रह रहे प्रवासियों से भी व्यवस्था के बारे में जाना। जिले के रहिका व कलुआही में बने प्रखंड क्वारंटाइन कैंप के कुछ प्रवासियों से यहां मिल रही सरकारी सुविधा के बारे में जाना। इस दौरान रहिका क्वारंटाइन कैंप में आवासित एक प्रवासी ने उन्हें मधुबनी आने का आमंत्रण दिया।
रहिका के पोल स्टार स्कूल में बने क्वारंटाइन कैंप में पदाधिकारियों व आवासित प्रवासियों से रहने, खाने और सुविधाओं के बारे में नीतीश कुमार ने जानकारी ली। डीएम डॉ निलेश रामचंद्र देवरे, एसपी डॉ. सत्य प्रकाश, बीडीओ सत्येन्द्र कुमार यादव, बीएसओ सनोज कुमार, प्रखंड आइटी सेल के श्याम कुमार सहित मौजूद थे। सीएम ने डीएम से प्रवासियों के ठहराव, शौचालय, रसोई और पानी की उपलब्धता समेत डिग्निटि किट के संबंध में जानकारी ली। डीएम ने यहां की व्यवस्था और सुविधा के बारे में बताया। प्रखंड के सुंदरपुर भिट्ठी निवासी युवक से सीएम रू-ब-रू हुए। बताया कि वह हैदराबाद के एक होटल मे रसोइया का काम करता था। सीएम ने उससे बात की। आने का कारण और क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था के बारे में पूछा। युवक ने कहा- कॉंटिनेंटल फूड बनाता हूं, सर। अब बिहार में ही काम करने का मन है। मुख्यमंत्री से बात कर वह काफी प्रसन्न दिखाई दिया। साथ ही सीएम को मधुबनी आने का न्योता दे डाला। यहां की व्यवस्था से सीएम संतुष्ट दिखे।
सीएम ने कलुआही प्रखंड के मध्य विद्यालय मलमल में बने क्वारंटाइन कैंप का हाल जाना। यहां डीडीसी अजय कुमार सिंह, एसडीओ सदर, सुनील कुमार सिंह, एसडीसी राजेश्वर प्रसाद, बीडीओ किशोर कुमार, विद्यालय प्रधान धर्मेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे। जिले में बाहर से आने वाले 40 हजार से अधिक प्रवासियों को विभिन्न क्वारंटाइन कैंपों में रखे जाने की जानकारी दी। डीडीसी ने कलुआही की स्थिति से सीएम को अवगत कराया। कहा, मलमल कैंप पर कुल 155 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। इसमें ग्मुंबई से 52, सूरत से दो एवं दिल्ली एनसीआर से 77 व अन्य जगह से आए 24 प्रवासी शामिल है। यहां सभी से सुबह में योग कराया जाता है। सीएम ने मनोज कुमार दास से यहां की सुविधा की जानकारी ली। पूछा कब और कहां से वापस लौटे हैं। युवक ने कहा कि 19 मई को मुंबई से आया हूं। वहां सुपरवाइजर का काम करता था। मुख्यमंत्री ने यहां के लोगों को कहा कि आराम से 14 दिन क्वारंटाइन कैंपों में रहें। इस अवधि के बाद गांव में ही रहें। यहीं पर सभी को किसी न किसी तरह के काम में लगाया जाएगा।
पूर्व सैनिक ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के बीच फल, फेस मास्क, साबुन आदि का किया वितरण
मधुबनी : कोविड-19 नोबल कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन लगाया गया है। इसी के मद्देनजर मधुबनी जिले के खजौली विधानसभा के जयनगर निवासी पूर्व सैनिक सह समाजसेवी बब्लू गुप्ता ने जयनगर प्रखंड के इस्लामपुर गांव के अल्पसंख्यक समुदाय लोगों के बीच फल, फेस मास्क, साबुन आदि सामानों वितरण किया।
