Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बिहारी समाज स्वास्थ्य

कोरोना से इलाज में लगे डॉक्टरों के लिए भेजी गयी 77 हजार पीपीई किट : स्वास्थ्य विभाग

पटना : वैश्विक महामारी बन चुका कोरोना से भारत में अबतक 39,980 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 1301 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 10,632 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। इस संकट से निपटने के लिए देशव्यापी लॉक डाउन जारी है। लेकिन, कहीं-कहीं एक लोग की लापरवाही के कारण पूरे समाज को कष्ट झेलना पड़ रहा है।इस बीच बिहार में कोरोना का कहर बढ़ता ही है। जिसके बाद इस वायरस के इलाज में लगे डॉक्टरों के टीम के लिए 77 हजार पीपीई किट भेजे गए हैं।

अधीक्षक के माध्यम से उपलब्ध कराये गए किट

कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुटी है। अब बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा को लेकर 77 हजार पीपीई किट भेजे गए हैं। राज्य के सभी जिलों में कोरोना वायरस के इलाज में लगे सिविल सर्जन और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अधीक्षक के माध्यम से पीपीई किट उपलब्ध कराये गए हैं।

1 लाख 76 हजार एन 95 मास्क की हुई खरीद

बिहार मेडिकल आधारभूत संरचना विकास निगम (बीएमाइसीएल) ने बताया कि वर्तमान में 33 हजार 340 पीपीई किट बिहार मेडिकल आधारभूत संरचना विकास निगम (बीएमाइसीएल) के पास स्टॉक में उपलब्ध हैं। निगम के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने बताया कि विभाग के द्वारा सभी अस्पतालों में डॉक्टरों और कर्मियों की सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा उपकरण व साधन पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराए गए हैं। वहीं उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने 1 लाख 76 हजार एन 95 मास्क की खरीद की है। इसमें 1 लाख 45 हजार मास्क सरकारी अस्पतालों को उपलब्ध कराए गए हैं।