Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

13 मई : नवादा की मुख्य ख़बरें

उद्यमियों की बैठक में रोजगार सृजन पर चर्चा

नवादा : बुधवारा को समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में नवादा शहर के बड़े उद्यमियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी व्यवसायीओं का परिचय एवं व्यवसाय से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी के समय बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिक काफी तादाद में आ रहे हैं। प्रवासी मजदूर नवादा जिले के ही रहने वाले हैं।

भविष्य में प्रवासी श्रमिकों के पलायन रोकने के उद्देश्य से नवादा में ही उन्हें रोजगार मुहैया कराने पर बल दिया जाय। उन्हें रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े इसी परिपेक्ष्य में उनके लिए रोजगार मुहैया कराने से संबंधित शहर के बड़े उद्योमियों से सलाह मशवरा किया गया। जिले के सभी बड़े उद्यमी द्वारा बताया गया कि प्रवासी मजदूरों के लिए नवादा जिले में रोजगार की अपार संभावना है। हम उन्हें स्कील डेवलपमेंट अन्तर्गत रोजगार मुहैया करा सकते हैं।उपस्थित

उद्यमियों ने बताया कि जो उद्योग खोले जा सकते हैं, वे निम्न प्रकारके हैं :- ट्रांसपोर्टिंग, प्लाईवूड, मिठाई, होटल, नमक की पैकेजिंग,बकरीपालन, साबुन फैक्ट्री, वाशिंग पाउडर निर्माण, खाद्य निर्माण, मैगी फैक्ट्री, नूडल्स, दाल मील, ब्रेड फैक्ट्री, इम्बोडरी, कागज की फैक्ट्री,टूल्स रिपेयरिंग, गुड नाइट अगरबत्ती, ब्यूटीशियन, चाय, बेसन, सत्तू,आयुर्वेदिक प्रोटीन पाउडर आदि के लघु उद्योग का निर्माण कर प्रवासी मजदूरों के पलायन को रोजगार देकर पलायन को रोका जा सकता है।

वर्तमान में जिले में बिजली की आपूर्ति भी सही हो गयी है। जिसके कारण छोटे एवं बड़े उद्योग को लगाया जा सकता है। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, संजय पासवान, ओम प्रकाश साहु, सत्येन्द्र प्रसाद, बिरेन्द्र जी, रंजय कुमार सिंहा, अनु कुमार सिंहा, सागरमल एण्ड सन्स, गोपाल साह, थोक दवा बिक्रेता समेत अन्य व्यवसायी उपस्थित थे।

आइसोलेशन वार्ड से भागे प्रवासी व उनके परिजनों के विरुद्ध प्राथमिकी

नवादा : प्रशासन के लाख कोशिशों के बावजूद प्रवासी आइसोलेशन वार्ड से भागने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। जिससे अब देहाती क्षेत्रों में कोरोना जैसे महामारी फैलने की आशंका बढ़ गयी है। जिले के सिरदला अंचल अधिकारी ठुइयाँ उराँव ने बुधवार को सिरदला थाना में प्रवासी मजदूर संजीत कुमार शाहोपुर, एवम उनके परिजन ब्रज किशोर सिंह, बासु कुमार,त्रिपुरारी सिंह, रामलखन सिंह, के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि भागे प्रवासी को लाने सिरदला प्रशासन गयी थी। जिसपर प्रवासी व उनके परिजन रोड़ेबाजी कर दिया। जिसके बाद सरकारी नियमानुसार सभी आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई आरम्भ किया गया है।

पुलिस पर पथराव मामले में 22 नामजद, 60 अज्ञात के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज

नवादा : बुधवार को एस आई जितेंद्र कुमार ने सिरदला थाना में 22 नामजद व 60 अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्ध कांड संख्या 158/020 दर्ज कराया है । थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि एस आई जितेंद्र कुमार के अनुसार मंगलवार को थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित चौकिया पंचायत के नंदुडीह गांव में मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा की सूचना पर गए थे। पुलिस को पहुंचते ही ग्रामीण उपद्रवी दिनेश प्रसाद,अर्जुन यादव,भोली यादव, कुलदीप प्रसाद, रंजन कुमार,दीपू कुमार,विकास कुमार, मीणा देवी, नान्हो देवी, मंजू देवी, मूंगिया देवी, इंद्रदेव यादव, उपेन्द्र प्रसाद,समेत 22 नामजद व 60 अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया ।