वैश्विक महामारी बन चुके कोविड-19 नोबल कोरोना वायरस के प्रति सचेत करने और स्वच्छता के लिए जागरूकता के उद्देश्य से खजौली विधानसभा के कई गाँव में राशन, फेस मास्क ओर साबुन गाँव के लोगों के बीच वितरण डोर-टू-डोर करते हुए समाजसेवी सह खजौली विधानसभा चुनाव-2020 के भावी प्रत्याशी बब्लू कुमार गुप्ता ने ग्रामीणों के बीच जाके उनको इस वायरस से सावधान रहने को आगाह किया।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो कहा है, और जो दिशा-निर्देश हमें सरकार के तरफ से मिले हैं, उनका पालन हम सभी को शत-प्रतिशत करना है। सोशल डिस्टेंस बनाये रखना है, ओर अधिक जरूरत नही हो तो घर से बाहर बिल्कुल नही निकलें।
इस मौकों पर श्री गुप्ता ने ग्रामीणों से कहा कि बहुत जरूरत होने और ही घर से बाहर निकालें, ओर मास्क लगाएं एवं घर से बाहर जाने-आने के क्रम में हाथ को बढ़िया से धोएं ओर साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें।
उन्होंने ग्रामीणों से उनके घर-घर जाके कहा कि ये एक महामारी बन चुका है हर जगह में, इसलिए अपने यहां भी हम इसके प्रभाव से बचने के लिए इससे बच कर रहें। क्योंकि अभी तक इसकी वैक्सीन या इससे निपटने की दवा का ईजाद नही हुआ है।
आपको बता दें कि बब्लू कुमार गुप्ता वर्ष 2019 में झंझारपुर लोकसभा से चुनाव लड़ चुके हैं, और 2020 में खजौली विधानसभा से भावी प्रत्याशी भी हैं। इससे पहले वो कई खजौली विधानसभा के दर्जनों प्रखंड के गाँव में जाकर अनाज, राशन, फेस मास्क ओर साबुन इत्यादि चीजों का वितरण कर चूके हैं।
हालांकि इस महामारी के दौरान स्थानीय लोगों में अपने विधायक के प्रति भारी रोष ओर गुस्सा भरा हुआ है, की संकट की इस घड़ी में भी वो राहत तो दूर की बात सुध लेने को भी न आये और किसी लोगों का कॉल रिसीव कर रहे हैं। ऐसे में खजौली विधानसभा वासियों में भारी गुस्सा दिखाई पड़ा वर्तमान खजौली विधायक के प्रति। हालांकि इस वैश्विक महामारी से पहले से ही बब्लू कुमार गुप्ता जी खजौली विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों की मदद करते रहे हैं।
अब जिले में भी होगा कोरोना का जांच
मधुबनी : कोरोनो संक्रमितों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे की पहल पर सीएचसी कलुआही में आधुनिक मशीन लगा दी गई है। इससे शीघ्र ही जिले का पहला कोविड-19 जांच केंद्र काम करना शुरू कर देगा। शनिवार को सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने अपनी उपस्थिति में सीएचसी के निíमत भवन की सबसे ऊपरी (चौथी) मंजिल पर कोविड-19 की जांच के लिए उपलब्ध मशीन लगवाई। पिछले दिनों डीएम ने कलुआही सीएचसी को जांच केंद्र के लिए उपयुक्त स्थान मानते हुए इसका चयन किया था। अब तक जिले के सैंपल की जांच जांच पटना, मजफ्फरपुर या दरभंगा में कराई जाती है। अब मधुबनी में भी जांच होगा
सुनील कुमार झा ने कहा कि जब सीडीओ के द्वारा इस संबंध में जब उन्हें लिखित रूप से दिया जाएगा कि मशीन ठीक है अब इसे चालू किया जा सकता है तब इस संबंध में विभाग को लिखा जाएगा। वहां से आदेश मिलने के बाद इसे शीघ्र ही चालू कर दिया जाएगा। मालूम हो कि इस मशीन की क्षमता एक दिन में 40 से 50 सैंपल जांच करने की है। यानि एक घंटे में 2 सैम्पल की जांच होगी। लेकिन एक से दो घंटे मशीन बंद रहेगी तो उस समय जांच की संख्या कम हो जाएगी। इस तरह विभाग ने एक दिन में 40 सैम्पल जांच करने की तैयारी की है। अगर एक दिन में इससे ज्यादा सैम्पल लिया जाता है तो शेष सैम्पल को जांच के लिए पटना भेजा जाएगा। इस जांच में निगेटिव पाए जाने वाले व्यक्ति को स्वस्थ्य माना जाएगा जबकि इस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए जानेे वाले व्यक्ति का सैंपल पटना जांच के लिए भेजा जाएगा।
