जरूरतमंद अधिवक्ताओं को राशि मुहैया कराएगी बार कौंसिल
चंपारण : मोतिहारी, जिला विधिज्ञ संघ मोतिहारी पुर्वी चंपारण ने जरूरतमंद अधिवक्ताओं के लिए एक एडवाइजरी जारी किया है। विधिज्ञ संघ के जिला महासचिव कन्हैया कुमार सिंह ने बताया कि 12 मई से 18 मई 2020 के सुबह 6:30से 8:30 तक जिला विधिज्ञ संघ के कार्यालय में जरूरतमंद अधिवक्तागण एक एफिडेविट व एक फार्म भरकर जमा करेंगे। ऊक्त फॉर्म बिहार स्टेट बार काउंसिल के निर्देश पर जारी किया गया है। ऊक्त आवेदन को स्टेट बार काउंसिल को भेजी जाएगी जिसपर बार काउंसिल विचार कर जरूरतमंद अधिवक्ताओं को राशि मुहैया कराएगी।
जिला विधिज्ञ संघ के प्रवक्ता राहुल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आवेदन की स्क्रूटनी हेतु अध्यक्ष, महासचिव, विजिलेंस टीम के अध्यक्ष और बिहार स्टेट बार काउंसिल के द्वारा मनोनीत दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिन अधिवक्ताओं तक उपरोक्त फॉर्म का फॉरमेट नहीं मिला है वे विधिज्ञ संघ कार्यालय के नीचे स्थित फोटोस्टेट की दुकान से फॉर्म लेकर जमा कर सकते हैं।
सनद रहे कि अधिवक्ता स्वयं या उनके उत्तराधिकारी अन्य किसी सरकारी सेवा का लाभ नहीं लिए हों। वे किसी भी प्रकार से न्यायमित्र, सरकारी या गैर सरकारी अधिवक्ता के रूप में कार्यरत न हों। वे किराए पर घर या कृषि से आय का अन्य साधन न प्राप्त कर रहें हो।मार्च 2020 तक सेविंग अकाउंट में 50 हजार और फिक्सड अकाउंट में 2 लाख से अधिक की जमापूंजी नहीं होनी चाहिए ।
राजन दत्त द्विवेदी