22 मई से देशभर में मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने की तैयारी में रेलवे
15 मई से टिकट की बुकिंग शुरू
कोरोना संकट से निपटने के लिए जारी देशव्यापी लॉकडाउन के बीच श्रमिक व राजधानी स्पेशल ट्रेन चलाने के बाद अब रेलवे देशभर में मेल-एक्सप्रेस, स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी में है। रेल मंत्रालय ने इसके लिए बुधवार को बकायदा एक सर्कुलर जारी कर दिया है। इन गाड़ियों में वेटिंग टिकट भी काटा जायेगा। लेकिन, तत्काल या प्रीमियम तत्काल टिकट नहीं होगा। 22 मई से मेल, एक्सप्रेस और शताब्दी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इन ट्रेनों से यात्रा करने के लिए आइआरसीटीसी(IRCTC) की वेबसाइट से 15 मई से टिकट बुकिंग शुरू होगी।
RAC टिकट नहीं काटा जाएगा
पहले दौर में मेल एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। बाद में शताब्दी और इंटर सिटी ट्रेन भी शामिल हो सकती है। इन गाड़ियों में आरएसी(RAC) का टिकट नहीं काटा जायेगा।
इन ट्रेनों के लिए 15 मई से हो रहे बुकिंग में फर्स्ट एसी के वेटिंग में 20, एग्जीक्यूटिव में 20, सेंकड क्लास एसी में 50, थर्ड क्लास एसी में 100, स्लीपर क्लास में वेटिंग लिस्ट में 200 टिकटें काटे जायेंगे। हालांकि रेलवे ने अभी यह तय नहीं किया है कि किस रुट में ये ट्रेनें चलेंगी इसकी सूचना रेलवे के द्वारा बाद में दी जाएगी।