दबंग ने केस से नाम हटवाने को ले मृतक के परिजन को धमकाया
मधुबनी : हत्या आरोपी ने मृतक के घर जा उसके परिजनों से बदसलूकी कर केस से नाम हटवाने को ले उन्हें धमकाया। दबंग ने मृतक के परिजनों को 40 हज़ार रुपए ले मामले को शांत करने की भी धमकी दी।
जिले के जयनगर आनंद मुहल्ला वार्ड नंबर-10 के मृतक-राजेश राम (25 वर्ष) के पिता दिनेश राम व मां अनिता देवी ने जयनगर पुलिस को इस संबंध में शिकायत शिकायत किया कि आरोपी विक्रम सिंह उनके आवास पर पहुंच केस से नाम हटवाने के लिए उनपर दबाव डाल रहा है। दबंग ने उन्हें 40 हजार रुपया ले मामले को दबाने की भी धमकी दी।
जब मृतक के परिजनों ने इसका विरोध किया तब दबंग ने उनके साथ बदसलूकी की और मारा पीटा भी। जब इसकी भनक अन्य ग्रामीणों को लगी तब वे दौड़े लोगों को देख दबंग अपनी बाइक वहीं छोड़ मौके से भाग निकला। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
विदित हो कि पुलिस ने मृतक की मां अनिता देवी के फर्द बयान पर 6 लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की थी। इस बाबत अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि छानबीन जारी है और किसी भी सूरत में अपराधी बक्शे नही जाएंगे।
लौट रहे प्रवासी लोगों के लिए की जा रही क्वारेटाइन केंद्र की व्यवस्था
मधुबनी : विस्फी में कोरोना काल में महानगर, जयपुर से लौटने वाले लोगों के लिए प्रखंड मुख्यालय में प्रखण्ड पदाधिकारियो के द्वारा पॉच क्वारेटाइन केंद्र का निर्माण किया गया है। जिसमें बीआरसी भवन, राजकीय मध्य विद्यालय बिस्फी, बसवरिया विद्यालय में बनाई गई हैं। इसकी तैयारी को लेकर वरीय समाहर्ता किशोर कुमार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली, सीओ प्रभात कुमार ने स्थल निरीक्षण कर अधिनस्थ कर्मचारियों को कई दिशा निर्देश जारी किये। राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी सेंटर पर खाने-पीने बिजली शौचालय साफ-सफाई, सैनिटाइज़र, मनोरंजन के साघन सहीत कई इंतजाम किया जाना हैं।
प्रखण्ड में चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था को लेकर प्रशासन के द्वारा आवासन कोषांग सहीत सात कोषांग का गठन भी किया गया है। जहां शहर से आने वाले लोगों को सुरक्षा के साथ सुविधा भी प्रदान किये जाना हैं। वहीं नोडल पदाधिकारी एवं पुलिस बल की भी तैनाती की जा रही है। क्वारेटाइन सेंटर पर हेल्थ चेकअप के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य की टीम बनाए गए हैं। सभी कोषांग का गठन कर पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को नियुक्ति कर दिया गया है। प्रखंड मुख्यालय में कार्यरत सभी पदाधिकारियों कर्मचारियों को मुख्यालय में बने रहने का आदेश दी गई है।
जानकारी देते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अहमद अबदाली ने बताया कि बीआरसी भवन इस्थित पंचायत सरकार भवन को भी क्वारेटाइन केंद्र बनाये जाने को लेकर स्थानीय क्षेत्र कर अभियंत्रण को कई दिनों से भवन सुपुरत करने को लेकर कहा जा रहा हैं, परन्तु उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दी जा रही हैं। जिससे शहर से आने वालो को असुविधा न हो पाएं, तथा प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में एक-एक आइसोलेशन केंद्र बनाया गया है। जहां अभी तक 26 लोगो को क्वारेटाइन किया गया है।