जांच मशीन से कोरोना की प्रारम्भिक जांच होगी। कलुआही पीएचसी में जहां इसकी स्थापना की गई है वहां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकरी ने बताया कि मशीन स्थापित हो गई है। इसकी जांच शीघ्र ही शुरू कर दी जाएगी। मधुबनी सिविल सर्जन के साथ एसीएमओ, सीडीओ एवं पीएचसी प्रभारी डॉ. सुधाकर मिश्रा समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी मौजूद थे।
राजद विधायक लगातार ले रहे है कॉरेंनटाइन सेंटर का जायजा
मधुबनी : वैश्विक महामारी सें विश्व परेशान है। भारत मे लॉकडाउन लागु है। लोग कई तरह के एहतियात बरत रहे है। सोशल डिस्टेंस के साथ लोग घरो मे रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहे है। अन्य राज्यो मे फँसे प्रवासियों को अपने घर जाने के लिये कई श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई है।
छूट मिलने के बाद प्रवासियों का जिला मे ट्रेन एवं बसों से आना जारी है। वैसे प्रवासियों के लिये सरकार ने गाइडलाइन जारी किये है, की उन्हें जाँच के बाद 14 दिनों तक कॉरँनटाइन सेंटर मे रहना होगा जहाँ उसे ख़ाना-पीना से लेकर घोषित हर सुविधा प्रदान की जायेगी।
मधुबनी जिला प्रशासन के द्वारा कई कॉरनटाइन सेन्टर बनाई गई है, जिसमे अन्य राज्यो से आने वाले प्रवासियों को रखा जा रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया एवं अन्य न्यूज़ चैनलो मे कॉरेंनटाइन सेंटरों की कु व्यवस्था सुर्खियाँ मे नजर आ रही है। सुविधा विहीन कॉरेंनटाइन सेंटरों को लेकर उसमें रह रहे प्रवासियों द्वारा हंगामा करने की भी खबर आ रही है।
इसी को देखते हुये राष्ट्रीय जनता दल के विधायक सह प्रवक्ता समीर कुमार महासेठ के द्वारा लगातार कॉरेंनटाइन सेंटरों का जायजा लिया जा रहा है। इसी आलोक मे आज विधायक समीर कुमार महासेठ ने पन्डौल प्रखंड मे बने विभिन्न कॉरेंनटाइन सेन्टर का जायजा लिया। उन्होने उसमें रह रहे प्रवासियों से काफी देर तक बात की। प्रवासियों ने भी विधायक से अपनी-अपनी समस्याओं के बारे मे विस्तार से बात की। प्रवसियों की समस्या सुनकर तत्काल ही विधायक ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासन से बात कर इनकी समस्या का जल्द निदान कर देने का आग्रह किया।
मौके पर ही उनकी कई समस्याओं का जनप्रतिनिधियों के द्वारा निदान भी किया गया। मौके पर ही विधायक ने अपने तरफ से प्रवासियों को ड्राय फ्रूट के साथ अन्य राहत की सामानों का वितरण भी किया। राजद विधायक समीर कुमार महासेठ ने कॉरेंनटाइन सेंटरों मे रह रहे प्रवासियों एवं आम जनता के नाम अपने संदेश मे कहा है, की महामारी कोरोना वायरस से हर हालत मे खुद को एवं अपने परिवार को बचाये साथ ही लॉकडाउन मे जिला प्रशासन के द्वारा जा रहे कामों की तारीफ की।
चोरों के हौसले बुलंद, बंद घर के चार कमरों का ताला तोड़ लाखों की चोरी
मधुबनी : बेनीपट्टी में लाॅकडाउन और कोरोना संकट के बीच चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बेखौफ चोरों ने दामोदरपुर गांव निवासी देवकांत ठाकुर के कटैया रोड में स्थित मकान के चार कमरे का ताला तोड़ लाखों रूपए मूल्य के संपति की चोरी कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार गृहस्वामी 12 मार्च को अपनी पत्नी के साथ बेटी के यहां आसाम गये थे, जिसके कुछ दिन बाद ही लाॅकडाउन लागू कर दिया गया। जिसके कारण गृहस्वामी को मजबूरन बेटी के यहां ही रहना पड़ा।
