Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

अपहरण उद्योग के बारे में भी कुछ बोलिए तेजस्वी यादव :अरविंद कुमार सिंह

पटना: तेजस्वी यादव ने आज एक बयां देते हुए कहा था कि क्वांटाइन सेंटर में मजदूरों की व्यवस्था ठीक-ठाक नहीं है और वे भागने पर मजबूर हैं। अब तेजस्वी के इस बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव आप उस दिन कहां थे, जब राजद सरकार में आपके माता-पिता बिहार के मुख्यमंत्री हुआ करते थे और उन मजदूरों के लिए उद्योग के नाम पर बिहार मे अपहरण उद्योग, स्कूटर पर पशुधन ढोने का कारोबार आपके माता-पिता के राज में चलता था।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि चरवाहा विद्यालय में बिहार के नौनिहाल जब शिक्षा प्राप्त करते थे, उस समय मजबूर हो कर राज्य से पलायन किए हुए मजदूर जब दूसरे राज्य में जाकर के नौकरी करते थे। इस पर भी आप कुछ बोलिए तेजस्वी जी आप नेता प्रतिपक्ष हैं।

एसी कमरा में बैठकर राज्य के बाहर दिल्ली से आप ट्विटर के द्वारा बयान जारी कर रहे हैं। आज मजदूर भाई कोरोना संकट में वापस आ रहे हैं। जरा आकर देखिए कि मजदूरों को किस तरीका से राज्य सरकार मदद कर रही है और स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करा रही है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार का तारीफ करने की जगह पर आप मजदूर और सरकार दोनों का मनोबल तोड़ने का काम कर रहे हैं।

मालूम हो कि तेजस्वी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि 90 फ़ीसदी क्वारंटाइन सेंटरों में खाने-पीने, साफ़-सफ़ाई, बिछावन, शौचालय-पंखे इत्यादि की कोई सुविधा नहीं। स्थानीय अधिकारियों द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से मज़दूरों को मजबूर किया जाता है कि वो वहाँ से भाग जाए। सरकार के ऐसे पशुवत व्यवहार से तंग होकर अप्रवासी श्रमिक वहाँ से भाग भी रहे है।

इसी बहाने सरकार मज़दूरों को कथित किराया और 500 रू अतिरिक्त देने की राशि बचाती है। लेकिन दूसरी तरफ़ कुछ अधिकारी 21 दिन क्वारंटाइन के नाम पर मज़दूरों के आवासन और भोजन व्यवस्था इत्यादि पर प्रति व्यक्ति 24000₹ की निकासी कर संगठित सुशासनी भ्रष्टाचार रूपी गंगा में डुबकी लगा रहे है।