Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

12 मई : सारण की मुख्य ख़बरें

रेड क्रॉस सोसाइटी ने कोरोना से लड़ाई में जिलाधिकारी सौपी सहयोग राशि

सारण : अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संगठन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी छपरा युवा इकाई युथ रेड क्रॉस सोसाइटी ने कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए 12 हजार रुपए का चेक जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को मंगलवार को सुपुर्द किया। इस राशि से जिला प्रशासन के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने तथा बचाव कार्य के लिए मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स, कैप समेत अन्य सामान खरीदे जाएंगे, जिसे चिकित्साकर्मियों, पुलिसकर्मियों एवं कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे योद्धाओं को उपलब्ध कराया जायेगा।

रेड क्रॉस सोसायटी शाखा सारण के कोषाध्यक्ष डॉ० सुरेश प्रसाद सिंह और युवा इकाई के कोषाध्यक्ष श्री अमन सिंह ने संयुक्त रूप से 12 हज़ार का चेक जिला अधिकारी को सौपा।

कोषाध्यक्ष डॉ० सुरेश प्रसाद सिंह बताया कि इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की राज्य इकाई के अध्यक्ष की ओर से जिला इकाई को कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए यह राशि उपलब्ध कराई गई है। इस राशि को जिलाधिकारी के द्वारा अपने स्तर से खर्च किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी से निपटने में सभी का योगदान जरूरी है ।

युवा इकाई के कोषाध्यक्ष श्री अमन सिंह ने बताता की समाज के सभी साधन संपन्न लोगों से अपने सामर्थ्य के अनुसार प्रशासन तथा सरकार को सहयोग व सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों तथा पदाधिकारियों के द्वारा सरकार व प्रशासन को हर संभव सहयोग व सहायता उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया है। जिला प्रशासन जब जहां जरूरत पड़ेगी इस कार्य में रेड क्रॉस के सदस्यों तथा पदाधिकारियों से सहयोग ले सकता है।

वही जिला सचिव श्रीमती जीनत जरीना मसीह ने बताया कि 1 अप्रैल को भी रेड क्रॉस सोसाइटी छपरा के द्वारा कोरोना से लड़ने के लिए 46 हज़ार का चेक जिला अधिकारी को सौपा गया था।इसके साथ साथ रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा इस लॉक डाउन में ब्लड बैंक में ब्लड डोनेशन शिविर जरूरतमंदो को मास्क वितरण किया गया है।और आगे भी इस तरह का कार्यक्रम रेड क्रॉस के द्वारा चलाया जाएगा।

विधायक ने जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई राशन

सारण : छपरा विधायक ने लॉकडाउन के कारण समस्या झेल रहे जरूरतमंदों को राशन और भोजन की व्यवस्था कराई साथ ही शहर की अन्य जटिल समस्याओं को भी हल करने की पहल शुरू की। हाल के दिनों में कई समस्याओं को लेकर आमजन परेशानी महसूस कर रही है। इसी को लेकर छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने डीएम श्री सुब्रत कुमार सेन के साथ बैठक की.इस बैठक के दौरान विधायक ने श्यामचक NH-19 और NH-31 के पास जर्ज़र सड़क का मुद्दा उठाया और कहा की बरसात हो जाने से वहां की स्थिति काफ़ी ख़राब है लॉकडाउन से वाहन की संख्या कम है लेकिन इसपर ध्यान देना जरुरी है ताकि कोई दुर्घटना न हो। इसके बाद विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने डीएम से कहा कि मुख्यमंत्री विकास योजना के अंतर्गत जो भी सड़क विधायक कोष से बनने वाली है उसपर शीघ्र कार्य शुरू करवाया जाए ताकि जो मजदूर बाहर से आए है कुछ को काम भी मिल जाएगा और बरसात के पूर्व काम करने में सहूलियत होंगी। इसपर डीएम ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया।

विधायक ने डीएम से कहा कि यूपी बॉर्डर पर मजदूरों को यूपी से आने वाले वाहन छोड़ दे रहे है इसलिए जरुरत है प्रशासन कि तरफ से वाहन की व्यवस्था करना ताकि उनको तरीके से सीधे क्वारंटीन सेंटर ले जाया जा सके और लापरवाही से कोई इधर उधर न भाग पाए। विधायक ने जलजमाव वाले मुहल्ले में भी सफाई व्यवस्था ठीक कराने की बात कही विधायक ने कहा की नगर निगम कार्य पर ध्यान दे इसकी भी जबाबदेही हमारी बनती है।

लियो क्लब ने 300 जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई भोजन

सारण : अन्तर्राष्ट्रिय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा कोरोना जैसे संकट काल में 300 पैकेट भोजन जरूरतमंद राहगीरों के बीच वितरण किया गया। इस महामारी मे लियो क्लब ने मानवता का परिचय देते हुए कदम से कदम मिला कर हम सभी एक दिन इस लड़ाई से जीत जाएँगे और कोरोना हारेगा ।

इस मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष लियो अमरनाथ,उपाध्यक्ष धनंजय कुमार,सचिव आलोक गुप्ता, सयुक्त सचिव चंदन कुमार, सूरज कुमार, धर्मजीत रंजन,नारायण कुमार पाण्डेय, अनुरंजन कुमार, पिन्टू कुमार गुप्ता,प्रकाश कुमार गुप्ता,सोनू कुमार, साकेत श्रीवास्तव,अभिजित, अभिषेक, नारायण पांडेय आदि मौजूद थे ।

क्वारंटाइन केंद्र में लोगों को दिया जाएगा डिग्निटी किट

सारण : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासियों को 21 दिनों के लिए क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। जहां पर प्रवासियों के स्वास्थ्य परीक्षण और रहने खाने सहित अन्य कई तरह की व्यवस्थाएं जिला प्रशासन की ओर से की गई है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन की ओर से एक नई पहल की शुरुआत की गई है। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि अब क्वारंटाइन केंद्र में रहने वाले प्रवासियों को रात में प्रतिदिन एक ग्लास दूध दिया जाएगा । जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने निर्देश दिया है कि कैंप में आने वाले प्रवासी श्रमिकों को 24 घंटे के अंदर डिग्निटी कीट, मच्छरदानी, बाल्टी-मार्ग दरी एवं चादर हर हाल में उपलब्ध कराया जाए।

जिलाधिकारी ने बताया कि सभी क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर दूध पाउडर 25 किलो का पैकेट उपलब्ध कराया गया है। 200 ग्राम दूध चूर्ण से 10 गिलास दूध बनता है। केंद्र पर आ रहे सभी लोगों को रात्रि पहर एक ग्लास दूध दिया जाना है। जिसे सभी केंद्रों पर सुनिश्चित कराई जाए। दूध का पैकेट खोलने के बाद उसे ठीक ढंग से बंद किया जाए तथा सुरक्षित जगह पर रखा जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी केंद्रों पर चिकित्सकों की टीम भेजकर आवासितो का प्रतिदिन थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाए और कोई भी सस्पेक्टेड मिले तो उसकी सूचना जिला भू अर्जन पदाधिकारी या सिविल सर्जन को तुरंत दी जाए।

सारण के 10 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ अस्पताल से हुई छुट्टी

सारण : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के खतरों के बीच सारण जिले के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। सारण में सभी 10 संक्रमित मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। सभी संक्रमित मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वे अपने-अपने घर को लौट चुके हैं। कोरोना को मात देकर घर लौटने वालों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रमाण पत्र भी दिया जा रहा है। कोरोना से जंग जीतने वाले सभी व्यक्तियों के हौसला अफजाई के लिए तालियां बजाकर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई।