गृहस्वामी द्वारा आसाम से ही उनके यहां काम करने वाले पंचू सदा को मकान के नीचले तल के हाॅल को साफ करने को कहा गया। जब पंचू उपरी तल पर रह रहे किरायेदार सह सांख्यिकी पदाधिकारी से नीचले तल में स्थित हाॅल को साफ करने गया, तो देखा कि मुख्य द्वारा वाले ग्रील का ताला टूटा हुआ है। पंचू साफ सफाई छोड़ गृहस्वामी के भाई उदयकांत ठाकुर को घटना की जानकारी दिया। गृहस्वामी के भाई जब अंदर गये तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है, और सामान बिखरा पड़ा है। उन्होंने इस बात की सूचना अपने भाई गृहस्वामी और थाना पुलिस को दिया, जहां थाना पुलिस स्थल पर पहुंच जांच में जुट गयी। वहीं गृहस्वामी के नही रहने के कारण घर से क्या सब चोरी हुई है, यह जानकारी नही प्राप्त हो सकी।
भाजपा ने कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित
मधुबनी : वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण हमारे देश सम्पूर्ण लॉक डाउन किया गया है। अभी लॉक डाउन 4.0 चल रहा है। ऐसे में गरीब, निःसहाय, मजदूर वर्ग के लोगों के सामने आर्थिक और खाने की तंगी हो गयी है। देश भर में स्वयंसेवी संस्था, समाजसेवी लोग, कई सारे ट्रस्ट, एवं सरकार के द्वारा इनके खाने-पीने का कई जगह प्रबंध किया गया है।
ऐसे में मधुबनी जिले के जयनगर में भी कई स्वयंसेवी संस्था ओर समाजसेवी लोगों ने इस दिशा में कार्य किया है। आज इसी क्रम में 25मार्च से भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा निःशुल्क कम्युनिटी किचन चला कर गरीब, मजदूर, निःसहाय लोगों को एक समय का खाना दिया जा रहा है। आज इसके 60दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में पत्रकारों को कोरोना वारियर्स के रूप में माला ओर दोपट्टा पहनाकर सम्मान कर भोजन कराया गया।
इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता सेवा दल में वर्तमान भाजपा नगर अध्यक्ष राजकुमार साह, निवर्तमान अध्यक्ष विकास चंद्रा, वरिष्ठ नेता सूरज महासेठ, अरविंद तिवारी, राजेश गुप्ता, पुरुषोत्तम गुप्ता, भोला पासवान, गोपाल सिंह रमेश चंद्र झा,गनोर पासवान, शिव कुमार पासवान, गणेश साह, अनिल कुमार एवं अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम के संयोजक के रूप में अनिल महतो, आरएसएस के स्वयंसेवक नीतीश प्रधान, जयनगर प्रखंड लोजपा के अध्यक्ष प्रदीप पासवान रहे। वहीं सम्मानित होने वालों में प्रो० जगदीश प्रसाद यादव, राघवेन्द्र झा ‘बब्लू’, सुरेश कुमार गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, सुभाष सिंह यादव, सुमित कुमार राउत, पप्पू पूर्वे, अनुराग गुप्ता, हिरेन पासवान, पांडव यादव, शिव कुमार, घूरन दास एवं अन्य पत्रकार थे।
इस मौके पर जानकारी देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता अरविंद तिवारी एवं सूरज महासेठ ने संयुक्त रूप से बताया कि हमलोग जब से ये लॉक डाउन चल रहा है, तब से आज तक सामुदायिक किचन चला कर रोज 200 लोगों को खाना खिला रहे हैं। और ये अनवरत तब तक जारी रहेगा जब तक ये लॉक डाउन रहेगा। उन्होंने कहा कि ये पत्रकार ही लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं, ओर इस कठिन समय मे भी अपनी जान की परवाह न करके सभी चीजों की वस्तुइस्तिथि से हमलोगों को पल-पल अपडेट करते रहते हैं। हम सभी भाजपा के कार्यकर्ता इनके स्वास्थ की कामना करते हैं, ओर इनको नमन करते हैं।
