कोरोनावायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के बीच मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर आदि महानगरों से प्रवासी मजदूरों को ‘श्रमिक स्पेशल ट्रेन’ से बिहार और यूपी आदि उनके गृह राज्यों में भेजा जा रहा है। इसी क्रम में मुंबई से गोरखपुर के लिए चली ‘श्रमिक स्पेशल ट्रेन’ भटककर ओडिशा के राउरकेला पहुंच गई। ट्रेन में गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज आदि स्थानों के लिए यात्रा कर रहे मजदूरों को उस वक्त आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा, जब उन्हें पता चला कि उनकी गाड़ी गोरखपुर के बजाय राउरकेला पहुंच गई।
यात्रियों के अनुसार, यह रेलवे की गड़बड़ी से हुआ है। उधर, दूसरी ओर रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रेलवे की ओर से कोई गलती नहीं हुई नहीं है। रेल यातायात को सुचारु रखने के लिए कुछ गाड़ियों के मार्ग को डायवर्ट किया गया है। यूपी—बिहार जाने वाली कुछ गाड़ियों को ओडिशा के रास्ते डायवर्ट कर चलाया जा रहा है।
यात्रियों की शिकायत है कि रेलवे का दावा अपनी जगह है। लेकिन, अगर मुंबई से गोरखपुर के लिए चली ट्रेन को राउरकेला के रास्ते ले जाना था, तो इस संबंध में यात्रियों को सूचित क्यों नहीं किया गया। राउरकेला से गोरखपुर के लिए उनकी गाड़ी कब प्रस्थान करेगी, इस बारे में भी कोई सूचना नहीं दी गई है।