Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

16 मई : सारण की मुख्य ख़बरें

राष्ट्रिय डेंगू दिवस : बचाव ही सबसे बड़ा इलाज़

सारण : डेंगू से बचाव ही इसका सबसे बड़ा इलाज साबित होगा। डेंगू से बचाव के लिए सतर्क व सजग रहने की जरूरत है। बदलते मौसम में डेंगू का खतरा बढ़ जाता है। उक्त बातें जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने कही। उन्होंने कहा बरसात शुरू होते ही मच्छरजनित रोगों जैसे डेंगू एवं चिकनगुनिया का खतरा बढ़ जाता है। मच्छरों से फैलने वाले इन दोनों रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए साथ स्वास्थ्य विभाग पहले से ही सतर्क है। प्रत्येक वर्ष 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस वर्ष के राष्ट्रीय डेंगू दिवस की थीम- ‘‘इफेक्टिव कम्युनिटी इंगेजमेंट: की टू डेंगू कंट्रोल’’ है।

सोशल मीडिया के माध्यम से किया जा रहा है जागरूक:

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने बताया वैश्विक महामारी कोविड-19 की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इस दिवस पर किसी प्रकार की जागरूकता रैली या सभा का आयोजन नहीं किया गया है। कोविड-19 के मद्देनजर राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर आम जागरूकता बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया, फेसबुक, व्हाट्सएप आदि माध्यमों किया जा रहा है।

लक्षणों के प्रति सावधान रहने की जरूरत :

डीएमओ ने बताया कि डेंगू एवं चिकनगुनिया की बीमारी संक्रमित एडीस मच्छर के काटने से होती है। यह मच्छर सामान्यता दिन में काटता है एवं यह स्थिर पानी में पनपता है। डेंगू का असर शरीर में 3 से 9 दिनों तक रहता है। इससे शरीर में अत्यधिक कमजोरी आ जाती है और शरीर में प्लेटलेट्स लगातार गिरने लगती है। वहीँ चिकनगुनिया का असर शरीर में 3 माह तक होती है। गंभीर स्थिति में यह 6 माह तक रह सकती है। डेंगू एवं चिकनगुनिया के लक्षण तक़रीबन एक जैसे ही होते हैं। इन लक्षणों के प्रति सावधान रहने की जरूरत है।

क्या है लक्षण:

तेज बुखार, बदन, सर एवं जोड़ों में दर्द ,जी मचलाना एवं उल्टी होना ,आँख के पीछे दर्द. त्वचा पर लाल धब्बे/ चकते का निशान ,नाक, मसूढ़ों से रक्त स्त्राव ,काला मल का आना डेंगू एवं चिकनगुनिया के लक्षण है।

ऐसे करें बचाव:

• घर में साफ सफाई पर ध्यान रखें ,कूलर एवं गमले का पानी रोज बदलें
• सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें. मच्छर भागने वाली क्रीम का इस्तेमाल दिन में करें
• पूरे शरीर को ढंकने वाले कपडे पहने एवं कमरों की साफ़-सफाई के साथ उसे हवादार रखें
• आस-पास गंदगी जमा नहीं होने दें. जमा पानी एवं गंदगी पर कीटनाशक का प्रयोग करें
• खाली बर्तन एवं समानों में पानी जमा नहीं होने दें. जमे हुए पानी में मिट्टी का तेल डालें
• डेंगू के लक्षण मिलने पर तुरंत ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें

पुनः शुरू हुई नियमित टीकाकरण व आरोग्य दिवस

सारण : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच नियमित टीकाकरण व आरोग्य दिवस की शुरुआत फिर से कर दी गई है। ऐसे में कोरोना काल के बीच भी लाभार्थी गर्भवती महिलाएं और बच्चे निर्भीक होकर टीकाकरण स्थल पर पहुंच रहे हैं। जिले के सभी प्रखंडों में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य सभी टीकाकरण सत्रो पर टीकाकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग व सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है।

टीकाकरण स्थल पर आने के लिए लाभार्थियों को जागरूक भी किया जा रहा है तथा उन्हें मास्क पहनकर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए टीकाकरण स्थल पर आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। लाभार्थियों को जागरूक करने में स्वास्थ्य कर्मियों जैसे-आशा कार्यकर्ता, बीएचएम, यूनिसेफ के बीएमसी, केयर इंडिया के बीएम के साथ जनप्रतिनिधि भी सहयोग कर रहे हैं, ताकि उनके क्षेत्र में कोई भी लाभार्थी टीकाकरण से वंचित ना रहे।

टीकाकरण से कई तरह की बीमारियों से होता है बचाव :

