Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending उत्तर प्रदेश देश-विदेश नालंदा बिहार अपडेट

बिहारी सिपाही तनवीर ने योगी को दी हत्या की धमकी, पोस्ट वायरल, गिरफ्तार

लखनऊ : बिहार पुलिस के एक जवान को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने और गोली मार देने की धमकी देने के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। गाजीपुर जिले के एसपी ने बिहार पुलिस में तैनाज सिपाही तनवीर खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बिहार पुलिस का जवान तनवीर खान रमजान में गाजीपुर में अजान पर यूपी सरकारी द्वारा लगाई गयी पाबंदी से भड़का हुआ था। उसने सोशल मीडिया पर 24 अप्रैल को इसे लेकर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की और उन्हें गोली मारने की बात लिखी।

अजान पर पाबंदी से भड़का हुआ था नालंदा में तैनात तनवीर

सोशल मीडिया पर तनवीर की इस टिप्पणी के बाद मामले में धनंजय और विशाल नाम के दो लोगों ने तनवीर के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई। बताया जाता है कि बिहार पुलिस का जवान तनवीर मूलरूप से गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थानाक्षेत्र के रकसहां गांव का रहने वाला है। फिलहाल वह बिहार में नालंदा जिला दीपनगर थाना क्षेत्र में तैनात है जहां से उसे गिरफ्तार कर गाजीपुर लाया गया और फिर जेल भेज दिया गया।

गाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

विदित हो कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश में धार्मिक कार्यों पर भी बैन लगा हुआ है। इसके खिलाफ तनवीर खान ने 24 अप्रैल को फेसबुक पर भद्दा पोस्ट किया जो 30 अप्रैल को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। हालांकि पोस्ट वायरल होते ही तनवीर खान ने अपना एकाउंट डिएक्टिवेट कर लिया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और लोगों ने स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए गाजीपुर पुलिस ने उक्त कार्रवाई की।