बताया जाता है कि मंगलवार को सशस्त्र पुलिस बल के साथ हाथापाई कर राइफल छिनने का प्रयास किया था। जमीनी विवाद को लेकर सिरदला थाना में दोनो पक्ष के अलग अलग आवेदन के आलोक में कांड संख्या 112/020 एवम 113/020 दर्ज कर कार्रवाई आरम्भ किया गया था। बावजूद प्रशासन को चुनौती देते हुए पुनः मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश में जुटे थे। घटना के बाद ग्रामीणों के बीच तनाव कायम है।

भेंडर को जख्मी कर लूटे 41 हजार रुपए

नवादा : जिले के नारदीगंज भारत गैस ग्रामीण शादीकपुर के वितरक टुनू सिह को अपराधियों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। उनके पास रहे 41 हजार रूपये छीन कर अपराधी फरार हो गया। घटना मंगलवार को 5 बजे शाम के आसपासकी हैं । जख्मीअवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया। घटना को लेकर वितरक टुनू सिंह ने नारदीगंज थाना में दो लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है।

एजेंसी संचालक प्रभंजन कुमार ने भी नारदीगंज थाना के अलावा गैस बिक्री अधिकारी,बिहार शरीफ को आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है। इस मामले में उन्होंने बभनौली निवासी बच्चु प्रसाद का पुत्र धर्मेन्द्र कुमार व बिन्दु कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है। टुनू सिंह का आरोप है कि नारदीगंज भारत गैस ग्रामीण वितरक शादीकपुर के गैस वितरक हूं। एजेंसी का वाहन संख्या बीआर 27ई/7051 का चालक भी हैं।कोरोना महामारी फैला हुआ है,फिर भी जान जोखिम में लेकर उपभोक्ताआेंं को कष्ट नहीं हो,इसको लेकर घर घर गैस पहुंचाने का काम किया जा रहा है।

मंगलवार को 5 बजे शाम में इचुआकरणा पंचायत से गैस वितरण कर लौट रहा था,तभी दलेलपुर रोड में राइस मील के समीप पहुंचा कि बभनौली निवासी धर्मेन्द्र कुमार व बिन्दु कुमार ने गैस की मांग की। गैस वितरण कर अभी लौट रहा हूं, सभी गैस समाप्त हो गया है। इतना कहते ही दोनों ने लाठी डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया, जिससे वे जख्मी हो गये। इसी बीच उन दोनों ने वाहन में रखे 41 हजार रूपये भी ले कर फरार हो गया।हल्ला सुनकर आसपास के लोग दौड़ पडे़ तब किसी प्रकार जान बच पाया। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने कहा आवेदन के आलोक में मामले की जांच आरंभ की है । दोषी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।

शादी का झांसा दे कई दिनों तक किया यौन शोषण

नवादा : नगर के राजेन्द्र नगर मुहल्ले में शादी का झांसा दे कई दिनों तक यौन शोषण आरोप पीङिता ने लगाया है। इस बावत महिला थाना में आवेदन दे न्याय की गुहार लगाई है । थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। युवती का आरोप है कि बगल के बिट्टू शर्मा का मेरे घर हमेशा आना जाना होता था। इस क्रम में पहले तो उसने प्यार का नाटक किया, फिर शादी करने का झांसा दिया । बार बार आग्रह व झूठी कसमों के बल पर कई बार शारिरीक संबंध कायम करने में कामयाब रहा।

इस बीच जब कहीं और चलकर शादी का प्रस्ताव रखा तो पहले तो हां कहा,अब वीडियो वायरल की धमकी दे शादी से इंकार कर दिया। इस बावत महिला थानाध्यक्ष बविता ने बताया कि आवेदन के आलोक में कार्रवाई आरंभ की गयी है । आरोपी घर छोङ फरार हो ने में सफल रहा है ।

समाहर्ता ने कोषांगों की बैठक कर दिया निर्देश

नवादा : बिहार एपिडेमिक डिजीज कोविड-19, रेगुलेसन्स, 2020 एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1857 के तहत कोविड-19 एक महामारी के रूप में घोषित है, जिसकेआलोक में जिला पदाधिकारी के द्वारा कोषांग का गठन कर सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी/नोडल पदाधिकारी को जिले के सभी प्रखंड क्वारेंटाइन कैम्पों के निरीक्षण/पर्यवेक्षण के लिए दिशा निर्देश निर्गत किया है। जिलेमें प्रवासी मजदूरों/अन्य का आगमन काफी संख्या में हो रहा है, जिन्हें प्रखंड क्वारेंटाइन कैम्पों में क्वारेंटाइन किया जा रहा है। जिलापदाधिकारी यश पाल मीणा के द्वारा आदेश जारी करते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी/ थानाध्यक्ष को कहा गया है कि वे प्रतिदिन निश्चित रूपसे अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत प्रखंड क्वारेंटाइन कैम्पों पर उपस्थित होकर वहां संचालित सभी गतिविधियों का पर्यवेक्षण करेंगे तथा दैनिक निरीक्षण प्रतिवेदन से अवगत करायेंगे।

जिला शिक्षा पदाधिकारी नवादा द्वारा प्रखंड-सिरदला,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा, नवादा द्वारा प्रखंड हिसुआ, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा, नवादा द्वारा प्रखंड-रोह एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना,नवादा द्वारा पकरीवरावां प्रखंड अन्तर्गत निर्मित प्रखंड क्वारेंटाइन कैम्पों का प्रतिदिन निरीक्षण किए जाने का आदेश दिया ।

उन्होनें अनुमण्डल पदाधिकारी, नवादा सदर एवं रजौली को आदेश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत निर्मित प्रखंड क्वारेंटाइन कैम्पों का प्रतिदिन निरीक्षण/पर्यवेक्षण कर निरीक्षण प्रतिवेदन से अधोहस्ताक्षरी को निश्चित रूप से अवगत करायेंगे तथा निरीक्षण क्रम में यदि किसी प्रखंड क्वारेंटाइन कैम्प पर किसी असुविधा/अन्य कारणों के कारण विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की संभावना प्रतीत होती है तो अपने स्तर से त्वरित आवश्यक कार्रवाई करते हुए वरीय पदाधिकारियों को तत्क्षण सूचित करेंगे। जिले के सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि वे अपने-अपने प्रखंडों के प्रखंड क्वरेंटाइन कैम्पों पर प्रतिदिन सुबह निरीक्षण करेंगे।

तीन दिनों से लापता बीसीसीएल रिटायर कर्मी का शव बरामद

  • ईंट-पत्थर से चूरकर की गयी हत्या

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह थाना क्षेत्र के सिउर गांव निवासी भोला मांझी का शव बुधवार की सुबह गांव के घोघरा बधार से ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बरामद की। मृतक 11 मई से लापता था। मृतक एक साल पूर्व बीसीसीएल से रिटायर्ड हुआ था। मृतक का चेहरा पूरी तरह से विकृत है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी हत्या ईट पत्थर से चूर चूर कर किया गया है। इसके पैर पर कई स्थानों पर कटे का भी निशान है।

लाश की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। बताया जाता है कि गांव के ही घोघरा बधार स्थित स्वयं के आम के बगीचे की रखवाली कर रहा था। उसी समय वह कुछ दोस्तों के साथ 11 मई को भोज खाने हेतु पास के बघोर गांव गया था। तब से वह घर वापस नहीं लौटा था। परिजन जब उन दोस्तों से उसके बारे में पूछा तो उसने बताया कि हम सब एक साथ ही घर लौट गए हैं। परंतु आज सुबह को गांव के किसी व्यक्ति ने घोघरा बधार के पास पहाड़ से गिरने वाले पानी से बने सोता में उसका लाश देखा।

तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मृतक के कमर में गमछी बांधा हुआ था। जिससे प्रतीत होता है कि उसकी हत्या अन्यत्र कर उस गमछी के सहारे लाश को वहां घसीट कर लाया जैसा प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थति साफ हो सकेगी।

इलाज के लिए पीएचसी लाए गए युवक की मौत, मचा हड़कंप

नवादा : इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वारिसलीगंज लाए गए पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के एक युवक की मौत हो गई। मौत के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। बाद में पीएचसी परिसर को सैनिटाइज किया गया। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरती अर्चना ने कहा की मौत के 30 मिनट पहले दो महिलाएं पकरीबरावां थाना के केसौरी गांव निवासी हर्षित मांझी के 35 वर्ष पुत्र सुरेश मांझी को इलाज के लिए अस्पताल लाई थी। जहां ड्यूटी पर रहे चिकित्सकों ने मरीज की खराब स्थिति को देख व‌र्द्धमान मेडिकल कॉलेज पावापुरी रेफर कर दिया था।

