Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट सारण

क्यों हुई पियूष की हत्या? पुलिस ने किया राजफाश!

छपरा : सारण के बहुचर्चित पियूष हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया गया, इस राज से सारण पुलिस ने आज पर्दा उठा दिया। पुलिस के अनुसार पियूष के दोस्तों ने ही उससे पैसा हड़पने की नीयत से चार लाख की सुपारी देकर हत्या करवा डाली। हालांकि हत्या के बाद हत्यारों को सुपारी की राशि पूरी नहीं मिल पायी। 4 लाख की सुपारी में से मात्र 1900 रुपए ही उन्हें प्राप्त हुए। हत्या को अंजाम देने वाले रंग गढ़वा निवासी मुन्ना राय की गिरफ्तारी के बाद इस कांड के रहस्य से पर्दा उठा। हत्या में संलिप्त सभी तीनों लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने कहा कि नौकरी के नाम पर वसूले गए 16 लाख को पचाने की नीयत से पियूष की हत्या का षड्यंत्र रचा गया।नौकरी के नाम पर लिए गए रुपयों के दबाव में पियूष ने भी दिए गए पैसे को लेकर अगले व्यक्ति पर दबाव बनाना शुरू किया था। पियूष ने पैसा अफजल अंसारी और धर्मेंद्र कुमार को दिया था। पियूष उनसे पैसे मांग रहा था, क्योंकि उसे भी पैसा जिससे उसने लिया था उसे लौटाना था। लेकिन अफजल और धर्मेंद्र उसे पैसा वापस करना नहीं चाहते थे, इसीलिए दोनों ने पियूष की हत्या की साजिश रची। उन्होंने सुपारी किलर से संपर्क किया। फिर साजिश के तहत 8 अक्टूबर को संध्या में पियूष को हत्या वाली जगह बुलाया जहां अस्पताल के ही एक एंबुलेंस चालक ने पियूष को अपने साथ वहां पहुंचाया। पहुंचते ही साजिश के तहत घात लगाए लोकल अपराधी मुन्ना ने पीछे से गोली मार दी और घटना में इस्तेमाल किया गया हथियार व मोबाइल छिपाने के लिए गंडक नदी में फेंक दिया। पुलिसिया जांच के बाद फेंका गया मोबाइल और हथियार को गंडक नदी से पुलिस ने खोज निकाला। वहीं पुलिस का कहना है कि इलाके में घटनाओं को अंजाम देकर मुन्ना पटना स्थित एक किराने की दुकान में काम करने चला जाता था। उसके सहयोगी स्वास्थ्य कर्मी अफजल लोगों की नौकरी लगाने के लिए सौदा तय करता था। जब अफजल की सौदेबाजी फेल हो गई तो पैसा हड़पने की नीयत से इस तरह की साजिश करके उसने पियूष की हत्या करवा डाली।