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि अब सारण जिले में एक भी कोरोना का संक्रमित मरीज नहीं है। यह सारण के लिए बहुत ही सुखद खबर है। जिला प्रशासन ने संक्रमण के चेन को तोड़ने में सफलता हासिल की है । अन्य जिलों के मुकाबले सारण में संक्रमण चेन को रोकने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल मिली है । जिलाधिकारी ने बताया कि गठित सभी कोषांग सतर्कता पूर्वक कार्य कर रहे हैं।

सभी के सहयोग से जीतेंगे कोरोना से जंग :

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि कोरोना की इस जंग में सभी का सहयोग काफी महत्वपूर्ण है । सभी के सहयोग से ही कोरोना से जंग जीता जा सकता है। सारण वासियों से अपील है कि वे वजह घरों से बाहर ना निकले तथा लॉक डाउन के नियमों का पालन करें।

बाहर से आने वाले प्रवासियों की की जा रही है स्क्रीनिंग :

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि आने राज्यों से ट्रेन के द्वारा आने वाले प्रवासियों का स्क्रीनिंग छपरा जंक्शन पर किया जा रहा है तथा सभी को 21 दिनों के लिए उनके गृह प्रखंड में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। सभी को क्वॉरेंटाइन सेंटरों में समुचित स्वास्थ्य परीक्षण, भोजन नाश्ता तथा आवासन की व्यवस्था की गई है।

सुबह-शाम कराया जा रहा योगाभ्यास :

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि आये हुए सभी लोगों को उनके गृह जिला में भेजा जा रहा है। उनके गृह प्रखंड में बनाये गये क्वेरेंटीन कैम्प में भेजा जा रहा है। इस कैम्प में उन्हें 21 दिन रखा जा रहा है। वहाँ सभी लोगों को डिग्निटी किट उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसमें पहनने का कपड़ा, थाली-ग्लास, बाल्टी-मग, साबुन-सर्फ, ऐनक-कंघी, टूथपेस्ट-ब्रस आदि शामिल। इन कैंप में मनोरंजन के लिए टेलीविजन (एलसीडी) भी लगाया गया है तथा सुबह-शाम योगाभ्यास भी कराया जा रहा है।

इन बातों को रखें विशेष ख्याल :

• सामाजिक दूरियों के कारण संक्रमितों से मानसिक एवं भावनात्मक दूरी न बनाएं
• लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करें
• अफवाहों से रहें दूर
• कोरोना पर विस्तार से एवं सटीक जानकारी के लिए (www.indiafightscovid.com) वेबसाइट का करें प्रयोग
• घर से निकलने से पहले मास्क का जरुर इस्तेमाल करें

• हाथों की नियमित सफाई पर ध्यान दें. इसके लिए हाथों को साबुन एवं पानी से साफ़ करें
• कोरोना के किसी भी लक्षण को अनदेखा ना करें

कुमार भार्गव बने भाजपा युवा जिलाध्यक्ष

swatva samachar सारण : भारतीय जनता पार्टी ने कुमार भार्गव को युवा जिलाध्यक्ष बनाया है। पार्टी के प्रदेश कार्यालय से इस संबंध में एक सूचना जारी कर इसकी सूचना दी है। कुमार भार्गव को युवा जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में ख़ुशी है, पार्टी व अन्य लोगों ने युवा जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी है।

कुमार भार्गव ने बताया कि पार्टी ने जिस तरह उन्हें यह जिम्मेदारी सौपी है वह इस ज़िम्मेदारी को वखूबी निभाने की कोशिश करंगे। उन्हेने बताया कि वह
पार्टी और कार्यकर्ताओं के हित में को ध्यान में रखते हुए पार्टी को मजबूती के साथ एक नए मुकाम देने की कोशिश करूँगा। इस सूचना के बाद महिला जिला अध्यक्ष अन्नू सिंह, जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा सहित वरिष्ठ नेताओं तथा बुद्धिजीवियों और पार्टी समर्थकों के द्वारा कुमार भार्गव को बधाइयाँ दी।