इस बीच मरीज की मौत अस्पताल में हो गई। मृतक के साथ रही एक महिला के अनुसार सुरेश पिछले 10 दिनों से बीमार चल रहा था। जिसे इलाज के लिए वारिसलीगंज लाई थी। जहां युवक की मौत हो गई। अस्पताल परिसर में युवक की मौत की सूचना बाद अस्पताल कर्मियों में दहशत का माहौल बन गया। चिकित्सक डॉ. रामकुमार के अनुसार मृतक पीलिया से पीड़ित था। स्वजनों द्वारा शव हटाने के बाद अस्पताल परिसर का सैनिटाइज कराया गया ।

अवैध बालू खनन के दौरान तीन गिरफ्तार, जेसीबी सहित वाहन जब्त

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के भागवत बीघा गांव जाने वाली सड़क किनारे अवैध बालू भंडारण कर लोड करने के दौरान एक जेसीबी सहित चार वाहन पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। मौके से तीन लोगो को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। जिसे जेल भेज दिया गया है।

जिला खनन पदाधिकारी, थानाध्यक्ष पवन कुमार ,अपर थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा के नेतृत्व में देर रात संयुक्त रूप से एक अवैध बालू माफिया के ठिकाने पर छापेमारी कर बालू लदे दो ट्रक, एक ट्रैक्टर व बालू लोड करने में प्रयुक्त एक जेसीबी को जब्त किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध बालू खनन की गुप्त

सूचना के बाद वारिसलीगंज पुलिस व खनन निरीक्षक के द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई। छापेमारी की भनक लगते ही कई कारोबारी मौके से फरार हो गये। लेकिन सौर चंडीपुर निवासी राजेश मांझी, नारदीगंज थाना क्षेत्र के मधुबन निवासी द्वारका चौधरी व पटना जिला निवासी मुबारकपुर के नगीना पासवान को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध अवैध बालू खनन का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। बरामद सभी वाहन के अज्ञात मालिक व चालक के विरुद्ध जिला खनन निरीक्षक के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है।

मछली पकड़ने पहुंचे ग्रामीणों को पुलिस ने भगाया

नवादा : देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है। कोरोना बीमारी से बचाव के लिए युद्ध स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है लेकिन कुछ लोग इस महामारी को हल्के में ले रहें हैं। जिसके कारण कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसी तरह का मामला नरहट प्रखंड के नरहट गांव में देखने को मिला है। लॉकडाउन के बावजूद सुबह नरहट पोखर में अचानक काफी संख्या में लोग मछली पकड़ने के लिए कूद गए। इसमें नवजवान, वृद्ध, बच्चे महिलाएं सब शामिल थे। कोई जाल तो कोई मच्छरदानी तो कोई अन्य उपकरण के सहारे पोखर में मछली पकड़ने लगे। इस दौरान शारीरिक दूरी की जमकर धज्जियां उड़ी। जानकारी के बाद पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लोगों को मछली पकड़ने से मना कर दिया ।

होम क्वरंटाइन की मांग को लेकर प्रवासियों ने किया हंगामा

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय मथुरासिनी महाविद्यालय क्वारंटाइन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों ने आवश्यक सुविधाएं नहीं होने का आरोप लगाकर हंगामा किया। मजदूरों का कहना था कि स्थानीय प्रशासन अगर सेंटर पर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा सकती है तो उन लोगों को होम क्वारंटाइन रहने का आदेश दे। मथुरासिनी महाविद्यालय स्थित सेंटर पर लगभग 75 प्रवासी मजदूर मौजूद थे। मजदूरों का आरोप था कि सेंटर में बेड नहीं है। कमरों में काफी गंदगी पसरी हुई है। इससे लोग कोरोना से बचेंगे नहीं, चपेट में आ जाएंगे। एक प्रवासी मजदूर ने बताया कि अभी तक खाना उपलब्ध नहीं कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक पांच प्रवासी मजदूर बगैर जांच कराए ही प्रखंड के अमावां गांव में चले गए थे। जहां ग्रामीणों ने लाठी-डंडे लेकर उन्हें वहां से खदेड़ दिया था। साथ ही बीडीओ को भी इसकी जानकारी दी थी। जिसके बाद बीडीओ प्रेम सागर मिश्र ने रात में ही अमावां गांव जाकर सभी लोगों को रजौली लाया और उन्हें मथुरासिनी महाविद्यालय को नया क्वारंटाइन सेंटर बनाकर उसमें सबको शिफ्ट किया।