थर्मल स्कैनिंग के बाद ‘बी’ व ‘सी’ श्रेणी वाले प्रवासी को किया जाएगा होम क्वारंटाइन
मधुबनी : देश भर में लगे लॉकडाउन के कारण महानगर के ‘ए’ श्रेणी वाले स्थान सूरत, मुंबई अहमदावाद, दिल्ली, पुणे,फरिहावाद, गाजियाबाद, गुरुग्राम नोएडा कोलकाता बेंगलुरु प्रवासियों को थर्मल स्कैनिंग के साथ प्रवासी श्रमिकों के निबंधन के कार्य में गति लाने एवं निबंधन के बाद विभिन्न क्वारेन्टिन सेन्टर में भेजने को लेकर प्रखंड प्रशासन के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विस्फी में दो काउंटर बनाए गए हैं।
प्रथम काउंटर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विस्फी सामान्य प्रशासन भवन में बनाया गया है। जिसमें संतोष कुमार महतो, मनोज कुमार बैठा, सुधीर कुमार महतो बिंदेश्वर कुमार सुनील कुमार राम को प्रतिनियुक्त की गई हैं। वही दूसरी काउंटर ओपीडी सेक्शन काउंटर के पास लगाया गया है।
बताया गया कि ‘बी’ और ‘सी’ में आने वाली श्रेणी को जाँच कर शपथ पत्र बनवा कर उन्हें होम क्वारेंटाइन कर देने का आदेश दी गई। शपथपत्र में लिखा गया हैं कि प्रवासी मजदूर जिनको होम क्वारेंटाइन किया जाना हैं वो अपने घर में ही रहेंगे। किये गए होम क्वारेंटाइन अगर घर से बाहर निकल कर घूमने का सुचना प्रशासन को मिली तो वैसे प्रवासी पर क़ानूनी कार्रवाई की जायेगी। जिसमें राम श्रेष्ठ बैठा रामचंद्र शर्मा हरिहर महतो मो० जलालुद्दीन, अरुण कुमार भारती, ज्ञान कुमार पासवान, विनय कुमार राम प्रतिनियुक्त किए गए हैं।
वहीं, बिस्फी प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अबदाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ० रियाज अहमद एवं स्वास्थ्य प्रबंधक मो० रजाऊर रहमान ने बताया कि दोनो काउंटर पर प्रवासियों की स्कैनिंग के लिए रविवार से ही प्रारंभ कर दिया गया है, एवं इसके लिए चार अलग अलग टीम बनाये गए हैं। तथा बिस्फी से 16 प्रवासी का सैम्पल भेजे गए थे, जिसमें सभी नेगेटिव पाया गया हैं। जहाँ एक का सैम्पल आना अभी बांकी हैं। बाहर से आ रहें प्रवासी मजदूर से प्रखण्ड एवं हॉस्पिटल में अफरा तफरी का माहौल बन गया था। जिसकी सूचना स्वास्थ्य प्रबंधक मो० रजाऊर रहमान को दी गई। जिनके द्वारा सभी को सोशल डिस्टेंस का पालन करवाते हुए विधि व्यवस्था करवाया गया।
ईद को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
मधुबनी : बिस्फी प्रखण्ड के औंसी ओपी में ईद उल फितर को लेकर बिस्फी थाना क्षेत्र के औँसी ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने किया।
बैठक की कार्यवाही शुरू करते हुए थानाध्यक्ष ने ईद को आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने की अपील किया। अधिकारियों ने कोरोना जैसे महामारी से बचाव को लेकर मस्जिदों एवं ईदगाहों में इकट्ठा नहीं होकर अपने-अपने घरों में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए नमाज अदा करने की अपील की। प्रमुख शीला देवी ने ईद के भाईचारगी पर खलल न पड़े, इसके लिए किसी भी अफवाह से बचने की नसीहत दी।
सुमित राउत