गया : पूरा देश जहां कोरोना महामारी से निपटने की जद्दोजहद से झूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ़ इससे बेख़बर नक्सलियों ने गया में सड़क निर्माण में लगे एक कंपनी के पोकलेन को लेवी के लिए फूंक दिया। नक्सलियों ने लेवी नहीं दिए जाने के कारण इस घटना को अंजाम दिया है। घटना स्थल पर नक्सलियों ने एक पर्ची चिपका दी है जिसमें नेवी की बात साफ-साफ लिखा हुआ है।
मामला जिले के शेरघाटी अनुमंडल के मैगरा थाना क्षेत्र का है, थाना अंतर्गत मैगरा से मांडर तक सड़क निर्माण में लगी कंपनी के मशीन को लेवी के लिए नक्सलियों ने फूंक दिया। यह क्षेत्र नक्सलियों का गढ़ माना जाता रहा है।
मैगरा थाना क्षेत्र के चंदरिया गांव के समीप देर रात नक्सलियों ने कल्याणी कंस्ट्रक्सन के एक वाहन (भैवरेटर) को को आग के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि इसकी जिम्मेवारी भारत निर्माण सेना नामक एक नक्सली संगठन ने ली है। घटनास्थल पर एक पर्चा भी छोड़ा हुआ है जिसमें लेवी न देने पर वारदात को अंजाम देने की बात लिखी हुई है ज्ञात हो कि कल्याणी कंस्ट्रक्सन को 6 किलोमीटर तक सड़क निर्माण का जिम्मा दिया गया है।
पंकज कुमार सिन्हा