कोरोना का विकराल रूप, 96 नए मामले आने के बाद बिहार में 1872 हुई संख्या
पटना: बिहार में कोरोना धीरे-धीरे आसमान छू रहा है। राज्य में आज 96 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जिससे आंकड़ा बढ़कर 1872 हो गया है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के पहले अपडेट में 96 नए करोना मरीजों की पुष्टि हुई है। दूसरी तरफ बिहार में अबतक कोरोना से 10 मौतें हो चुकी हैं। हालांकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 571 हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार के तबादले के बाद विभाग ने लगभग 24 घंटे बाद कोरोना के बारे में जानकारी दी है। विभाग ने बताया कि 96 नए मरीजों में खगड़िया से 1, मुंगेर से 3, गोपालगंज से 17, पूर्णियां से 5, कटिहार से 19, लखीसराय से 9, शेखपुरा से 8, समस्तीपुर से 16 तथा रोहतास से 16, मरीज की पुष्टि हुई है।
वहीं अगर देश की बात की जाए तो स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 3435 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 1,12,359 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5609 नए मरीज मिले हैं और 132 लोगों की जान गई है। हालांकि, 45300 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं।