14 मई : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

युवा जदयू प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर क्वारंटाइन केंद्रों का किया जांच

सारण : बिहार प्रदेश युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह माननीय विधायक अभय कुशवाहा के निर्देश पर सारण में बिहार सरकार के निर्देश पर बने क्वारंटाइन सेंटर और ज़िलाप्रशासन द्वारा कुछ महाविद्यालयो और स्कूलों में नए क्वारंटाइन केंद्र बनाने के लिए चयनित चयनित किया गया है उन चयनित और पूर्व से बने सेंटरों की जाँच युवा जदयू सारण ज़िला की टीम ज़िलाध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर के नेतृत्व में किया। इसमें मुख्य रूप से छपरा मुख्यालय स्थित क्वारंटाइन सेंटर डोरीगंज चिरांद ,और आयुर्वेद महाविद्यालय की जांच की गई।

क्वारंटाइन केंद्रों की जांच के दौरान वहा तैनात कर्मचारियों और उसमें रह रहे प्रवासी लोगो से बात चित किया गया और सरकार द्वारा दिए जा रहे सुविधा के बारे में पूछ-ताछ की गया। इसी क्रम में सदर अंचलाधिकारी से कुछ बताये गये समस्यों पर ज़िलाध्यक्ष जदयू राठौर ने फोन पर बात कर जानकारी ली उन समस्यों पर और उसे अतिशीघ्र उसे दूर करने की बात हुई तत्काल ही सदर अंचलाधिकारी ने उस समस्या को सुलझा दिया।

swatva

छपरा मुख्यालय स्थित महाविद्यालय को क्वारंटाइन केंद्र के लिए चयनित किया गया था। उसके बारे में भी सदर सीओ ने जानकारी दी, इसी क्रम में एक और क्वारंटाइन सेंटर के कुछ प्रवासी श्रमिको से बात चित के क्रम में उनलोगों ने बताया कि हमे 21 दिन नहीं रहना है। हमे आज 14 दिन हो गए है हमे अब जाने की अनुमति दिला दीजिये ऐसे और भी कई मजदूरों ने इस बात का समर्थन किया जिसपर ज़िलाध्यक्ष श्री राठौर ने उनको भड़ोसा दिलाया कि बहुत जल्द आप अपने घर सही सलामत जायँगे और बिहार सरकार के प्रधान सचिव अपदा प्रत्यय अमृत को फोन पर समूचित जनकारी दी जिसपर प्रधान सचिव द्वारा बतया गया कि अब जो लोग भी क्वारन्टीन किये गए है अगर वे लोग 14 दिन अपना पूरा कर लिये है तो उन्हें एक लिखित शपथ पत्र देना होगा की वो अगले 7 दिन अपने घर पर भी क्वारन्टीन रहेंगे तब उन्हें जाने दिया जायेगा और उनको रेल किराया या अन्य अनुमानतः राशी दिया जाएगा। साथ ही साथ सभी सेंटरों पर जिलप्रसाशन द्वारा सभी रह रहे लोगो को एक ग्लास दूध भी दिया जा रहा है।

कुछ प्रखंड अध्यक्ष को और युवा जदयू के ज़िलापदाधिकारियो के लगातार उनके यहाँ स्तिथ सेंटर की समस्या मिलने पर ज़िलाध्ययक्ष ने सारण ज़िलाधिकरी और संबधित पदाधिकारियो को इसकी शिकायत किया था जिसपर ज़िलाधकारी और सम्बधित पदाधिकारियो ने जाकर उन प्रखंडों में क्वारन्टीन सेंटर की बुनियादी सुविधाएं की जाँच पड़ताल किया था, इसके लिये युवा जदयू की पूरी टीम ने जिलप्रसाशन को धन्यवाद दिया। जाँच टीम में मुख्य रूप से सारण ज़िला युवा जदयू के महासचिव सह अनुसाशन समिति के पवन कुमार वर्मा,डॉ विजय सिंह आदर्श,पप्पू सिंह थे सभी ने शोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए इस कार्य को संपादित किया। इसकी जानकारी युवा जदयू आईटी सेल के संजीत कुमार सोनी ने दिया और साथ ही साथ बतया की इसी माध्यम से युवा जदयू डाटा बेस भी तैयार कर रही है ताकि माननीय मुख्यमंत्री जी से वीडियो कांफ्रेंस में इस डाटा बेस को अध्यक्ष जी रख सके।

संजीवनी एप कोविड-19 से लड़ाई में बनेगा मददगार

सारण : कोरोना वायरस या कोविड-19, से लोगों की रक्षा करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा आयुष मंत्रालय अब आयुष संजीवनी एप लेकर आगे आया है। इस एप में जहाँ आयुष मंत्रालय की सभी एडवायजरी हैं वहीँ इसमें लोगों के सवाल-जवाब का भी प्रावधान किया गया है। इन्हीं सवाल-जवाब के आंकड़ों के आधार पर यह तय होगा कि आयुष मंत्रालय की सलाह लोगों के लिए कितनी फायदेमंद साबित हो रही है। लोग इस एप पर अपने अनुभव साझा कर सकेंगे कि वह आयुष मंत्रालय की सलाह को कब से अपना रहे हैं और कितने दिनों में फायदा हुआ । इसके अलावा किन दिशा-निर्देशों के पालन से ज्यादा लाभ हुआ है

कोविड से लड़ने के लिए आयुर्वेद पद्धति के प्रभाव का होगा आकलन:

सरकार का प्रयास है कि इस एप का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार हो ताकि और लोग इसका फायदा उठाकर निरोगी काया पा सकें । भारत में पारंपरिक चिकित्सा का लम्बा इतिहास रहा है और आयुर्वेद के क्षेत्र में अग्रणी होने के नाते आयुष मंत्रालय आयुष प्रणालियों के नैदानिक अध्ययन के माध्यम से देश में कोरोना वायरस यानी कोविड-19 की समस्या का समाधान करने के लिए काम कर रहा है । इन्हीं आयुर्वेद से जुड़ीं पद्धतियों पर क्लिनिकल रिसर्च स्टडीज और आयुष संजीवनी एप की शुरुआत की गयी है । यह एप कोविड की रोकथाम के लिए आयुष चिकित्सा प्रणालियों के उपयोग की स्वीकृति और लोगों के बीच इसके प्रभावों से आंकड़े जुटाने में उपयोगी साबित होगा । मंत्रालय लोगों के बीच कोविड की रोकथाम के लिए आयुष प्रभाव का भी आकलन कर रहा है ।

एप के जरिये 50 लाख लोगों के आंकड़े जुटाने का लक्ष्य :

आयुष संजीवनी एप के जरिये देश भर के 50 लाख लोगों के अनुभवों के बारे में आंकड़े जुटाने का लक्ष्य तय किया गया है। यह आंकड़े कोविड-19 की रोकथाम के लिए आयुष चिकित्सा प्रणालियों के उपयोग की स्वीकृति और लोगों के बीच इसके प्रभावों के आकलन में उपयोगी साबित होंगे।

जनसंख्या आधारित पारम्परिक अध्ययन पर जोर :

आयुष मंत्रालय उच्च्च जोखिम वाली आबादी में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम में आयुर्वेदिक दवाओं के प्रभाव का अध्ययन करने के लिए जनसँख्या आधारित अध्ययन भी शुरू करने जा रहा है । इससे निवारक क्षमता का पता चल सकेगा। देश में आयुष मंत्रालय के अनुसन्धान परिषदों, राष्ट्रीय संस्थानों व कई राज्यों के माध्यम से यह अध्ययन किया जाएगा । इसके तहत 5 लाख की आबादी को कवर करने की योजना है । यह अध्ययन रिपोर्ट कोविड-19 के उपचार में आयुष पद्धति की क्षमताओं के आकलन के लिए वैज्ञानिक सबूतों के आधार पर अवसरों के नए द्वार खोलेगी ।

कोरोना से बचने के लिए आयुष मंत्रालय की सलाह :

• दिन में बार-बार गुनगुना पानी पिएं
• रोजाना 30 मिनट तक योगा करें
• भोजन में हल्दी, जीरा, धनिया और लहसुन का इस्तेमाल करें
• एक चम्मच या 10 ग्राम च्यवनप्राश का हर रोज सेवन करें
• दिन में एक-दो बार हर्बल चाय/काढ़ा पियें
• दिन में एक/दो बार हल्दी वाला दूध पियें
• तिल या नारियल का तेल या घी सुबह-शाम नाक के छिद्रों में लगायें
• एक चम्मच नारियल या तिल का तेल को मुंह में लेकर इधर-उधर घुमाएँ और गुनगुने पानी के साथ कुल्ला करें (थूक दें)
• गले में खरास या सूखा कफ हो तो पुदीने की पत्तियां व अजवाइन को गर्म कर भाप लें
• गुड़ या शहद के साथ लौंग का पाउडर मिलाकर दिन में दो-तीन बार खाएं

स्वास्थ्य कर्मी से लूट पाट का आरोपी गिरफ़्तार

सारण : नगर थाना क्षेत्र के सदर प्रखंड के समीप पिछले दिनों महिला स्वास्थ्य कर्मी से हुई लूट पाट की घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस लूट पाट की घटना में संलिप्त आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है।

स्वास्थ्य कर्मी बसंती देवी के साथ हुई लूटपाट के घटना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी अभिषेक कुमार को गिरफ़्तार कर लिया है। आरोपी को नगर थाना क्षेत्र के हुसैन छपरा अवास से गिरफ्तार किया गया है। उसके निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर पंकज कुमार विकास कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया और लूट की मोबाइल सोने का चूड़ी चेन पायल मोबाइल को भी पुलिस ने ज़ब्त कर लिया है। वहीं पुलिस ने जांच में यह भी पाया कि गिरफ्तार अपराधी पहले से भी कई मामलों में संलिप्त थे जिसके आधार पर पुलिस ने कार्यवाही प्रारंभ की।

डीएम व एसपी ने क्वारंटाइन केंद्र का किया औचक निरीक्षण

सारण : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के द्वारा सारण जिला के परसा और दरियापुर प्रखंण्ड के कई क्वारंटाइन कैंप का औचक निरीक्षण कर वहाँ आवासित लोगांे से न केवल उनका हाल-चाल पूछा गया बल्कि वहाँ उनको उपलब्ध करायी गयी सभी देय सामग्रियों के बारे में पूछ-ताछ की गयी। सभी लोगों ने कहा कि उनको सभी सामग्रियाँ-डिग्निटी किट, बाल्टी-मग, मच्छरदानी, दरी-चादर मिला हुआ है। सुबह में नास्ता और दो समय भोजन भी मिल रहा है।

इन कैम्पों में रह रहे लोगों ने बेहतर प्रबंध की प्रशंसा की और कहा कि सुबह-साम योग तथा खेल-कूद भी कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी लोग यहाँ की व्यवस्थाओं एवं चलायी जा रही गतिविधियों में हिस्सा लें और प्रसन्नचित रहें। आप लोग स्वस्थ होकर निर्भिक रूप से अपने घर जाएँगे। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सर्वप्रथम उच्च विद्यालय, परसा गये उसके बाद वहीं के कस्तुरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय क्वांरेंटीन कैम्प में गये। इस कैम्प में केवल महिलाओं एवं उनके बच्चों को रखा गया है। यहाँ भी जिलाधिकारी ने आवासित महिलाओं से मिलकर वहाँ की समस्याओं को जानने की कोशिश की परन्तु सभी ने व्यवस्थाओं को सही बताया। जिलाधिकारी के द्वारा कैम्प इंचार्ज को सभी बच्चो और महिलाओं को ग्लास में दूध देने का निदेश दिया गया यहाँ पर महिला चैकीदार को ड्युटी पर लगाया गया है।

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक दरियापुर प्रखंड स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में बनाये गये क्वांरेंटीन कैम्प गये परन्तु वहाँ साफ-सफायी की व्यवस्था पर नाराजगी प्रकट की गयी। जिलाधिकारी ने वहाँ आवासित लोगों से बात की। उन लोगों ने कहा कि प्रत्येक कमरा में एक झाडू उपलब्ध हो जाय तो हमलोग खुद सफायी कर लेंगे। इस पर जिलाधिकारी ने खुशी व्यक्त की और पर्याप्त मात्रा में झाडू उपलब्ध कराने का निदेश देते हुए अंचलाधिकारी दरियापुर को साफ-सफायी की समुचित व्यवस्था कराने को कहा गया। इस कैम्प में पर्याप्त संख्या में चापाकल और अस्थायी शौचालयों का निर्माण आज हीं कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यपालक अभियंता आज यहीं पर कैम्प करेंगे और चापाकल तथा शौचालय निर्माण कराना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी यमुनाचार्य उच्च विद्यालय कैम्प भी गये। वहाँ की व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी।

डाक कर्मियों को किया गया सम्मानित

सारण : सांसद राजीव प्रताप रुढी के मार्गदर्शन और भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर के सौजन्य से छपरा सदर प्रखंड के नैनी उप-डाकघर के सभी डाककर्मी को भाजपा सदर मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के द्वारा अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी छपरा सदर मंडल अध्यक्ष विश्वास गौतम ने कहा कि यह समय आपदा से घबराने का नहीं है। बल्कि हमें इस परिस्थिति से डटकर सामना करना है। हमारे हमारे कोरोना योद्धाओं ने जिस तरह से इस संकट की घड़ी में अपने धैर्य का परिचय देते हुए रोज अपने कार्यस्थल पर निष्ठापूर्वक कार्य कर रहे हैं। इनका हमें हृदय से सम्मान करना चाहिए ।

उन्होंने यह भी कहा कि सारण के छपरा विधानसभा में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर के सौजन्य से इस आपदा के समय में लगातार जरूरतमंदों को मदद पहुंचाया जा रहा है और हस्तनिर्मित मास्क व सैनिटाइज़र का वितरण भी किया जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ता सेवा भाव से “कोई भूखे ना रहे” इसे एक मुहिम बनाकर हर गरीब तक राशन सामग्री पहुंचा रहे हैं। इस दौरान भाजपा छपरा सदर मंडल के उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश सिंह, बूथ अध्यक्ष धूपलाल सिंह, भाजपा कार्यकर्ता लवकेश कुमार, मुकेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

कोरोना योद्धाओं को रेड क्रॉस सोसाइटी ने उपलब्ध कराई पेय पदार्थ

सारण : इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने कोरोना योद्धाओ के लिए 4950 पेय पदार्थ की कोका-कोला कम्पनी से उपलब्ध कराई है। यह योद्धा जो पिछले कई दिनों से रात दिन जनता की सेवा,जागरूकता कार्यक्रमो में अपना पूर्ण समय दे रहे है। उन्हें प्रोत्साहित करने की यह एक छोटी सी प्रयास है।अस्पतालों में डॉक्टर,नर्स,अन्य कर्मचारी बिना अपने परवाह किये निरंतर सेवा में जूटे है। पुलिस कर्मी भी अपनी ड्यूटी काफी निष्ठा से निभा रहे है। प्रशासन चौबीस घंटे कार्यरत है। रेड क्रॉस भी अपनी क्षमता के अनुसार अपना पूर्ण योगदान दे रहा है। जागरूकता के किये मास्क,डिजिटल वीडियो,पोस्टर का प्रयोग किया जा रहा है।सूखा खाद्य पदार्थ भी असहायों को दिया गया।

प्रशासन को प्रथम बार 46000(छियालीस हज़ार)की राशि एवं द्वितीय बार 12000(बारह हजार)की राशि इस कोरोना से संबंधित कार्य के लिए दिया गया। जिसका खर्च मास्क सैनिटाइजर, सूखा खाद्य पदार्थ एवं कोरेनटीन सेंटर पे किया गया। यह पेय पदार्थ प्रशासन को दे दी गयी है जिसको वह अपने माध्यम से जिला एवं प्रत्येक प्रखण्ड में कोरोना के योद्धाओ को आपूर्ति की जाएगी। यह कार्य दो से तीन दिनों में सम्पन्न हो जाएगा। इस कार्य मे जिला सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी श्रीमती जीनत जरीना मसीह,डॉ० सुरेश प्रसाद सिंह,अभिजीत मसीह, नरेन्द्र (प्रतिनिधि कोका कोला), रविश जिला नाजिर एवं अन्य उपस्तिथ थे।

कोरोना वॉरियर्स को सांसद ने किया सम्मानित

सारण : मांझी बलिया मोड़ पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कोरोना वारियर्स को अंगवस्त्र, मास्क सैनिटाइज़र आदि दे सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना नामक महामारी से आक्रांत तथा लॉकडाउन से आक्रांत लोगों की सेवा ही वर्तमान में सबसे बड़ी मानव सेवा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी पुलिस कर्मी तथा मीडिया कर्मियों द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर की जा रही सेवा वर्षों वर्षों तक अनुकरणीय रहेगी।

इस मौके पर उन्होंने अनुभव जिंदगी का सोशल मीडिया ग्रुप के सदस्यों द्वारा प्रवासियों के लिए अनवरत उपलब्ध कराए जा रहे भोजन पानी चूड़ा गुड़ व बिस्किट के लिए उनका आभार प्रकट किया तथा भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा कोरोना संकट से देश को उबारने का हरसम्भव प्रयास किया जा रहा है। उसके बाद सांसद ने दलन सिंह उच्च विद्यालय स्थित क्वांरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया तथा वहां मौजूद सीओ दिलीप कुमार तथा बीडीओ नील कमल थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा तथा चिकित्सा प्रभारी डॉ रोहित कुमार सहित समस्त कर्मियों को सम्मानित किया। मौके पर भाजपा नेता हेम नारायण सिंह राणा प्रताप उर्फ डब्ल्यु सिंह शिवाजी सिंह उमेश तिवारी मनोज पाण्डेय पंकज सिंह धर्मेन्द्र सिंह समाज मनोज प्रसाद तथा बदरे मुनीर खान तथा जदयू नेता सुनील सिंह व अरविंद सिंह आदि मौजूद थे।

क्वारंटाइन केंद्रों में प्रतिनियुक्त शिक्षकों के लिए उठाई बीमा की मांग

सारण : जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार, संयुक्त सचिव विष्णु कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिहार सरकार से माँग किया है कि वैसे नियोजित शिक्षक, जो क्वारंटाइन केन्द्रों पर कार्यरत है तथा अन्य शिक्षको को भी क्वारंटाइन केंद्रों में प्रतिनियुक्त किया जा रहा है के लिए भारत सरकार के द्वारा निर्देश के अनुपालन में जिस प्रकार से चिकित्सकों को 50 लाख की बीमा कि व्यवस्था हैै उसी प्रकार हमारे तमाम नियोजित शिक्षकों को भी बीमा की व्यवस्था होनी चाहिए। वैसे शिक्षक जिनकी पोस्टिंग क्वारंटाइन सेंटर पर की गई है उन्हें पीपीई किट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराना चाहिए।

इस मांग के समर्थन में अनुमंडल सचिव अवधेश यादव ,प्रखंड सचिव सुनील कुमार, डॉ रजनीश, आशुतोष मिश्रा, निश्चय कुमार सिंह, प्रभु बैठा, जितेंद्र राम, राकेश कुमार द्विवेदी, मनोज कुमार शर्मा, मुकेश कुमार सिंह, डॉ•दीनबंधु, रहिशुर एहरार खान, डॉ• अनवारुर हक़, रवीना सिंह प्रियंका कुमारी आदि ने सरकार से आग्रह किया।

एसपी को उपलब्ध कराया नेस्ले का रेडी टू ड्रिक व किट-कैट चॉकलेट

सारण : सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह किए बगैर अपनी ड्यूटी निभा रहे है उन लोगों के लिए नेस्ले का रेडी टू ड्रिक और किट-कैट चॉकलेट उपलब्ध कराया है। उन्होंने नेस्ले के एसोसिएट वाइस प्रेसिंडेंट कुंवर हिम्मत सिंह और संजीव सिंह से बात कर इस महामारी में सहयोग करने को कहा था। उसी क्रम में श्री रूडी के प्रतिनिधि एवं भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश कुमार सिंह और संजीव कुमार ने छपरा पहुंचकर सारण एसपी को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराया। इस अवसर पर सांसद कार्यालय के प्रभारी कमलेश सिंह, यातायात सार्जेंट राजेश कुमार सिंह, रजनीश कुमार, मनीष कुमार उपस्थित थे।

ट्रैफिक पुलिस को किया गया सम्मानित

सारण : राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना बिहार प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के द्वारा आज सारण जिला के छपरा शहर में कोरोना महामारी में भी अपनी जान की [परवाह किए बग़ैर समाज की रक्षा में अपनी ड्यूटी निभानेवाले ट्रैफिक पुलिस को सम्मानित किया।

छपरा शहर में ट्रैफिक इस्पेक्टर राजेश सिंह के नेतत्व में जो सभी ट्रैफिक पुलिस इस चिलचिलाती गर्मी में धूप में भी अपनी ड्यूटी निभा रहे है उनकी इस योगदान को देखते हुए करणी सेना ने उन सभी ट्रैफिक पुलिस को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनका मनोबल बना रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here