आज बेंगलुरु और कोटा से बिहार के लिए चलेंगी 4 ट्रेनें, बरौनी-गया और दानापुर में ठहराव
पटना : लॉकडाउन में दूसरे प्रदेशों में फंसे बिहारियों के लिए आज रविवार को रेलवे ने 4 स्पेशल ट्रेनें खोलने का फैसला किया है। ये ट्रेनें आज रात बेंगलुरू और कोटा से बिहार के लिए चलेंगी। इनमें बेगलुरू से 2 ट्रेनें दानापुर के लिए खुलेंगी जो 5 मई को बिहार पहुंचेंगी। इसके अलावा दो अन्य ट्रेनें कोटा से चलेंगी जो 4 मई यानी कल बरौनी और गया जंक्शन पहुंचेंगी।
राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि विभिन्न राज्यों से ट्रेनें लगातार चलेंगी। आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात सरकार से बात हुई है। शीघ्र ही यहां से बिहार के लिए ट्रेनें खुलेंगी। इसका समय अभी निर्धारित नहीं हुआ है।
बिहार पहुंचने पर स्टेशन से ही प्रवासियों को जिला और फिर प्रखंड में भेजने की भी पूरी व्यवस्था सरकार ने कर ली है। बाहर से आने वाले लोगों को 21 दिनों तक क्वारंटाइन सेंटर पर ही रखा जाएगा। इसके बाद ही उन्हें घर जाने की अनुमति दी जाएगी।