यूनिसेफ के जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी ने बताया शिशुओं व गर्भवती महिलाओं के रूटीन इम्यूनाइजेशन उन्हें कई तरह की बीमारियों से बचाता है। इनमें कई बीमारियां शामिल है। टीकाकरण से बच्चों के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जाता है ताकि उनके रोग से लड़ने की क्षमता विकसित हो सके। बीमारियां जैसे खतरा, टिटनस, पोलियो, क्षय रोग, गलाघोंटू, काली खांसी व हेपेटाइटिस बी आदि बीमारियों से यह बच्चों की सुरक्षा करता है।

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा ख्याल:

टीकाकरण के दौरान सभी स्वास्थ्य कर्मियों लाभार्थियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षात्मक यथा: सभी स्तर पर व्यक्तिगत दूरी, कम से कम 6 फीट की दूरी, मुंह को ढक कर रखने, हाथ धोने एवं स्वास्थ्य संबंधित दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है।

लाभार्थियों को आमंत्रित कर रहीं हैं आशा:

सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया प्रत्येक टीकाकरण सत्र के पूर्व सभी लक्षित लाभार्थियों को टीकाकरण सत्र स्थल समय की सूचना आशा द्वारा दी जा रही है। लाभार्थियों को एक तय समय सारणी के अनुसार सत्र स्थल पर आने के लिए सूचित किया जा रहा है । ताकि किसी भी परिस्थिति में 5 से अधिक व्यक्ति एकत्र ना हो पाए। इसके साथ ही सत्र स्थल पर निश्चित दूरी पर घेरा का प्रतीक चिन्ह बना कर लाभार्थियों को रखा जा रहा है। लाभार्थियों लाभार्थी को लेकर आने वाले परिवार के सदस्य भी निश्चित रूप से अपने मुंह एवं नाक को कपड़े मास्क से ढककर आने के लिए प्रेरित कर रही है।

इन निर्देशो का हो रहा पालन :

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार शर्मा ने बताया प्रत्येक कोल्ड चेन पॉइंट को पर्याप्त संख्या में मास्क, ग्लब्स, हैंड सेनीटाइजर व साबुन उपलब्ध कराया गया है। कोल्ड चैन हैंडलर द्वारा वैक्सीन वितरण के पूर्व अच्छी तरह सैनिटाइजर व साबुन से हाथ साफ किया जा रहा है। सभी संबधित कर्मी द्वारा कार्य के दौरान अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग किया जा रहा है।

कोरोना से बच्चे, गर्भवती, धात्री माताएं व बुजुर्ग रहे सतर्क

सारण : कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सरकार महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। एक तरफ जहाँ संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन एवं दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी कामगारों एवं अन्य लोगों की घर वापसी जैसे अत्यंत जरुरी निर्णयों से सरकार ने कोरोना के खिलाफ मजबूती से लड़ने की मंसा व्यक्त की है, तो वहीँ लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुए प्रवासी कामगारों एवं गरीब परिवारों की आर्थिक मदद एवं उनके लिए खाद्य सामग्री की उपलब्धता भी सुनिश्चित करा रही है। इसी कड़ी में यूनिसेफ, एनएचएम एवं डब्ल्यूएचओ ने संयुक्त मार्गदर्शिका जारी कर समाज के विशेष वर्गों(गर्भवती, धात्री माताएं, बुजुर्गों सहित बच्चों एवं किशोरों) को कोरोना काल में सतर्क रहने की जानकारी दी है।

गर्भवती महिला एवं धात्री माता रखें अपना ख्याल:

कोरोना के इस दौर में गर्भवती एवं धात्री माताओं को भी अधिक सचेत एवं सतर्क रहने की जरूरत है। इसके लिए गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक भोजन, समय से टीका, प्रसव पूर्व जांच एवं आराम का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गयी है. वहीं धात्री माताओं को साफ़-सफ़ाई का ध्यान रखते हुए मास्क पहनकर बच्चे को दूध पिलाने की बात बतायी गयी है।

किशोरी एवं बच्चे का करें अच्छे से देखभाल:

कोरोना के बढ़ते प्रसार के कारण बच्चे मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं। इसके लिए मार्गदर्शिका में बच्चों की बेहतर देखभाल करने की हिदायत दी गयी है. जिसमें माता-पिता को बच्चों को सरल भाषा में कोरोना बीमारी से बचने के उपायों को बताने, छोटे बच्चों के साथ हमेशा कोई बड़े व्यक्ति के साथ रहने एवं बच्चों को उनकी पढाई जारी रखने में सहयोग करने की बात बताई गयी है। वहीं किशोरियों को माहवारी के समय पैड या साफ़ कपडे इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी है।

