जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 53
बक्सर : कोरोना वायरस प्रभावित बक्सर जिले से अबतक कोरोना कुल 1000 सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था। जिसमें अबतक 892 व्यक्तियों की जाँच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। जिला स्वास्थ के अनुसार जिले में दो और पोजेटिव मरीजो के मिलने से संख्या 53, हो गई है। वही 839 लोगो का रिपोर्ट निगेटिव आया है। जबकि, इलाज के बाद 5 व्यक्ति ठीक होने के बाद घर लौट चुके है। फ़िलहाल जिले में कोरोना से संक्रमित 48, केस सक्रीय है। जिला स्वास्थ विभाग ने शनिवार की शाम न्यूज़ बुलेटिन जरी कर बताया की 75 जाच सैंपल आया है। जिसमे ७३ का रिपोर्ट निगेटिव है। दो पोजेटिव रिपोर्ट वही पुराने गाव से जुदा है, साथ ही कोरोना संक्रमित संदेह के अधर पर ब्रहमपुर और नैनीजोर के व्यक्ति से लिए गये स्वेब सैम्पल का जाच रिपोर्ट निगेटिव मिली है। जाच केंद्र से अभी 108 सैंपल की जांच रिपोर्ट आणि अभी बाकि है।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम में प्रशासन मुस्तैद
बक्सर : जिला प्रसाशन, मेडिकल टीम व पुलिस की सक्रियता से जानलेवा कोरोना वायरस का जिले के अन्य क्षेत्रो में विस्तार है। इस महामारी को एक क्षेत्र, एक गांव तक ही सिमित कर दिया है। जिले मे मिले एक पोजेटिव को छोड़कर सभी कोरोना पोजेटिव केस एक ही गाव से मिले है, वह भी एक ही मुहल्ले के रहने वाले है। प्रसाशन ने उस गाव को पूरी तरह से सील कर घर-घर जाच शुरू कर दी है। जिला प्रसाशन किसी को भी गांव में आने-जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।
वैश्य समाज ने बैठक कर की हत्या की निंदा
बक्सर : जिले के इटारी बाजार में रविवार को वैश्य समाज के बुद्धिजीवियों ने पटना सिटी के युवा व्यवसायी की निर्मम हत्या के विरोध में एक बैठक की, बैठक में मौजूद लोगो ने दो मिनट का मौन रखकर मृत युवा व्यवसायी को श्रधाजली दी। तथा सरकार से हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की, वैश्य समाज के प्रमंडल अध्यक्ष सुभाष साह के अध्यक्षता की।
ज्ञात हो की बीते 20 अप्रैल को पटना सिटी में युवा व्यवसायी सन्नी कुमार गुप्ता की दिन दहाड़े अपराधियों ने गोलीमार हत्या कर दी थी। वैश्य समाज प्रमंडल अध्यक्ष ने कहा कि जबतक सन्नी के हत्यारों की गिरफ्तारी नही हो जाती तबतक वैश्य समाज चुप नहीं बैठेगा। वैश्य समाज इस निर्मम हत्या के विरोध में चरणवद्ध तरीके से आन्दोलन करेंगा।
हत्या के दो सप्ताह बाद भी सन्नी के हत्यारों की गिरफ्तारी नही होना, यह पुलिस प्रसाशन की लापरवाही की ओर इंगित करता है, वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष रवि रंजन गुप्ता के निर्देश पर पुरे प्रदेश में आन्दोलन चलाया जायेगा, बैठक के बाद व्य्व्सयियो ने हाथ में कला झंडा लेकर विरोध भी जताया, बैठक में चन्दन गुप्ता, दिनेश कुमार गुप्ता, सिमरी, अभिषेक गुप्ता ब्रहमपुर, बीरबहादुर साह डुमराव,भारत साह चौगाई,सुबाश साह चौसा, राजू साह राजपुर, मनीष साह एवं प्रिंस गुप्ता नवानगर, डाक्टर राम बदन गुप्ता, मिथिलेश गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, लालू साह, संतोष कुमार साह, सहित वैश्य समाज से अन्य लोग मौजूद रहे।
गोलीबारी के मामले में चार बक्सर निवासी जमशेदपुर में गिरफ्तार
बक्सर : शहर के चर्चित शख्स राकेश कुमार राय उर्फ़ कल्लू राय, और पंकज दुबे को झारखण्ड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि जमशेदपुर में अखिलेश सिंह, कन्हैया सिंह, सोमनाथ सिंह के बीच पैसो की लेनदेन को ले राकेश उर्फ़ कल्लू राय के साथ नितिबाग कालोनी में बीते दिन गोलीबारी की घटना हुयी थी।
झारखण्ड पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए राकेश राय, पंकज दुबे, अनुराग कुमार, गौतम, तथा अजय राय उर्फ़ अप्पू राय, सहित एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया है। चारो बक्सर के रहने वाले है। गोलीबारी की घटना में कुल सात लोगो की घायल होने की सुचना बताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी कल्लू राय जमशेदपुर में ही एक फ्लेट में रहता था। उसी फ्लेट से अपना कार्यालय संचालन करता था। पुलिस ने वहा छापेमारी कर कुछ अवैध कागजात व कम्प्यूटर बरामद की है।
पुलिस ने छापेमारी कर शराब की भट्ठियों को किया ध्वस्त
बक्सर : नैनीजोर थानाक्षेत्र के ढाबी टोला में पुलिस ने अवैध शराब उत्पादन के विरुद्ध बड़ी करवाई की है। पुलिस को आते देख शराब कारोबारी मौके से भागने में सफल हो गये। पुलिस ने शराब उत्पादन केंद्र को ध्वस्त कर दी तथा अर्ध निर्मित कच्ची शराब को जमीं पर बहा दिया, शराब बनाने वाले उपकरण, ड्रम, पाइप, दो गैस सिलिंडर, बैटरी, आदि सहित एक बाइक जप्त कर थाने ले आयी।
पुलिस इस मामले में चार व्यक्तियों पर मद्य निषेध के विभिन्न धाराओ के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। बतादे कि लॉकडाउन में इन दिनों देसी शराब का उत्पादन और बिक्री का काम जोर शोर से चल रहा है। पुलिस अवैध शराब के विरुद्ध करवाई भी कर रही है बावजूद शराब तस्कर नही मान रहे है। इस सम्बन्ध में नैनीजोर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि अवैध शराब उत्पादन की गुप्त सूचना मिली थी जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ढाबी टोला में छापेमारी की। पुलिस ने मौके से करीब 70 लीटर तैयार देशी शराब, दो गैस सिलिंडर, दो ड्रम, एक बाइक जब्त की है। इस मामले में राजू सहनी, शशि कुमार सहनी, रामलग्न सहनी, रामनारायण सहनी, पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है, पुलिस इन आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गयी है।
शेषनाथ पांडेय