Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

लॉकडाउन 4.0 के लिए रहें तैयार, बिहार का 100 वेंटिलेटर के लिए त्राहिमाम

पटना : बिहार में कोरोना और प्रवासियों के आने की रफ्तार तेज हो गई है। आज 52 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना मरीजों का आंकड़ा 800 के पार हो गया है। प्रवासियों का आना भी राज्य में लगातार जारी है। इसबीच आज पीएम मोदी फिर देश को संबोधित करने वाले हैं। कल उन्होंने मुख्यमंत्रियों से कोरोना पर बात की थी। जो संकेत मिल रहे हैं उसके अनुसार हमें लॉकडाउन 4.0 के लिए तैयार रहना चाहिए। प्रवासियों और कोरोना के बढ़ते दबाव को देखते हुए बिहार ने केंद्र सरकार से 100 ​वेंटिलेटर और जांच कीट की डिमांड की है।

बिहार को 86 ट्रू नेट जांच मशीन देगा केंद्र : चौबे

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने सीएम नीतीश कुमार की वेंटिलेटर और जांच कीट की डिमांड पर कहा कि बिहार में प्रतिदिन टेस्टिंग की क्षमता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। केंद्र राज्य को 86 मशीन ट्रू नेट टेस्टिंग के लिए देगा। प्रथम फेज में 15 मशीन राज्य को उपलब्ध करवा दी गई है। बाकी यथाशीघ्र उपलब्ध करा दी जाएगी। अभी बिहार में रोज 1811 टेस्ट किया जा रहा है। इसे और बढ़ाने के उपाय किये जायेंगे।

प्रवासियों और कोरोना की रफ्तार पर बिहार की नजर

मुख्यमंत्री ने पीएम संग अपनी बात में भी कहा था कि राज्य के लिए कम से कम 100 वेंटीलेटर की आपूर्ति की जाए। बाहर से आने वाले लोगों की संख्या बढ़ेगी, इसे ध्यान में रखते हुए पहले से जितनी टेस्टिंग कराई जा रही थी, उसकी क्षमता बढ़ाने की जरूरत है। अभी एक दिन में 1,800 सैंपलिंग की जा रही है, जिसे बढ़ाकर 10 हजार करना चाह रहे हैं। इसके लिए आरटीपीसीआर मशीन, ऑटोमेटिक आरएनए एसट्रैक्सन्स तथा आरटीपीसीआर मशीन में प्रयोग किए जाने वाले किट्स की जल्द आपूर्ति करायी जाए।