बुजुर्गों एवं अन्य रोग ग्रसित लोगों को अधिक सावधान रहने की जरूरत:

60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग, ह्रदय रोग, उच्च रक्तचाप, किडनी की बीमारी, कैंसर या मधुमेह जैसी समस्याओं से ग्रसित लोगों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है. इन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दें एवं इनका विशेष रूप से अलग रहना सुनिश्चित करायें।

सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं का जरुर उठायें लाभ:

कोरोना के मद्देनजर सरकार ने प्रवासी कामगारों एवं गरीब परिवारों की आर्थिक मदद के साथ उनके लिए सरकारी योजनाओं के तहत खाद्य सामग्री भी उपलब्ध करा रही है। 1 मई से खाद्य पदार्थ वितरण के दौरान पुराने राशन कार्ड धारकों के साथ नए राशन कार्ड धारकों को भी राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसमें अंत्योदय कार्ड धारकों को 20 किलोग्राम गेहूं एवं 15 किलोग्राम चावल उपलब्ध होगा। अन्य श्रेणी के लाभार्थियों जैसे मनरेगा श्रमिक, पंजीकृत निर्माण श्रमिक, ठेला, खुमचा लगाने वाले, रिक्शा एवं ई-रिक्शा चालक आदि को 3 किलोग्राम गेहूं एवं 2 किलोग्राम चावल उपलब्ध होगा।

प्रवासियों को घर भेजे जाने से पहले उन्हें राशन किट दिए जाने का प्रावधान किया गया है, जिसमें उन्हें10 किलोग्राम गेहूं, 10 किलोग्राम चावल ,2 किलोग्राम दाल , 5 किलोग्राम आलू, 2 किलोग्राम भुने चने, 1 किलोग्राम नमक, 250 ग्राम पीसी हुयी हल्दी, 250 ग्राम पिसा हुआ धनिया, 250 ग्राम पिसा हुआ लाल मिर्च एवं 1 लीटर रिफाइंड एवं सरसों का तेल मिलेगा।

आर्थिक मदद एवं आश्रय की व्यवस्था:

कोरोना संक्रमणकाल के मद्देनजर पंजीकृत श्रमिकों को सरकार की ओर से 1000 रूपये दिए जा रहे हैं. जिन श्रमिकों का पंजीकरण नहीं हुआ है, उनका पंजीकरण नगर निगम, नगर पंचायतों एवं बीडीओ द्वारा किया जाएगा. साथ ही लॉकडाउन के दौरान श्रमिकों एवं प्रवासियों के लिए आश्रय की भी व्यवस्था की गयी है। जहाँ उनके लिए पर्याप्त भोजन, पेयजल, साफ़ शौचालय एवं अलग से बिस्तर एवं चिकित्सा की व्यवस्था है।

विधायक के प्रयासों से शुरू हुई प्रवासियों के लिए परिवहन सेवा

सारण : जब काम करने का तरीका ग्राउंड लेवल से हो तो निश्चित ही इससे लाभ काफ़ी जरूरतमंदों को शीघ्र ही मिलता है। इसका ताज़ा उदाहरण पेश किया है छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने.विगत दिनों डीएम के साथ बैठक कर विधायक ने मांझी पुल से प्रवासियों के लिए वाहन व्यवस्था करने की बात कही थी। इस दौरान विधायक ने बताया कि सड़क पर पैदल जा रहे मजदूर से मैंने जानकारी हासिल की तो पता चला की मांझी से पहले ही यूपी सीमा पर वाहन प्रवासियों को छोड़ देता है जहाँ से वो पैदल ही अपने घरों को जाते है।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने छपरा डीएम के साथ बैठक की और जिला प्रशासन की तरफ से वाहन उपलब्ध कराने की बात कही। जिसपर डीएम ने वरीय अधिकारी से बातकर पहल करने का आश्वासन दिया था। जिसका परिणाम ये हुआ की अब मांझी पुल के पास से प्रवासियों के लिए वाहन की व्यवस्था कर दी गई है। जिससे वहां से उनको गंतव्य स्थान पर सारी प्रक्रियों के बाद छोड़ा जाएगा। इस सम्बन्ध में विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने जिला प्रशासन को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा की ये कदम काफ़ी आवश्यक था जिससे जरूरतमंदों को काफ़ी सहूलियत होंगी।