जालंधर में फंसे 600 कामगारों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आएंगे छपरा

swatva samachar सारण : कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया। ऐसे में इस लॉकडाउन के चलते अपना घर छोड़कर दूसरे राज्यों में काम करने वाले कामगार वहीं फंस गए। वहीं लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो गया जो 17 मई तक चलेगा। तीसरे चरण के शुरू होने के बाद सारण निवासी कई प्रवासी कामगारों ने वापस घर आने की इच्छा जताते हुए अपने सांसद राजीव प्रताप रुडी द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम के नं॰ 18003456222 पर संपर्क किया। उनकी इच्छा के अनुरूप सांसद ने भी पहल की।

कोटा में फंसे विद्यार्थियों को विभिन्न ट्रेनों से वापस लाने के बाद अब पंजाब के जालंधर में फंसे 600 कामगारों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से छपरा लाया जा रहा है। इसके साथ ही धीरे-धीरे स्पेशल ट्रेन के जरिए अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी कामगारों को भी अब अपने घर वापस भेजने की व्यवस्था की जा रही है। सांसद कंट्रोल रूम में फोन कर सहायता मांगने वालो को जालंधर से छपरा तक जाने के लिए पंजीयन कराने में सहायता की गई और उसके उन सभी को इस ट्रेन में बैठाया गया।

सोमवार की सुबह 8 बजे जालंधर में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से जाने वाले लोगों का मेडिकल टीम द्वारा जाँच की है जिसका सभी के स्वस्थ होने संबंधी एक प्रमाण पत्र भी दिया गया है। सांसद ने बताया कि सभी बोगियों में रेलवे द्वारा सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं। ट्रेन में सफर कर रहे लोगों को खाना और पानी की व्यवस्था रेलवे ने अपनी तरफ से की है। इसे जालंधर स्टेशन से खुलने के बाद किसी अन्य स्टेशन से यात्रियों को चढ़ने या उतरने की अनुमति नहीं है। ट्रेन तकनीकी कारण, डीजल लेने या पानी भरने के लिए किसी स्टेशन पर रुकेगी। स्पेशल ट्रेन के यहां स्टेशन पर पहुंचते ही रेलवे सुरक्षा बल, रेल पुलिस और जिला पुलिस के अधिकारी व जवान अपनी सुरक्षा घेरे में ले लेंगे। उसके बाद स्टेशन पर तैनात चिकित्सकों का दल सभी बोगियों से उतरने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच करेगा और राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप उन्हें क्वारंटाईन किया जायेगा।

एंबुलेंस कार्यरत कर्मचारियो ने हंगामा

swatva samachar सारण : जिले में एंबुलेंस सेवा 102 पर कार्यरत कर्मचारियो ने हंगामा किया तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि कोरोना वायरस का संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा उपकरण के मांगे जाने पर उन्हें काम से हटाए जाने की धमकी दी जा रही है। बिना किसी साधन के काम करने के लिए जबरन दबाव बनाया जा रहा है। कर्मचारी यूनियन के संयोजक मोहम्मद मोबस्सीर हुसैन ने इस संबंध में जिलाधिकारी तथा सिविल सर्जन समेत स्वास्थ्य विभाग के सभी वरीय अधिकारियों को ज्ञापन भेजा है।

संयोजक श्री हुसैन के नेतृत्व में दर्जनों एंबुलेंस कर्मचारियों ने सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष अपने आक्रोश का इजहार किया और कहा कि सरकार के निर्देशों का पालन जिले में नहीं हो रहा है। सभी एंबुलेंस को कोरोना वायरस के संक्रमण के संदिग्ध मरीजों लाने, ले जाने के लिए प्रयोग किया जा रहा है, परंतु समुचित ढंग से सैनिटाइजेशन नहीं किया जा रहा है। उसी एंबुलेंस से गर्भवती महिलाओं तथा प्रसव के उपरांत जच्चा बच्चा को घर पहुंचाया जा रहा है । सुरक्षा साधन एंबुलेंस कर्मचारियों को नहीं मिलने से संक्रमण का खतरा उनमें बढ़ गया है । यूनियन का कहना है कि सुरक्षा साधन नहीं मिलने के बावजूद सभी कर्मचारी पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ काम कर रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं।

