Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

पालघर में साधुओं की लिंचिंग का आरोपी कोरोना पॉजिटिव, कई जवान क्वारंटाइन

नयी दिल्ली : महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं की लिंचिंग के एक हत्यारोपी के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद हड़कंप मच गया है। मामले में गिरफ्तार 115 आरोपियों में से एक जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उपयुक्त आरोपी वाड़ा पुलिस थाने में कस्टडी में था। इसके संपर्क में अब तक 43 लोग आए हैं, जिन्हें क्वारंटाइन कर जांच हो रही है। इनमें 23 पुलिस के जवान हैं और 20 अन्य आरोपी शामिल हैं।

16 अप्रैल को दो साधुओं और उनके ड्राइवर की हत्या के बाद इस आरोपी को 20 अन्य के साथ गिरफ्तार कर वाडा पुलिस लॉकअप में रखा गया था। उसे कोर्ट में पेशी के बाद 14 मई तक के लिए पुलिस कस्टडी में लिया गया था। आज शनिवार की सुबह उसका स्वाब कोरोना जांच के लिए लिया गया जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव निकला। उच्च अधिकारियों से अनुमति लेने के बाद आरोपी मरीज को मुंबई के जेजे अस्पताल के जेल वार्ड में स्थानांतरित किया जा रहा है।