पटना : लॉकडाउन शुरू होने के 52 दिनों तक कोरोना संक्रमण से अछूता रहा बिहार का अकेला जिला जमुई भी अब इस महामारी की चपेट में आ गया है। मुंबई से जमुई के खैरा गांव लौटे एक 20 वर्ष के युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के साथ अब बिहार के सभी 38 जिले कोरोना के मैप पर आ गए हैं। इधर जमुई जिले में कोरोना वायरस का मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है।
मुंबई से लौटा युवक पॉजिटिव, ट्रैवल हिस्ट्री की जांच
जानकारी के अनुसार जमुई का यह युवक भाड़े के वाहन में कुछ लोगों के साथ 11 मई को ही मुम्बई से खैरा लौटा था। सदर अस्पताल से युवक का सैंपल 11 मई को ही पटना भेजा गया था। फिलहाल युवक स्वास्थ्य विभाग के आइसोलेशन में भर्ती है। डीएम की मानें तो यह युवक मुंबई से 11 मई को ही जमुई पहुंचा था, जो अपने घर नहीं गया था। युवक की ट्रैवल हिस्ट्री को लेकर आगे जांच की जा रही है।