अंगवस्त्र दे कोरोना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित

सारण : सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुड़ी के दिशा-निर्देश और भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर के सौजन्य से आज छपरा नगर में तैनात पूलिसकर्मियों का सारण भाजपा के वरीय उपाध्यक्ष रंजीत सिंह तथा नगर भाजपा अध्यक्ष सुशील सिंह ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

कोरोना संकट में छपरा के पूलिसकर्मी एक साथ कई मोर्चों पर योद्धाओं की तरह अपनी भूमिका निभा रहे हैं। समाज के प्रति अपने दायित्वों से प्रेरित ये पूलिसकर्मी न केवल शहर के कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखने में अपना फर्ज निभा रहे हैं बल्कि शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जगह-जगह गरीब लोगों को राशन और भोजन पैकेट का वितरण करवा रहे हैं।

ऐसे पूलिस विभाग में अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाए रखने के लिए छपरा भाजपा की टीम इनको जगह-जगह सम्मानित करने का प्रकल्प चला रही है। छपरा के विभिन्न स्थानों पर हुए इस कार्यक्रम में पूलिसकर्मियों को सम्मानित करने वालों में नगर उपाध्यक्ष अनूप यादव, रामजी चौहान, नगर महामंत्री अजय साह, नगर मंत्री विक्की श्रीवास्तव, अनूसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिन्हा, पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष विनोद कुशवाहा, युवा मोर्चा के अध्यक्ष अंकुर दत्त शामिल थे।

अन्य राज्यों से लौटे लोगों को जदयू कार्यकर्ताओं ने कराया भोजन

सारण : जदयू युवा जिलाध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर के निर्देश पर युवा जिला उपाध्यक्ष अविनाश सिंह ने अपने गांव देवरिया में ने राज्यों से लौटे लगभग 45 श्रमिक के लिए खाना का इंतजाम किया और साथ ही साथ उनके रुकने के लिए रिविलगंज सीओ से क्वारंटाइन सेंटर बनाने का युवा जदयू की तरफ से मांग की गई, इस संबंध में सीओ ने क्वारंटाइन केंद्र बनाए जाने के निर्देश दिए है। इसके लिए जिलाध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर ने सीओ को धन्यवाद दिया और अपने पूरे टीम को भी इस तरह के कार्य के लिए सराहना की।

प्रवासी कामगारों के लिए की जा रही परिवहन की व्यवस्था

सारण : जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने विभागीय निर्देश के आलोक में जिले में प्रवेश करने वाले उत्तर प्रदेश के सीमा मांझी के समीप बलिया मोड़ के पास एक वाहन कोषांग का गठन किया गया। जहां जिले में प्रवेश करने वाले प्रवासी मजदूरों को जिले से बाहर जाने वाले प्रवासियों को हाजीपुर तथा मुजफ्फरपुर की सीमा में प्रवेश कराने के लिए व्यवस्था की गई है। वहीं जिले के प्रवासियों के लिए सभी प्रखंडों में जाने के लिए भी वाहनों का व्यवस्था किया गया। जिसकी निगरानी जिला परिवहन पदाधिकारी को सौंपा गया।

500 जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया गया भोजन

सारण : प्रतिदिन ऑल इंडिया रोटी बैंक के द्वारा शहर के जरूरतमन्दों के साथ साथ राजेन्द्र स्टेडियम में अपने गंतव्यों तक पहुंचने के लिए आ रहे प्रवासियों को भी भोजन दिया गया। जिसमें नालंदा के दीपक कुमार और उनके परिजन के साथ साथ गोपालगंज के राजेश महतो, सुरेश महतो सहित अनेको व्यक्ति को भोजन दिया गया।

आज शनिवार को करीब विभिन्न जिलों जैसे मधुबनी ,समस्तीपुर, दरभंगा सहित अन्य जगहों के लगभग 500 जरूरतमन्द प्रवासियों को भोजन उपलब्ध कराया गया। प्रतिदिन रोटी बैंक के सेवादारों के द्वारा मिलकर भोजन बनाया जाता है और वितरण किया जाता है। आपसभी को बताते चलें कि यह सेवा विगत दो वर्ष से छपरा में की जा रही है जिसमें लाचार, बेबस, जरूरतमन्दों को साथ साथ सड़को पर जीवन यापन करने वाले लोग, रेलवे स्टेशनों पर रहने वाले जरूरतमंद सभी शामिल है। भोजन वितरण में मुख्य रूप से रोटी बैंक के अध्यक्ष रविशंकर उपाध्याय,अभय कुमार पांडेय,राकेश रंजन, रामजन्म मांझी, सत्येंद्र कुमार, किशु कुमार, रंजीत कुमार, पिंटू कुमार सहित सभी सेवादार उपस्थित थे।