प्रवासी मजदूरों ने बीडीओ से विनय किया कि उन्हें प्रखंड स्तरीय सेंटर में नहीं भेजें। जिससे वे अपने परिवारों से चाह कर भी ना मिल सके। लेकिन वीडियो ने उन्हें 21 दिन तक क्वारंटाइन सेंटर में ही रहने के निर्देश दिए। इसके बाद प्रमाण पत्र के साथ घर जाने की इजाजत मिलेगी। उन्होंने बताया कहा कि सभी प्रवासी मजदूरों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया है। हंगामा जैसी कोई स्थिति नहीं है। प्रवासी मजदूरों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। निर्धारित समय पर उन्हें खाना उपलब्ध कराया जाएगा।

क्वारंटाइन सेंटरों को संवारने में जुटे प्रवासी मजदूर

नवादा : जिले के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों पर प्रवासी मजदूरों की मदद से कई प्रकार की रचनात्मक गतिविधियां शुरू हुई हैं। कहीं दीवारों पर रंगरोगन तो कहीं पौधारोपण का कार्य शुरू किया गया। जिला प्रशासन की पहल पर प्रवासी मजदूर क्वारंटाइन सेंटरो को सजाने-संवारने में जुट गए हैं। इसके जरिए एक तरफ जहां प्रवासी मजदूरों को मन लग रहा है तो दूसरी तरफ स्कूल भवन भी चकाचक हो रहे हैं। इतना ही नहीं, इन कार्यों के जरिए प्रवासी मजदूरों के कार्य कुशलता और कौशल क्षमता की परख भी की जा रही है और इसके माध्यम से उन मजदूरों के लिए भविष्य की योजना तैयार की जा रही है।
सूचना जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इंटर स्कूल कौआकोल में प्रवासी मजदूर रंग-रोगन का कार्य कर रहे हैं। नारदीगंज प्रखंड के क्वारंटाइन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों द्वारा पौधारोपण का कार्य शुरू किया गया है। इन गतिविधियों के जरिए मजदूरों का क्वारंटाइन अवधि भी आसानी से बीत रहा है। मनोरंजक गतिविधियां और कार्य शुरू होने के बाद मजदूरों में भी उत्साह है।

रजौली में बनाया जा रहा जॉब कार्ड

रजौली प्रखंड स्थित क्वारंटाइन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों का मनरेगा के तहत जॉब कार्ड बनाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इच्छुक मजदूरों का जॉब कार्ड बनाया जा रहा है। ताकि योजना के तहत उन्हें काम उपलब्ध कराया जा सके। इसी प्रकार अन्य क्वारंटाइन सेंटरों पर भी रचनात्मक गतिविधियां शुरू की गई है।

अधिकारियों ने लिया क्वारंटाइन सेंटरो का जायजा

नवादा : जिला समाहर्ता समेत वरीय पदाधिकारियों द्वारा सभी क्वारंटाइन सेंटरों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है । जिसमें कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए खाने-पीने एवं भोजन, साफ-सफाई आदि की जांच की जा रही है । सूचना एवं जन संपर्क विभाग, नवादा के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रवासी श्रमिकों को कोरोना एवं बिहार सरकार के कलयाणकारी योजनाओं (शौचालय निर्माण, हर घर नल का जल, नली गली पक्कीकरण योजना, जल जीवन हरियाली आदि) के बारे में गायन एवं नाटक द्वारा जागरूक किया गया। शिक्षा विभाग के द्वारा सभी क्वारंटाइन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों को समाचार पत्र में छपे कोविड-19 से संबंधित जानकारियां दी जा रही है, एवं उनसे समाचार पढ़ने को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। सेंटर पर प्रवासी मजदूरों को योग कराया जा रहा है साथ ही बैडमिटन एवं वालीबॉल खेलने का भी प्रबंध किया गया है। सभी सेंटरों पर प्रवासी श्रमिक को प्रोजेक्टर एवं टीवी के माध्यम से नवादा जिला के पर्यटन स्थल के बारे में एवं बिहार के प्रमुख स्थलों के बारे में अवगत कराया गया।