इस मौके पर मौजूद बिस्फी थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान, पतौना थाना प्रभारी विजय पासवान, औसी थाना प्रभारी कुणाल कुमार, पीओ श्याम कुमार, आवास पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।
गरीबो के बीच प्रखंड प्रमुख ने किया सूखा राशन का वितरण
मधुबनी : कोरोना महामारी में परेशानियों से जूझ रहे गरीब व असहायों की मदद में लगातार बढ़ चढ़ कर प्रखंड प्रमुख हिस्सा ले रही है। विस्फी प्रखंड प्रमुख शीला देवी बाढ़ आपदा काल के समय भी अपनी हौसला और कदम को पीछे नही छोड़ीती और लगातार लोगों को मदद करती रही हैं तथा अपनी एक माह की बेतन भी बाढ़ कोष में दी थी। अब उससे भी बड़ा संकट कोरोना वायरस लॉक डाउन के समय भी क्षेत्र में गरीब लोग टकटकी लगाए हैं।
प्रमुख शीला देवी रविवार को भी अपने आवास पर निजी कोष से लॉक डाउन से प्रभावित गरीब, असहाय, विधवा, दिव्यांग जैसे 50 परिवारो को लगभग एक सप्ताह का राशन चावल, दाल, आलू, नमक, साबुन, सलाई का वितरण की। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य मो० मंगल मुस्तुफा, प्रोफेसर नारेन्द यादव, राजा कुमार, माकपा के जिला सचिव मंडल सदस्य मनोज कुमार यादव एवं अन्य कई सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।
एसडीएम की अपील पर लोगों को बताया सोशल डिस्टेंसिंग का फ़ायदा
मधुबनी : कोरोना वायरस को लेकेर मधुबनी जिले के जयनगर और इसके आसपास के जगहों पर सब्जी मंडी, मछली दुकानों एवं हाटों पर सोशल डिस्टनसिंग मेंटेन नही हो पा रहा है। पिछले कई दिनों में कई बार समाचार के माध्यम से प्रकाशित ओर दिखाया जा रहा था कि लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टनसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां।
इसको संज्ञान में लेते हुए जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी ने जयनगर के व्यापारिक संस्थानों के साथ बैठक कर उनसे इसमे सहयोग की अपील की। इस बाबत आज व्यापारिक संस्थान कैट के पदाधिकारियों एवं जयनगर थाना के अपर थानाध्यक्ष सत्यनारायण सारंग के साथ सुबह जयनगर के सब्जी मंडी में जाके लोगों को सोशल डिस्टनसिंग का पालन करने को कहा और दुकानदारों से भी कहा गया कि सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए व्यापार करें और ग्राहकों को भी सोशल डिस्टनसिंग के लिए कहें।
इस मौके पर जानकारी देते हुए व्यापारिक संस्थान कैट के महासचिव रंजीत गुप्ता ने बताया कि एसडीएम की बैठक ने कल हमलोगों से सहयोग की बात कही थी, उसी बाबत आज हमलोग सब्जी बाजार और स्थानीय चौक-चौराहे ओर लोगों को सोशल डिस्टनसिंग के प्रति जागरूक कर कोरोना से बचने को कहा गया।
लॉकडाउन : चोरों का तांडव जारी , लाखों की संपत्ति उड़ाई
मधुबनी : लॉकडाउन के बीच चोरों का आतंक जारी है। झंझारपुर व बेनीपट्टी में चोरों ने क्रमश: तीन व एक घरों को निशाना बनाकर लाखों की संपत्ति चोरी कर ली। झंझारपुर में बीते 30 अप्रैल की रात भैरवस्थान थाना के भराम गांव में तीन घरों में चोरी की घटना हुई। इस चोरी की घटना में करीब तीन लाख की परिसंपत्ति की चोरी हुई। इसमें 55 हजार नकद बताया जाता है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस संबंध में पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। बताया जाता है कि चोरों ने डॉ० विकास झा के घर का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया। कई