3 मई के बाद आए प्रवासियों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित, राज्य का आंकड़ा पहुंचा 2345
पटना : बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना को लेकर आज दिन का दूसरा अपडेट सामने आया है। जिसमें 82 नए मरीजों के संक्रमित होने कि बात बताई जा रही है। जिसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या अब 2345 हो चुकी है। वहीं 11 लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है। हालांकि 629 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं।
दुसरे अपडेट में मिले मरीजों में 9 दरभंगा, 19 मधेपुरा, 31 रोहतास, 6 बांका, 3 पटना, 4 मधुबनी, 5 सुपौल, 1 बक्सर, 2 अरवल, 1 औरंगाबाद, 1 भागलपुर से हैं।
बता दें अबतक प्रवासियों में कोरोना के सबसे अधिक मामले मिले हैं, जिसमें सबसे अधिक दिल्ली से 133, महाराष्ट्र से 293, गुजरात से 212, हरियाणा से 80, पश्चिम बंगाल से 62, राजस्थान से 45, यूपी से 41 मामले सामने आए हैं। तेलंगाना से 38, कर्नाटक से 19, तमिलनाडु से 14, पंजाब से 12, एमपी से 10, झारखंड से सात, चंडीगढ़ और छत्तीसगढ़ से चार-चार, आंध्र प्रदेश व केरल से तीन-तीन, उत्तराखंड से दो, हिमांचल प्रदेश व ओडिसा से एक कोरोना का मामला राज्य में आया है।
वहीं दूसरी तरफ भारत में पिछले 24 घंटे में ही कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा 6654 नए केस मिले हैं। इसी के साथ देश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 25 हजार के आंकड़े पर पहुंच गई है। साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 3720 पर आ गई है।