Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
दरभंगा बिहार अपडेट

3 मई : दरभंगा की मुख्य ख़बरें

छात्र महासंघ ने कोरोना से बचाव के लिए मास्क का किया वितरण

दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय छात्र संघ महासचिव प्रीती कुमारी द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क का वितरण रहा है। इस संदर्भ में छात्र संघ महासचिव प्रीती कुमारी ने कहा कि कोविड 19 के मद्देनजर व्यापक पैमाने पर हमारे द्वारा मास्क का निर्माण व जरूरतमंद तक वितरण का कार्य किया जा रहा है। हमारा लक्ष्य है अधिक से अधिक मास्क निर्माण कर जरूरतमंद व्यक्तियों तक वितरण करें। इस कार्य मे हम लगे हुए है, साथ ही इस वैश्विक महामारी के दौरान सेवा कार्य ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर्गत चारो जिले में व्यापक रूप से चलाया जा रहा है।

मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय हर जगह छात्र संघ के पदाधिकारी अपने स्तर से सेवा कार्य मे डटे हुए है, इस वैश्विक महामारी से बचने का मूलमंत्र है हम अपने घरों में रहें ,तभी हम सुरक्षित रह सकते है पिछले कुछ दिनों से हम देख रहें हैं किस प्रकार लगातार कोरोना के मामले बिहार के साथ हमारे जिलों में अप्रत्याशित रूप से बढ़ रहे हैं, स्थिति के नाजुकता को देखते हुए हमें शपथ लेने की आवश्यकता है कि कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे संक्रमण का फैलाव बढ़े, हमे अपने जिला प्रशासन व सरकार के सुझाव के अनुरूप कार्य करना होगा तभी इस प्रलय से मुक्ति मिलेगी। छात्र संघ के माध्यम से हम मीडिया बंधु, डॉक्टर, नर्स, सफाईकर्मी,पुलिसकर्मि व जिला प्रशासन के साथ उन सभी कोरोना के योध्याओं को वंदन करते हैं जो इस वैश्विक त्रासदी के दौरान भी डटकर हमारे सेवा में लगे हुए है।

मुरारी ठाकुर