नाले की सफाई को ले न्याय फाइटिंग फ़ॉर द पीपुल ने किया प्रदर्शन

सारण : नगर निगम के खनुवा नाले की सफ़ाई नहीं होने से जलजमाव की समस्या से आजिज आकर न्याय फाइटिंग फ़ॉर द पीपुल के संस्थापक महासचिव मो सुल्तान हुसैन इदरीसी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद नगर निगम के उपनगर आयुक्त हरिश्चंद्र जी सिटी मैनेजर आसिफ सेराज जय माता दी रोड कंस्ट्रक्शन के प्रोजेक्ट मैनेजर निलय कुंडू प्रदर्शन स्थल पे आए और काफी समझाने पर प्रदर्शन को समाप्त करवाया और वार्ता की

बताया गया की खनुवा नाले का काम नाले का पानी बन्द कर के करवाया जा रहा और लाइट नही होने के वजह से पम्प बन्द रह रहा और पानी का खिंचाव नही हो रहा जिस वजह से पानी लग का रहा है। कल से 2 डीजल मोटर पम्प लगवाया जाएगा और पानी का खिंचाव किया जाएगा जिससे गंदा पानी नही लगे।

प्रदर्शनकारियों ने बताया की सफाई में भी गड़बड़ी की जा रही है नाले का कचरा आगे जाकर नाले में ही गिरा दिया जा रहा है रमजान जैसे महीने में कोई समान लाने के लिए घर से निकलने पर गन्दा पानी से होकर जाना पड़ रहा जिससे काफी कठिनाई हो रही है कई घरों में पानी घुस गया है शिकायत करने पर कोई कार्यवाई नही हो रही है।

मो सुल्तान हुसैन इदरीसी ने कहा की खनुवा नाला सफाई के लिए संगठन ने चरणबद्व होकर हमेसा आंदोलन किया है कोर्ट का शरण भी लिया और आज जब खनुवा निर्माण की शुरुवात हुई है तो गड़बड़ी और धांधली किया जा रहा काफी धीरे धीरे कार्य हो रहा जिससे कार्य समाप्त करने की अवधि तक कार्य होना नामुमकिन है और गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही इसलिए अगर 2 दिनों के अंदर जलजमाव की समश्या का समाधान नही होता तो मजबूरन इस बिना सिस्टम वाले कार्य को बंद करवाने का काम किया जाएगा और जब तक समाधान नही हो जाता कार्य बंद रहेगा। जिसकी सारी जिम्मेवारी नगर निगम और कार्य करवाने वाले एजेंसी की होगी। प्रदर्शनकारियों में खुर्शीद राइन फकुरु अंसारी तौसीफ अहमद माया देवी इत्यादि दर्जनों प्रभावित लोग मौजद थे।

सांसद ने क्वारंटाइन केंद्र का किया निरीक्षण

सारण : बनियापुर प्रखंड के सभी कोरेंटाइन सेंटरो पर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने निरीक्षण किया जहा उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के मानदण्ड के अनुसार हर सुविधाए प्रवासियों रक पहुंचना चाहिए।प्रवासियों को कोरेंटाइन सेंटर में किसी भी प्रकार की दिक्कत नही होनी चाहिए।श्री सिग्रीवाल ने कहा कि हमारी मुख्यमन्त्री स्तर से बात हुई है। मानदण्ड के अंतर्गत आनेवाली हर तरह की सुविधा मिलेगी। उन्होंने अपने स्तर से प्रवासियों को गमछा लुंगी सिनेतैजर बिस्कुट साबुन उपलब्ध कराया। सांसद ने बताया कि लाक डाउन से इस महामारी में कमी आई है। बिहार में बाहर से आने वाले प्रवसियो का देखभाल जरूरी है वही इस कोरोना मशमारी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया। जिससे संक्रमण नही हो सके।मौके पर पूर्व जद प्रत्याशी वीरेंद्र ओझा ने भी कोरेंटाइन सेंटर का जायजा लेते अपने स्तर से प्रवासियों को लुंगी गमछा आदि मुहैय्या कराया।जहा भजपा के भावी प्रत्यासी शशिभूषण सिंह जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, जिला महामन्त्री धीरज कुमार ब्रजेश मिश्र सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

