- हथियार के दम पर घटना को दिया अंजाम, दो को पुलिस ने दबोचा
चंपारण : लॉकडाउन के कारण जहां सभी लोग अपने घरों में रहने को मजबूर है वहीं अपराधियों के हौसले बुलंद है। वह लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए है। तजा मामला जिले के मेहसी चौक बाजार का है, जहां चार नकाबपोश अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक से 5.77 लाख रुपए लूट कर फ़रार हो गए।
घटना क़रीब 2 बजे दिन की है जहां चार नकाबपोश अपराधियो ने पंजाब नेशनल बैंक से रिवाल्वर की नोक पर 5 लाख 77 हज़ार रुपये लूट कर फरार हो गए। इस संबंध में जिला पुलिस कप्तान नविनचंद झा ने बताया कि पीएनबी क़स्बा मेहसी शाखा में अपराह्न करीब 2 बजे चार सशस्त्र अपराधी घुसकर 5 लाख 77 हज़ार रूपया लूट कर शिवहर की ओर अपाची मोटर साइकिल से भागने लगा।
इस क्रम में गश्त लगा रहे एएसआई बाल्मीकि प्रसाद ने थाना अध्यक्ष के लोकेशन के आधार पर ग्रामीणों के सहयोग से खधेड़ कर दो लुटेरों को पकड़ने में कामयाब हो गए। लेकिन, अभी तक लूट का रूपया बरामद नहीं हो सका है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शैलेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस छापामारी कर रही है। पकड़े गए दोनों अपराधियो से पुलिस पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार बैंक के अन्दर ब्रांच मैनेजर अरबिन्द कुमार,असिस्टेंट मैनेजर नेहाल अहमद व् कैशियर रविरंजन मौजूद थे। एसपी श्री झा ने खुद सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगाला । बैंक कर्मी ने बताया कि बैंक के अंदर दो लोग घुसे, एक आदमी गेट के बाहर था शेष लोग नीचे अपाची मोटर साइकिल पर थे। हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ जारी है।
राजन दत्त द्विवेदी