अलमीरे का ताला तोड़कर उसमे रखे तीस हजार नकद एवं डेढ़ लाख के विभिन्न स्वर्णाभूषण की चोरी की। उनके घर के बगल स्थित शंभू झा के घर का भी ताला तोड़कर आलमीरा से 25 हजार नकद एवं एक लाख के स्वर्णाभूषण की चोरी कर ली गई। दोनों ही घरों में कई हजार के नए पुराने कपड़ों की चोरी चोर के द्वारा की गई। मकान मालिक अरविन्द झा के घर में दो रूम का ताला तोड़ चोर ने यहां भी चोरी का प्रयास किया। लेकिन,यहां कुछ खास हाथ नहीं लगा। बंद पड़े घरों को बनाया निशाना बेनीपट्टी।
बाजार के कटैया रोड स्थित हाई स्कूल के निकट दिनेश साह के दो दिनों से बंद पड़े घरों में चोरों ने दो कमरे का ताला व गेट तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात व अन्य समान चुरा ले गए। गृहस्वामी ने बताया कि 30 अप्रैल को घर बंदकर अपने गांव चला गया था। घर में ताला लगा हुआ था। एक मई को जब गांव से घर बेनीपट्टी पहुंचा तो देखा कि घर कि दो कमरे व गेट का ताला टूटा हुआ है। घर में समान बिखरा पड़ा हुआ है। चोरों ने घर से लेपटॉप व टीवी एवं अलमीरा तोड़कर नकद व सोना चांदी की जेवरात चुराकर ले गया है।
दूसरे राज्यों से लौटने वाले मजदूरों को ले प्रशासन अलर्ट
मधुबनी : बेनीपट्टी में दूसरे प्रदेशों से हजारों लोग आनेवाले है। इस बात को गंभीरता से लेते हुए मधुबनी के बेनीपट्टी अनुमंडल प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ चूकी है। एसडीएम मुकेश रंजन, डीएसपी अरूण कुमार सिंह और बीडीओ मनोज कुमार ने दल बल के साथ कटैया रोड में स्थित डा. नीलांबर चौधरी महाविद्यालय और मध्य विद्यालय क्वारंटाईन केंद्र का जायजा लिया।
पदाधिकारीयों ने केंद्रों पर बेडो की संख्या, शौचालय, पेयजल, भोजन, स्केनिंग, बिजली सहित अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। एसडीएम श्री रंजन ने बताया कि महाराष्ट्र, दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों से हजारों मजदूर और यहां के निवासी आने वाले है। कोरोना महामारी को फैलने से रोकने को लेकर सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में एक एक व्यक्ति को क्वारंटाईन केंद्र पर रखा जाएगा। दोनों पदाधिकारियों ने मध्य विद्यालय क्वारंटाईन केंद्र पर रह रहे 4 लोगों के बीच कीट का भी वितरण किया।
प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए तीन बस दानापुर के लिए हुए रवाना
मधुबनी : अन्य राज्यों में फंसे राज्य के प्रवासी मजदूर, श्रद्धालु एवं छात्रों को अपने गृह राज्य में भेजने के बाद से राज सरकार हरकत में आई है। ट्रेन से विभिन्न राज्यों से आने वाले लोगों के लिए परिवहन विभाग अपने जिलों में लाने के लिए उन प्रवासी मजदूरों छात्रों के लिए बस भेजने का इंतजाम कर रही है। इसी क्रम में शनिवार को मधुबनी परिवहन कार्यालय से तीन निजी बसों को दानापुर रेलवे स्टेशन भेजा गया है।
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बाहर के राज्यों से जिला के लोगों का ट्रेन से आने की सूचना प्राप्ति हुई है। परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि विभाग के निर्देश पर शनिवार को सुबह 3 बस पटना भेजी गई है, एवं 10 बस को स्टैंड बाय में रखा गया है। जब भी पटना से मधुबनी बस भेजने का आदेश आएगा तत्काल मधुबनी से इन बसों को मधुबनी जिला के मजदूरों छात्रों को जो अन्य प्रदेश में रहते हैं, और वह लॉक डॉन के कारण वहां फंसे हुए थे, जिन्हें अब स्पेशल ट्रेन के माध्यम से अपने राज्य में लाया जा रहा है। उन्हें लाने के लिए पटना रवाना किया जाएगा।
