छह घंटे लेट हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन
- डीएम व एसपी ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
चंपारण : मोतिहारी, कोरोनावायरस महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण मुंबई और अन्य राज्यों में फंसे लोगों को अपने प्रदेश लाया जा रहा है। मुंबई सेभी श्रमिकों को लेकर प्रदेश के कई जिलों में जाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन जो मुम्बई के थाने से चल कर मोतिहारी बापूधाम स्टेशन आ रही है। यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से तकरीबन 6 घंटे लेट हो गई है। अब उक्त ट्रेन के रात 11:00 बजे तक पहुंचने का अनुमान है। इससे पूर्व बापूधाम रेलवे स्टेशन पर उक्त ट्रेन के आगमन को लेकर किए गए तैयारियों की समीक्षा करने डीएम कपिल शीर्षत अशोक व एसपी नवीन चंद्र झा पहुंचे। अधिकारी द्वय ने स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।
श्रमिकों को स्टेशन पर पहुंचने के बाद उन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए कई इंतजाम किए गए हैं। स्टेशन पर उनके सामानों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए ट्रॉली की व्यवस्था की गई है । वहीं कई बसे भी उन्हें ले जाने के लिए उपलब्ध कराए गए है । बताया गया है कि मोतिहारी के 117 श्रमिक ट्रेन में सवार हैं। इसके अलावा शिवहर, सीतामढ़ी, बेतिया , गोपालगंज के भी श्रमिक ट्रेन से अपने घर को लौट रहे हैं ।ट्रेन गुरुवार की दोपहर 2:00 बजे मुंबई के ठाणे रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी, जिसे शुक्रवार की शाम 5:00 बजे बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर पहुंचना था।
राजन दत्त द्विवेदी