रेल के बाद अब पूरे देश में 25 मई से शुरू होगी घरेलू उड़ानें
न्यू दिल्ली : देश में कोरोना वायरस एक महामारी के तौर पर फैल चुका है।इस बीच कोरोना संकट के दौरान बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। भारत सरकार के उड्डयन मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि देश में 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू होंगी।
देश में 24 मार्च से बंद है घरेलू उड़ानें
संपूर्ण भारत में कोरोना वायरस के कारण हुई पहली लॉक डाउन के एलान के बाद से ही देश में सभी घरेलू उड़ाने 24 मार्च से बंद है। हालांकि केंद्र सरकार द्वारा कुछ विशेष विमान अति आवश्यक कार्य के लिए चलाए जा रही है।
उड्डयन मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
जिसके बाद उड्डयन मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी कि सभी हवाई जहाज अड्डों को 25 मई के परिचालन के लिए तैयार होने की सूचना दी जा रही है। सभी एयरपोर्ट कंपनियों को इसकी सूचना दे दी गई है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि उड़ानें पूरे सुरक्षा इंतजामों से लैस होंगी।
आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य
परहालांकि इससे पहले जब हवाई यात्रा शुरू करने की बात हुई थी, तो केंद्र की तरफ से एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिड्योर जारी किया गया था। इसमें कहा गया था कि हवाई यात्रा के लिए आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य होगा।इसके अलावा 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को यात्रा की अनुमति नहीं होगी. 12 मई को जारी इस SOP के मुताबिक –
यात्रियों को स्क्रीनिंग से गुजरना होगा
सवाल जवाब फॉर्म भरना होगा
केबिन बैग की अनुमति नहीं होगी
सामान का वजन 20 किलो से कम होना चाहिए
कम से कम दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा
आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य होगा
आरोग्य सेतु ऐप में हरे रंग का कोड दिखना जरूरी होगा
एयरपोर्ट ऑपरेटरों को भी जांच से गुजरना होगा