Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Delhi Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

नीतीश और उनके मजदूरों के साथ केजरीवाल ने किया फ्रॉड! बिहार सरकार गरम

नयी दिल्ली/पटना : इसे धोखा नहीं तो और क्या कहें। माल महाराज का और मिर्जा खेल गए होली। इसी को चरितार्थ करते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने नीतीश कुमार के काम का क्रेडिट लेने की कोशिश की। इस पर बिहार सरकार ने कड़ी नाराजगी जताते हुए विरोध दर्ज कराया है। सारा मामला प्रवासी बिहारियों के रेल किराये से जुड़ा है जिसमें मजदूरों का भाड़ा तो बिहार सरकार उठा रही है लेकिन इसका क्रेडिट लेने के लिए केजरीवाल सरकार के मंत्री ट्वीट कर यह प्रचारित कर रहे हैं कि मजदूरों का रेल भाड़ा वे वहन कर रहे हैं।

मजदूरों का भाड़ा देने का झूठा दावा, बिहार सरकार से वसूली राशि

इस मुद्दे पर दिल्ली सरकार और बिहार सरकार में ठन गई है। रेलवे ने पहले ही कह रखा है कि वे संबंधित राज्य सरकार से मजदूरों का किराया लेगा। इसके तहत बिहार सरकार किराया देने की बात पहले से ही कह रही है। लेकिन जब सारा कुछ तय हो गया और मजदूर दिल्ली से बिहार आ गये तब दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर दिया कि किराया वे दे रहे हैं। इसपर विवाद शुरू हो गया। दिल्ली सरकार के उस पत्र को भी आज बिहार सरकार ने दिखाया जिसे दिल्ली सरकार की तरफ से बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को लिखा गया है। इसमें दिल्ली सरकार ने लिखा है कि दिल्ली से मुज़फ्फरपुर चलने वाली श्रमिक एक्सप्रेस का किराया दिल्ली सरकार देगी और बिहार सरकार टिकट रिम्बर्समेंट का पैसा दिल्ली सरकार को वापस देगी। यानी मजदूरों के भाड़ा का खर्च तो बिहार ही उठा रहा है।

मंत्री संजय झा और नीरज कुमार ने खोली केजरीवाल की पोल

जेडीयू के दिल्ली प्रभारी महासचिव और बिहार सरकार में मंत्री संजय झा ने कहा कि दिल्ली सरकार झूठ बोल रही है। उन्होंने कहा कि—’अरविंद केजरीवाल जी, झूठ के साथ समस्या यही है कि आप भूल जाते हैं कि कब क्या बोल चुके हैं? अब देखिए न आपके मंत्री ट्विटर पर सफेद झूठ बोल रहे हैं कि दिल्ली से मुजफ्फरपुर आनेवाली ट्रेन का किराया आपकी सरकार देगी। फिर चिट्ठी भेजकर हमसे पैसे भी मांगते हैं। संजय झा ने उस पत्र को भी ट्वीट किया है जिसे दिल्ली सरकार की तरफ से बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को लिखा गया है। यह ठगी यानी फ्रॉड नहीं तो क्या है?

केजरीवाल का सरकार से बिहार से पैसे मांगने वाला पत्र जारी

दरअसल, दिल्ली सरकार के नोडल अफसर ने बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को एक पत्र लिखा है जिसमें इस बात का जिक्र है कि दिल्ली से मुज़फ्फरपुर चलने वाली श्रमिक एक्सप्रेस का किराया दिल्ली सरकार देगी और बिहार सरकार टिकट रिम्बर्समेंट का पैसा दिल्ली सरकार को देगी। बिहार एक अन्य मंत्री नीरज कुमार ने भी कहा कि एक तरफ तो वो दावा कर रहे हैं कि बिहारियों का किराया दिल्ली सरकार ने दिया है। औऱ दूसरी तरफ पत्र भी लिख रहे हैं, यह दोमुंहा बात है। जबकि हकीकत यह है कि बिहार सरकार हमारे मजदूरों को किराए के पैसे का भुगतान करने के अलावा क्वराइंटीन खत्म होने के बाद उन्हें अनुदान भी दे रही है। प्रवासी बिहारियों को पीड़ा देने में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके झूठ का समर्थन कर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मजदूरों की पीड़ा का मजाक उड़ा रहे हैं।