इन्दू देवी उर्फ अनु सिंह बनी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष

सारण : इन्दू देवी उर्फ अनु सिंह को उनके कार्यों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने बिहार प्रदेश महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लाजवंती झा के द्वारा सारण जिला के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा की अनुशंसा पर दोबारा जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। गर्व का विषय है जहां बिहार में संगठन में कई सारे जिलों में पुराने जिला अध्यक्ष को हटाकर नए जिलाध्यक्ष का चयन किया गया है। लेकिन अनु सिंह के कार्यों को देखते हुए फिर से दोबारा सारण जिला महिला मोर्चा की कमान उनके हाथों में सौंपी गई है।आज हम लोग अपने आप को सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं कि फिर से उनके सानिध्य में महिला मोर्चा इतिहास रचेगी। सारण के जन जन के नेता आदरणीय राजीव प्रताप रूडी जी माननीय सांसद सारण लोकसभा को दिल की गहराइयों से कोटि-कोटि धन्यवाद।

भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय डॉक्टर संजय जयसवाल जी का आभार। आज कितनी खुशी मिली है इसको शब्दों में मैं बयान नहीं कर सकती हूं। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि अनु देवी महिला मोर्चा के दायित्वों का निर्वहन करते हुए संगठन के प्रति हमेशा समर्पित रहेंगी। मैं अनु आंटी के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं।

ब्लड बैंक पास लगाया गया दिशा सूचक यंत्र

सारण : अन्तर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा छपरा सदर अस्पताल के पीछे स्थित ब्लड बैंक परिसर के बाहर सड़क पर मरीजों और उनके परिजनों के सुविधा हेतू ब्लड बैंक का दिशा सूचक बोर्ड लगाया गया। लियो क्लब के चेयरपर्सन लायन डॉ नवीन द्विवेदी ने इस बोर्ड का उद्घाटन करते हुए कहा कि विगत कई दिनों से लियो सदस्यों द्वारा यह देखा जाता था कि छपरा सदर अस्पताल का ब्लड बैंक अस्पताल परिसर से बाहर और थोडा अंदर होने की वजह से मरीज के परिजन अक्सर ब्लड बैंक का पता राहगीरों और दुकानदारों से पूछते हुए नजर आते थे।

इसी समस्या के निदान को ध्यान में रखते हुए लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा आज यह दिशा सूचक बोर्ड लगाकर पुनीत कार्य किया गया है। इस बोर्ड के लग जाने से अब मरीजों और रक्त दाताओं को ब्लड बैंक परिसर को ले कर पूछ-ताछ करने की समस्या का हल हो गया है।

इस समस्या पर लियो क्लब के द्वारा ध्यान केंद्रित कर इसका निदान करने के लिये सदर अस्पताल के एवं ब्लड बैंक के कर्मचारियों द्वारा लियो क्लब का आभार प्रकट करते हुए खुशी जताई गई। उक्त मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष लियो अमरनाथ, सचिव लियो आलोक गुप्ता, लियो पिन्टू गुप्ता, लियो धरमजीत रंजन, लियो सूरज आनंद, लियो स्वेता राय, लियो भारती, लियो चंदन, लियो हर्ष एवं ब्लड बैंक के धरमवीर जी मौजूद थे। उक्त जानकारी लियो क्लब के सचिव आलोक गुप्ता ने दी।