Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट

118 नए मरीज मिलने के बाद बिहार में आंकड़ा पहुंचा 2105

पटना: बिहार में कोरोना अपना पैर पसार रहा है इससे पहले वह विकराल हो जाए सावधानी जरुरी है। आपको बता दें आज दिनभर में कोरोना 118 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या अब 2105 हो चुकी है। वहीं 11 लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है। हालांकि 593 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं।

बता दें अब तक राज्य में 58, 481सैंपलों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है जब की 3,311 सैंपल अभी भी बाकी है। आज मिलने वाले मरीजों में 17 बेगूसराय से, 2 मधेपुरा से, 1 अरवल से, 10 समस्तीपुर से, 3 नवादा से, 5 खगड़िया से, 7 गोपालगंज से, 1 सुपौल से, 1 कटिहार से, 5 मधुबनी से, 8 पटना से, 6 सारण से, 1 पूर्वी चम्पारण से, 1 वैशाली से मिले हैं।

वहीं अगर देश की बात की जाए तो स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से अब तक 3583 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 1,18,447 हो गई है। । हालांकि, राहत की बात यह है कि 48533 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं।