31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्देश, थोड़ी देर में जारी होगा गाइडलाइन
पटना: पूरे देश भर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। देश में लॉकडाउन का आज 54 वां दिन है। इसी बीच राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भारत सरकार के मंत्रालयों व विभागों, राज्य सरकारों और राज्य प्राधिकरणों को लॉकडाउन 31 मई 2020 तक जारी रखने का निर्देश दिया है। लॉकडाउन 4 को लेकर केंद्र सरकार थोड़ी देर में दिशा-निर्देश जारी कर सकती है।
लॉकडाउन 4 को लेकर आज रात 9 बजे कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा सभी राज्यों के मुख्य सचिव से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जरिये लॉकडाउन को लेकर चर्चा करेंगे। इस लॉक डाउन में ज्यादातर अधिकार राज्य सरकार के पास होगा। मालूम हो कि महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु और मिजोरम पहले ही लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है।
देश में कोरोना से 91,449 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से उपचार के बाद 34,645 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 2,896 लोगों की मौत हो चुकी है।