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में जिला प्रशासन मुस्तैद
मधुबनी : जयनगर अनुमंडलान्तर्गत कोरोना के 3 पॉजिटिव मरीज मिलने के उपरांत उनके गाँव के तीन किलोमीटर की परिधि को कंटेन्मेंट एरिया (ग्राम बरही एवं फुलकाहा ) के रूप में घोषित कर दिया गया है, तथा ग्राम बरही कंटेन्मेंट एरिया के लिए श्री अवधेश कुमार आंनद, अनुमंडलीय लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी जयनगर तथा ग्राम फुलकाहा के लिए श्री शंकर शरण ओमी, अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर को इंसिडेंट पदाधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।
अनुमण्डल पदाधिकारी जयनगर श्री शंकर शरण ओमी के द्वारा जयनगर के दोनों कंटेन्मेंट जोन क्रमशः फुलकाहा एवं बरही का निरीक्षण किया गया।
तालाब में डूबने से तीन की मौत
मधुबनी : बाबूबरही में स्नान के दौरान तीन किशोरियों की डूबने से मौत हो गई है। ग्रामीणों ने दो अन्य को डूबने से बचा लिया है। घटना रविवार की सुबह की है। बताया जा रहा कि रविवार को पर्व को लेकर महिलाएं व बच्चे गांव के मझली पोखर में स्नान कर रहे थे। अचानक गहरे पानी में जाने से चार किशोरी व एक किशोर डूबने लगे। डूब रहीं किशोरियों में से सुभद्रा कुमारी (14) ने शोर मचाना शुरू किया। यह सुनकर गांव से दर्जनों लोगों ने तालाब में छलांग लगा दी। पांचों को बाहर निकाला गया। सुभद्रा की हालत सही होने पर उसे छोड़कर अन्य चारों को पीएचसी लाया गया। यहां आने से पहले ममता कुमारी (12) व सुधा कुमारी (10) ने दम तोड़ दिया। वहीं प्रीति कुमारी (10) की पीएचसी में मौत हो गई। एक अन्य किशोर हरि शंकर को बचा लिया गया। सभी बाबूबरही गोट गांव के ही हैं। इस घटना से गांव में मातम का गया है।
जन सहयोग से सैकड़ों जरूरतमंदों को कराया भोजन
मधुबनी : कोरोना महामारी में जयनगर प्रखंड के बस्ती पंचायत व नगर पंचायत सीमा पर स्थानीय लोगों के जन सहयोग से घर से दूर, वाहन चालक, निसहाय एवं जरूरतमंदों के बीच आज शुक्रवार 36वा दिन भी भोजन का वितरण किया गया सोनू कुमार ,रोशन चौधरी ,राहुल कुमार माझी, रोशन गामी, सुधीर झा ,सुभाष कुमार, पवन सिंह, भागीरथ झा, मुरली झा, श्याम सुंदर पासवान, एवं अशोक पासवान, के द्वारा प्रतिदिन इस महामारी में जयनगर शहरी क्षेत्रों के अलग अलग जगहों पर भोजन का वितरण किया जाता है।
सोनू कुमार ने बताया कि बस्ती पंचायत के वार्ड नंबर 15 वासुदेव गामी के निवास स्थान पर खाना बनाने वाले कारीगर के माध्यम से स्वच्छता का ख्याल और साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन घर में जैसा खाना बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि किचन स्थल पर सदस्यों के सहयोग से दर्जनों नि सहायो व जरूरतमंदों को भोजन कराने के साथ लॉक डाउन मैं घर दूर रहने वाले वैसे वाहन चालकों दैनिक मजदूरों रेन बसेरा में रहने वाले गरीब बेरोजगारों एवं सड़क किनारे मजबूर लोगों को खाना खिलाया जाता है। शहरी क्षेत्र के पेट्रोल पंप से जीवनदीप अस्पताल एवं बाजार समिति के बीच पड़ने वाले सभी जगहों पर लॉक डाउन के दौरान फसे चालकों नि सहायो एवं जरूरतमंदों के बीच बाइक से पहुँचा रहे है भोजन।
सुमित राउत