24 घंटे में रिकॉर्ड 145 नए मामले आने के बाद बिहार में 1178 हुई कोरोना मरीजों की संख्या
पटना: बीते शनिवार को कोरोना का विकराल रूप बिहार में देखने को मिला। शनिवार को रिकॉर्ड 145 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1178 हो गई है।
देर रात चौथे अपडेट में 33 नए मरीज की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार ने बताया कि 33 नए मामले में भोजपुर से 6, कैमूर से 1, मधुबनी 2, समस्तीपुर 3, लखीसराय से 1, जमुई से 2, पटना से 1, भागलपुर से 1, पूर्णियां से 2, मधुबनी से 12 तथा सिवान में 2 मामले की पुष्टि हुई है।
इससे पहले 28 केस में से भागलपुर से 4, गोपालगंज से 4, औरंगाबाद 2, नालंदा 1, गोपालगंज 4, मुंगेर 2, बेगुसराय 7, खगड़िया तथा कटिहार से 2-2 मामले सामने आये थे।
पूरे देश भर में कोरोना से 90,648 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से उपचार के बाद 34,224 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 2871 लोगों की मौत हो चुकी है।