2 मई : वैशाली की मुख्य ख़बरें

0
vaishali news

कालाबाज़ारी के आरोप में डीलर पर प्राथमिकी दर्ज़, 74 बोरा अनाज बरामद

डीलर पर की गई कार्रवाई के संबंध में और अनाज की जब्ती के संबंध में जानकारी देते अधिकारी

वैशाली : भागवानपुर, गोरौल प्रखंड अंतर्गत रसूलपुर तुर्की पंचायत में डीलर राम स्वार्थ सिंह पर ग्रामीणों ने कालाबाज़ारी का आरोप लगते हुए मुख्य मंत्री को एक पत्र लिखा था जिस पर कार्रवाई करते हुए आज डीलर के गोदाम से 74 बोरी अनाज जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उपभोक्ताओ का आरोप है कि मार्च एवं अप्रैल का खाद्यान कलवाज़ारी कर बेच दिया गया है इस पर छोटे रंजन सहित सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा एक आवेदन जिलाधिकारी को दिया गया था। आवेदन की एक प्रति उपमुख्यमंत्री को भी भेजी गई थी। उपमुख्यमंत्री के वाट्स एप पर आवेदन मिलते ही त्वरित करवाई करते हुए आवेदक को बताया गया था कि 24 घंटे के अंदर करवाई होगी। उसी आलोक में जिलाधिकारी वैशाली ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मजिस्टेट बंदना सिंह को बहाल कर करवाई का निर्देश दिया गया।

swatva

जिसके आलोक में गोरौल वीडियो सह आपूर्ति पदाधिकारी प्रेमराज ने भागवानपुर पुलिस बल के साथ रसलपुर तुर्की स्थित गोदाम में छापामारी कर 74 बोरा से अधिक चावल एवम गेंहू बरामद कर भगवनपुर थाने लायी गयी। इस संबंध में बीडियो के बयान पर डीलर के विरुद्ध भागवानपुर थाने में एक प्रथमिकी दर्ज की गई है।

दिलीप कुमार सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here