Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट शिक्षा

असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए विशेष योजना बनानी होगी, कॉलेज ऑफ कॉमर्स द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था पर कोविड 19 का प्रभाव पर वेवनार का आयोजन

पटना: कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एण्ड साइंस पटना के अर्थशास्त्र और ग्लोबल लीडर्स फाउंडेशन नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को भारतीय अर्थव्यवस्था पर कोविड 19 का प्रभाव विषय पर वेवनार का आयोजन किया गया।

वेवनार की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो तपन कुमार शांडिल्य ने की। इस वेवनार में अर्थशास्त्र विभाग के शिक्षकों और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए विशेष योजना बनानी होगी

वक्ताओं का कहना था कि कोविड – 19 का प्रभाव भारत समेत विश्व के सभी विकसित और विकासशील देशों पर पड़ेगा। उनलोगों का मानना है कि भारत जैसे विशाल देश में कोविड के कारण बिगड़ी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार को राज्यों को अधिक वित्तीय सहायता और स्वास्थ्य और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए विशेष योजना बनानी होगी।

वेवनार को अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. उमेश प्रसाद, प्रो. रश्मि आखौरी, प्रो. रमेश चौधरी, प्रो. मृदुला कुमारी, प्रो. संजय पाण्डेय, प्रो. प्रवीण कुमार, डॉ. बैकुंठ राय, डॉ रश्मि शर्मा के अलावा अर्थशास्त्र विभाग के छात्र-छात्राओं तानिया शर्मा, स्वीटी , आशुतोष कुमार, गौरव कुमार, स्नेहा कुमारी, रिषभ राज, सुशांत कुमार, कुश कुमार सिंह, सर्वेश राज, मदन कुमार गौतम समेत 90 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और कोविड – 19 से संबंधित प्रश्न पूछे जिनका शिक्षकों ने उत्तर दिया।