Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट

बिहार में कोरोना का बढ़ रहा आंकड़ा, अब तक 560 प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव

पटना: बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है, वहीं दूसरी तरफ प्रवासी मजदूरों का राज्य में वापस आने का सिलसिला भी बना हुआ है। बता दें राज्य में कोरोना का आंकड़ा 1, 178 पर पहुँच चुका है जो दिन प्रतिदिन और बढ़ते ही जा रहा है। हालांकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 473 पर पहुँच चुकी है तथा 8 लोगों की इस बिमारी के कारण मृत्यु भी हो चुकी है।

गौरतलब है कि जब से प्रवासी मजदूरों की राज्य वापसी शुरु हुई है तब से इस बिमारी के संक्रमण में वृद्धि देखने को मिली है। एक जानकारी के अनुसार राज्य में अबतक 560 प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, तथा 7043 सैंपल निगेटिव निकला है। जबकि 2746 सैंपल अभी पेंडिंग है।

आपको बता दें इन सारे कोरोना संक्रमित मजदूरों का संबंध किसी एक राज्य से नहीं बल्कि यह भारत के अलग-अलग हिस्सों से आए है। जिसमें दिल्ली से 172, गुजरात से 128, महाराष्ट्र से 123, पश्चिम बंगाल से 26, हरियाणा से 25 मजदूर सम्मिलित हैं।