मिस्टर हैंडसम प्रतियोगिता में प्रथम रनरअप बने अनूप नारायण सिंह

सारण : मशरक प्रखंड के अरना गांव निवासी टीवी पत्रकार व फिल्म समीक्षक अनूप नारायण सिंह, राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मिस्टर हैंडसम प्रतियोगिता में प्रथम रनरअप चुने गए हैं। यह प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैशन डिजाइनिंग में बिहार का नाम रौशन करने वाले नीतीश चंद्रा के द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें पूरे देश दुनिया से लोग ऑनलाइन वोटिंग कर रहे थे।

प्रतियोगिता को लेकर सारण जिले में खासा उत्साह था। जिले के लोग अपने लाल को जिताने के लिए दिन रात ऑनलाइन वोटिंग कर रहे थे। 84 प्रतिभागियों में लोगों ने वोट करके अनूप को दूसरे स्थान तक पहुंचाया था। वैसे तो यह प्रतियोगिता 18 मई तक चलने वाली थी पर आयोजन समिति ने तकनीकी कारणों से गुरुवार के देर शाम में रिजल्ट जारी कर दिया। जीत की खबर मिलते ही उनके गृह प्रखंड मशरख समेत पूरे जिले जिले में खुशी की लहर है। रिजल्ट जारी होने के बाद मुंबई से दूरभाष पर अनूप ने बताया कि उन्होंने यह जीत सारण जिले के अपने अभिभावकों मित्रों को समर्पित किया है।

पूरे प्रतियोगिता में देश-दुनिया से जितना वोट नहीं मिला है उससे ज्यादा लोगों ने छपरा से उन्हें वोट किया है उन्होंने कहा कि हार-जीत से बड़ा था अपने क्षेत्र के लोगों का मिल रहा अपने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अब अपने जिले के लिए हरदम आवाज उठाते रहेंगे और उनकी कोशिश होगी कि जिले के प्रतिभा संपन्न लोगों को ग्लैमर वर्ल्ड में बेहतर स्थान दिलाया जाए. उन्होंने विशेष रूप से जिला के सभी पत्रकारों को धन्यवाद दिया जिन्होंने उनके लिए विगत 5 दिनों से अभियान चला रखा था विदित है कि यह प्रतियोगिता 18 मई तक चलनी थी पर तकनीकी कारणों से इसे आज ही समाप्त कर देर शाम इसका का रिजल्ट घोषित कर दिया गया।

सांसद ने क्वारंटाइन केंद्रों का किया निरीक्षण

सारण : एकमा प्रखंड के नगर पंचायत के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण महाराजगंज सांसदीय क्षेत्र के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने की। इस दौरान क्वारंटाइन सेंटर अलख नारायण सिंह उच्च विद्यालय, ज्योति सेंट्रल हाई स्कूल, मध्य विद्यालय हंसराजपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भइली में रह रहे प्रवासी मजदूरों का हाल चाल लिया। साथ ही उन्होंने खानपान के बारे में पूछताछ किया। जहाँ सभी ने संतोषजनक बाते बताई।

मजदूरों ने सांसद से भोजन में रोटी और चाय की मांगें रखी जिसपर सांसद ने कहा कि रोटी संभव नही है लेकिन चाय प्रतिदिन सुबह में मिलेगी। इसके पश्चात सांसद सिग्रीवाल ने सभी सेंटर के प्रवासी मजदूरों के बीच दरी, पैकेट का दूध, साबुन ,सेनेटाइजर, मास्क, बिस्कुट, नमकीन का वितरण किया। उन्होंने ने कहा कि आप लोगो को आने में जो पैसे खर्च हुए है उसके अतिरिक्त पाँच सौ रुपया अधिक जोड़कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना से डरना नही बल्कि इसके प्रति जागरूक रहने के साथ एक संकल्प लेना है कोरोना हारेगा भारत जीतेगा।

उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर राष्ट्र की सेवा में लगे कोरोनो योद्धाओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। जिनमे कोरोना मजिस्ट्रेट सीओ सुशील कुमार मिश्रा, बिडियो कुंदन कुमार ,थाना अध्यक्ष राजेश चैधरी एवम मीडिया कर्मी मनोज सिंह, मोतीचंद प्रसाद, जय प्रकाश गुप्ता, सुनील कुमार पंडित, देवकुमार शर्मा, विजय कुमार सिंह भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष चैतेन्द्र सिंह, अभिनाश उपाध्याय, बंटी ओझा, बीरेंद्र पांडेय, जितेंद्र सिंह, विशाल गोस्वामी आदि उपस्थित थे।