नवादा क्वारंटाइन सेंटर में भी मनरेगा जॉब कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है, इससे सेंटर में रह रहे लोग क्वारंटाइन समाप्त होने पर रोजगार पा सकेंगे। इस स्कीम से सेंटर्स में होने वाले काम में रोजगार दिया जा सकेगा। नारदीगंज क्वारंटाइन सेंटर में पौधारोपण का भी कार्य किया गया।  उक्त जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार ने दी।

 कोरोना पाॅजिटीव के दो नये मामले सामने आने के साथ संख्या पहुंची 15

नवादा : जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है । दो नये मामले सामने आने के साथ संख्या बढकर 15 पहुंच गयी है । इनमें से एक पुलिस का जवान तो दूसरा रजौली का युवक शामिल हैं । जांच प्रतिवेदन आने के बाद दोनों को विशेष चिकित्सा के लिए भेजा गया है । बहरहाल, जिले में अब तक कुल 15 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें दस प्रवासी मजदूर भी शामिल हैं। रेड जोन से वापस लौटे लोगों की रैंडम सैंपल जाच के तहत इन युवकों के भी सैंपल लिए गए थे और जाच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।

रजौली के बारे में कहा जा रहा है कि वह दिल्ली से घर आया हुआ था । जांच में कोरोना पाॅजिटीव पाया गया है । हिसुआ के कोरोना संक्रमित व्यक्ति के बारे में कहा जा रहा है कि वह 8 मई को मुंबई से वापस लौटा था। जबकि सिरदला का एक कोरोना संक्त्रमित दिल्ली से वापस लौटा था। सिरदला आइटीआइ में थर्मल स्क्त्रर्ींनग के बाद उसे प्रखंड क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया था। मेसकोर का 7 मई श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मुंबई से लौटा था। छह संक्त्रमिकों की पुष्टि होने के बाद उनके संपर्क चेन के बारे में भी जानकारी ली जा रही है। हाई कॉन्टैक्ट वाले लोगों को चिह्नित किया जा रहा है।

सिरदला प्रखंड के अब तक छह मजदूर पाए गए कोरोना संक्त्रमित जिले के सिरदला प्रखंड क्षेत्र में अब तक छह प्रवासी मजदूर कोरोना संक्त्रमित पाए गए हैं। इसमें शामिल पहले युवक की जाच रिपोर्ट 8 मई को आई थी। जबकि दूसरे की रिपोर्ट 10 और चार की रिपोर्ट 11 मई को आई।

दो गुजरात के अहमदाबाद से व तीसरा दिल्ली से वापस लौटे हैं। पूर्व में मिले दो कोरोना संक्रमित एक ही ट्रक से अहमदाबाद से लौटे थे। तीसरे के बारे में कहा जा रहा है कि वह निजी वाहन से गोपालंगज और फिर वहा से सरकारी बस से नवादा लौटा है। हालाकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। इधर, हिसुआ के एक गाव के रहने वाले प्रवासी मजदूर के बाबत मिल रही जानकारी के अनुसार, वह 8 मई को मुंबई से वापस लौटा है।

जिले के पाच प्रखंडों में पहुंचा कोरोना संक्रमण :

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 तक पहुंच गई है। अब तक जिले के पाच प्रखंड इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं। नवादा नगर सहित मेसकौर, हिसुआ सिरदला व रजौली प्रखंड में कुल पन्द्रह लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। फिलहाल जिले के नौ प्रखंड सुरक्षित है। दूसरी ओर, नौ संक्रमितों में तीन लोग कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। नवादा नगर के एकमात्र और मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के दोनों मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वहीं, हिसुआ की एक महिला का इलाज गया जिला स्थित एएनएमसीएच में चल रहा है। शेष नवादा जिला मुख्यालय स्थित आइसोलेशन वार्ड में हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने की संभावना बनी हुई है।प्रवासी मजदूरों में लगातार शिकायतें आने के बाद जिला प्रशासन सकते में है। दूसरी ओर पुलिस केन्द्र के जवान का संक्रमित पाये जाने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।