Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

30 सितंबर : सिवान की मुख्य ख़बरें
बिहार अपडेट सिवान

11 मई : सिवान की मुख्य ख़बरें

गरीब व असहायों की सेवा हीं मानवता की सेवा : जिला जज

सिवान : मानव धर्म है। हम सभी को इस पुनीत कार्य में सहभागी होना चाहिए। उक्त बातें जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज शंकर ने आंदर ढाला स्थित हनुमान मंदिर पर असहाय लोगों को भोजन वितरित करने के पश्चात पत्रकारों से कही।

कोरोना काल में हुए लॉक डाउन के कारण सामान्य दिनों में भिक्षाटन कर पेट पालनेवालो ,गरीबों एवम लाचार लोगों के समक्ष भोजन की समस्या आ खड़ी हुई है। ऐसे में आंदर ढाला स्थित हनुमान मन्दिर सेवा समिति द्वारा पिछले 40 दिनों से ऐसे जरूरत मन्द लोगों को भोजन कराया जा रहा है।इस कड़ी में आज जिला जज ने भी जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से उन्हें भोजन कराया गया। सबसे पहले उन्हें सैनिटाइज़र से हैंडवाश कराया गया मास्क का वितरण किया गया ततपश्चात जिला जज ने पंगत में बैठे लोगों को भोजन अपने हाथों से परोसा तथा कहा कि इन्हें तबतक भोजन कराया जाएगा जबतक की स्थिति सामान्य नही हो जाती है।

उन्होंने कहा कि हमे अपनी आदतों में बदलाव लाकर एक दूसरे से दूरी बनाकर जीवन जीने की कला सीखनी होगी।विदित हो कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से लोक डाउन के बाद से ही जिले के भिन्न भिन्न क्षेत्रों में रह रहे जरूरत मन्द लोगों के बीच भोजन, कच्चे अन्न एवम मास्क ,साबुन , सेनेटाइजर के वितरण के साथ साथ लोगों में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता चलाया जा रहा है।

आज के इस कार्यक्रम में सीजेएम सी वी सिंह, डीएलएसए के सचिव एन के प्रियदर्शी, न्यायिक मजिस्ट्रेट अनुराग मिश्रा, समाजसेवी विकास कुमार सिंह उर्फ जिसु बाबू ,डीएलएसए के पैनल एडवोकेट डॉ विजय कुमार पांडेय,रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी सचिव एडवोकेट राजीव रंजन,एडवोकेट गणेश राम ,एडवोकेट अजय कुमार सिंह ,

डॉ विजय कुमार पांडेय

कोटा से घर लौटे छात्रों ने ली राहत की सांस

सिवान जंक्शन पर कोटा से लौटे छात्रों को किया गया होम क्वारंटाइन

सिवान : कोटा में मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने गए छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के इंतजार की घड़ी उस समय समाप्त हो गयी जब स्पेशल श्रमिक ट्रेन से छात्र -छात्राओं को लेकर कोटा से सिवान जंक्शन पर आज सोमवार को दोपहर 2:20 बजे पहुँची। सिवान को जिला प्रशासन द्वारा दुल्हन की तरह गुब्बारा और फूलों से सजाया गया था। सरकारी कर्मियो द्वारा छात्रों को फूल का गुच्छा देकर सम्मानित किया गया। सभी छात्रों को मॉस्क, नास्ता, पानी और अन्य खाने के समान का पॉकेट प्रशासन द्वारा दिया गया। वे सिवान पहुँच कर काफी उत्साहित थे।

सिवान प्रशासन द्वारा सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी। कोई भी छात्र अपने मन से कहीं नही जा जाये इसका भरपूर ख्याल रखा गया। गोपालगंज और चंपारण के छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए बस से उनके जिला मुख्यालय भेजा गया। सिवान के छात्र छात्राओं को उनके प्रखंड क़वारेंटिंग सेंटर भेज गया। जहाँ से छात्र होम क़वारेंटिंग का शपथ पत्र भरकर अपने अभिभावक के साथ अपने घर जा सकेंगे।

सिवान व गोपालगंज के छात्रों को बसों से भेजा गया

कोटा से लौटे छात्रों ने बताया कि कोटा में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई। हमलोगों से ट्रेन का टिकट और खाना के लिए किसी तरह का पैसा नही लिया गया है। छात्रों ने बताया कि कोटा में ट्रेन में बैठने के समय एलेन कोचिंग के तरफ से खाना के पॉकेट,पानी के तीन बोतल,मास्क और खाने का अन्य सामान उपलब्ध कराया गया। बहुत ही खुशी खुशी कोटा से हमलोगों को विदा किया गया। छात्रों ने बताया कि रास्ते मे खाने और पानी का किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई।

अवधेश शर्मा