Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

प्रधानमंत्री का सपना होगा साकार, भारत रक्षाक्षेत्र में बनेगा आत्मनिर्भर -नित्यानंद राय

पटना : देश के प्रधानमंत्री के कोरोना वायरस के मद्देनजर कुछ दिन पूर्व ही विशेष पैकेज का एलान किया । जिसके बाद केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना है कि भारत रक्षाक्षेत्र में आत्मनिर्भर बने। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया यह पैकेज ग़रीबी मिटाने और सशक्त देश के निर्माण के सपनो को साकार करेगा ।

ऑर्डिनंस फैक्ट्री का होगा कॉर्पोरेटाइजेशन नहीं होगा प्राइवेटाइजेशन

वहीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने रक्षाक्षेत्र में भारत के स्वावलंबी एवं स्वदेशी होने की पृष्ठभूमि आज के वक्तव्य में रखी है। भारत सरकार ऐसे हथियार, वस्तुओं, स्पेयर्स को नोटिफाइ करेगी जिसमें आयात को बैन किया जाएगा और उनकी स्वदेशी आपूर्ति की जाएगी। साथ ही ऑर्डिनंस फैक्ट्री का कॉर्पोरेटाइजेशन होगा लेकिन प्राइवेटाइजेशन नहीं होगा। यह सारे कदम भविष्य के लिए ऐतिहासिक साबित होंगे।

नित्यानंद राय ने कहा है कि अर्थव्यवस्था से जुड़े संरचनात्मक सुधारों की बुनियाद पर ही बड़े आर्थिक परिवर्तन का जन्म होता है। नरेन्द्र मोदी के इमैजिनेशन और विजन को एक बेहतरीन ब्लूप्रिंट के माध्यम से वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने साकार करने का काम किया है।

मेक इन इंडिया के सहयोग से बना आत्मनिर्भर भारत की बुनियाद

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा डीबीटी, जीएसटी, आईबीसी, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, पब्लिक सेक्टर बैंकों के सुधार, डायरेक्ट टैक्स में सुधार, पावर सेक्टर में सुधार, सिंचाई एवं कोल सेक्टर को व्यवस्थित करने जैसी अनेकों बड़े काम किए हैं। पॉलिसी सुधार कर फास्ट ट्रैक इनवेस्टमेंट और मेक इन इंडिया के सहयोग से यह आत्मनिर्भर भारत की बुनियाद बना है जो निरन्तर बढ़ता ही जायेगा और रोज़गार के अवसर प्राप्त होंगे ।