पटना: बिहार में कोरोना बहुत ही तेजी से फैल रहा है। आपको बता दें कोरोना को लेकर आज दिन का पहला अपडेट सामने आया है जिसमें 83 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या अब 2477 हो चुकी है। इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 12 बताई जा रही है। हालांकि 653 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं।
दिन के पहले अपडेट में मिलने वाले 83 मरीज, रोहतास (11), कैमूर (3), अरवल (1), जहानाबाद (1), नवादा (1), औरंगाबाद (2), नालंदा (2), गोपालगंज (3), मुंगेर (6), कटिहार (35), बेगूसराय (9), भागलपुर (2), मधुबनी (3), खगड़िया (2), बांका (2) से हैं।
वहीं अगर देश की बात की जाए तो स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 3867 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 1, 31, 868 हो गई है। हालांकि, राहत की बात यह है कि 54, 440 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं।